InstagramTech News

How To Turn Off Active Status On Instagram 2023 | Instagram Show Activity Status Option Not Showing | Instagram Activity Status Off Kaise Kare?

Instagram Activity Status Off Kaise Kare - इसके लिए instagram खोलें. 3 लाइन पर टैप करके Settings and Privacy में जाकर ऑनलाइन हाईड कर सकते हो.

Instagram Activity Status Off Kaise Kare: इंस्टाग्राम गतिविधि स्थिति यानी इंस्टाग्राम में Online Status को बंद करने के लिए आपको अपने instagram में आ जाना है, और उसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके 3 लाइन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Settings and Privacy में आकर Massages and Story reply पर क्लिक करके Show activity status वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Instagram activity status को ऑफ कर देना है. फिर आपका instagram ऑनलाइन हाईड हो जायेगा.

आज के इस सोशल मीडिया युग में Instagram सबसे ज्यादा पोपुलर हो रहा है, जिसके चलते ऐसे में सभी इंडस्ट्री के लोग आपको यहाँ पर देखने को मिल जायेगें. जोकि इस प्लेटफार्म पर आधी से ज्यादा की जनसँख्या ऑनलाइन रहती है और एंटरटेनमेंट करती रहती है. जिसके चलते ऐसे में सामने वाले को पता लग जा है की हम Instagram पर ऑनलाइन है.

Instagram Activity Status Kaise On Karen
Instagram Activity Status Kaise On Karen

अगर आप भी Instagram Online Hide करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Instagram Online Hide Kaise Kare या फिर Instagram Activity Status On But Not Showing के बारे में जानना चाहते हो, लेकिन कोई भी जानकारी न हो पाने के कारन आप आय दिन गूगल पर Instagram Activity Status Kya Hota Hai और How To Turn Off Active Status On Instagram 2023 या फिर Instagram Active Hide Kaise Kare आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Instagram Active Now Turn Off New Update के साथ ही साथ on के बारे में भी बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Instagram Me Online Hide Kaise Kare.

  1. इंस्टाग्राम में अपना ऑनलाइन स्टेटस हाईड करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें.
  2. फिर प्रोफाइल के ऑप्शन पर टैप करें.
  3. इसके बाद settings and privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. फिर थोड़ा नीचे आकर messages and story replies पर टैप करें.
  5. इसके बाद Activity Status पर क्लिक करें.
  6. फिर यहाँ से आप अपना Instagram का Activity Status को बंद करके अपना इंस्टाग्राम में ऑनलाइन हाईड कर सकते है.

Instagram Activity Status Kya Hota Hai ?

उत्तर – Instagram Activity Status का मतलब की आप जब भी Instagram पर ऑनलाइन हो तो सामने वाले को आपके बारे में पता लग जायेगा की आप Instagram पर on हो, ऐसे में सामने वाले को आपकी प्रोफाइल के सामने green dot देखने को मिलता है. जोकि आपके ऑनलाइन होने का sign होता है. जिसको हम Activity Status के नाम से जानते है.

Instagram Activity Status Off Kaise Kare ?

यदि आप भी Instagram Offline status दिखाना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की Instagram Activity Status Band Kaise Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको Instagram Activity Status Off कैसे करे के बारे में बताया है.

  • सबसे पहले आपको अपने Instagram app में आ जाना है और उसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक करके Settings and Privacy वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको यहाँ पर Massages and Story reply वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Instagram Activity Status On But Not Showing
Instagram Activity Status On But Not Showing
  • अब इसके बाद आपको Show activity status वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको यहाँ पर Instagram activity status इनेबल दिखाई देगा. जिसके उपर क्लिक करके आपको डिसएबल कर देना है. अब आपका Instagram show activity status hide हो जायेगा.
Instagram Activity Status New Update
Instagram Activity Status New Update

Read More: Poto Editing Kya Hota Hai | Photo Editing Kaise Kare in Hindi ?

Read More: What Is Security Code in WhatsApp | Your Security Code Is Changed in WhatsApp Meaning ?

Instagram Active Now Turn On कैसे करे ?

यदि आपका भी Instagram Active Not Show हो रहा है और ऐसे में आप उसको on करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Instagram Activity Status Kaise On Karen तो ऐसे में आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको Instagram Activity Status New Update को on करने तरीका बताया है.

  • आपको अपने Instagram app में आकर प्रोफाइल पर क्लिक कर उसके बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Settings and Privacy पर क्लिक करके Massages and Story reply वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
How To Turn Off Active Status On Instagram 2023
  • इसके बाद आपको Show activity status पर क्लिक करके Instagram activity status पर क्लिक करना है और इनेबल आप्शन को डिसएबल कर देना है. इसके बाद आपका Instagram ऑनलाइन स्टेटस हाईड हो जायेगा.
Instagram Activity Status Off Kaise Kare

निष्कर्ष:

Instagram Activity Status Off Kaise Kare – इंस्टाग्राम ऐक्टिविटी स्टेटस या ऑनलाइन हाईड करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप खोलें. प्रोफाइल के ऑप्शन पर टैप करें. settings and privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर थोड़ा नीचे आकर messages and story replies पर टैप करें. इसके बाद Activity Status पर क्लिक करें. फिर यहाँ से आप अपना Instagram का Activity Status को बंद कर सकते है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Instagram Activity Status Kya Hota Hai या Instagram Activity Status Kaise On Karen के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button