Photo Editing

Poto Editing Kya Hota Hai | Photo Editing Kaise Kare in Hindi ?

Photo Editing Kaise Kare in Hindi - photo edit करने के लिए आपको Youcam Perfect App को open करना है और उसके बाद आप अपनी पसंद के हिसाब से effects, filters, lighting आदि add करके सीधे save कर सकते है.

Photo Editing Kaise Kare in Hindi – photo edit करने के लिए आपको Youcam Perfect App को open करना है और उसके बाद आप अपनी पसंद के हिसाब से effects, filters, lighting आदि add करके सीधे save कर सकते है. ये तो आपको पता ही है की आज के समय लोग real life से ज्यादा online दुनिया में जीना पसंद करते है, और वहां पर ही अपनी daily रूटीन के updates डालते रहे है. जिसके चलते लोग सुन्दर दिखने के लिए तरह तरह से photo edit करते है और अपनी photo को पहले से कही ज्यादा सुन्दर बना देते है. जिससे की सामने वाला भी देखकर उनसे impress हो जाये.

ऐसे में लोग अपनी photo edit karne ke liye तरह तरह के apps का इस्तेमाल करते है, जिससे की उनकी photo और आकर्षक लगे. लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग होते है जिसको नही पता होता है की photo ko kaise sajaye यानि की sabse badhiya photo edit kaise Karen तो ये post खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम आपको photo ko edit kaise kare इसके बारे में बारीकी से समझायेगे.

Poto Editing kya hota hai
Poto Editing kya hota hai

फोटो Editing Kya Hota Hai ?

Poto editing एक ऐसा process है, जिसकी मदद से आप अपनी photo को तरह तरह effects, filters आदि लगा कर अपनी photo को पहले से ज्यादा attractive photo बना सकते है. इस बिच हम अपनी photo को सुन्दर बनाने के लिए कई प्रकार के नए नए तरीके अपनाते है. जिसे हम Poto editing के नाम से जानते है.

Photo Editing Kaise Kare in Hindi ?

यदि आप भी sabse acchi photo edit करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की photo banane ka tarika क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में photo banane wala editor app की मदद से photo edit करना सिखायेगे.

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में You cam Perfect App को इनस्टॉल कर लेना है और उसके बाद आपको उस app को open करना है, जहाँ पर आपको top में एक Skip का button पर click कर देना है .
  • इसके बाद आपके सामने एक और new page open होगा, जहाँ पर आपको left side में एक arrow icon दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक Youcam Perfect App का main dashboard open हो जायेगा, जहाँ पर आपको कई सारे option दिखाई देंगे. अब आपको यहाँ पर Photo Edit वाले option को choose करना है.
Photo Editing kaise kare in Hindi
Photo Editing kaise kare in Hindi
  • इसके बाद आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको ok button पर click कर देना है.
  • अब आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको allow वाले option पर click करना है. इसके बाद आपके सामने एक और popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Agree Button पर click करना है.
photo edit kaise kare
photo edit kaise kare

फोटो सेलेक्ट करें जिसे एडिट करना चाहते हो

  • इसके बाद अब आप gallary में redirect हो जाओगे, जहाँ पर आपको अपनी उस photo को select करना है, जिस photo को आप एडिट करना चाहते हो.
  • photo select करते ही आप editing panel में आ जाओगे, जहाँ पर आपको सबसे पहले photo को crop करने के लिए simple आपको Tools Option पर click करना है. जहाँ पर आपको और कई सारे option देखने को मिलेगें, अब आपको यहाँ पर Crop & Rotate Option पर click करना है और उसके बाद अपने हिसाब से अपनी photo को crop करके bottom में दिखाई दे रहे Tick यानि की सही वाले निशान पर click करना है.
photo edit karne ke liye
photo edit karne ke liye
  • इसके बाद आपको अपनी photo में Glow बढाने के लिए simple HDR पर click करना है और उसके बाद slider को right side करके photo का ग्लो अपने हिसाब से सेट कर लेना है और उसके बाद फिर से सही वाले icon पर click कर देना है.
  • इसके बाद यदि आप चाहते हो की आपकी photo में rounded shape dark glow हो तो इसके लिए आपको Vignette वाले option पर click करना है और अपने हिसाब से Dark Glow को सेट करके सही वाले निशान पर click कर देना है.
photo ko kaise sajaye
photo ko kaise sajaye

फोटो में Duplicate Mirror Effects

  • इसके बाद यदि आप अपनी photo में duplicate mirror Effects डालना चाहते हो तो ऐसे में आपको Tool पर click करके Mirror Option पर click करना है और उसके बाद आप अपने हिसाब से अपनी पसंद के Mirror Effect को add कर सकते है. अब इसके बाद bottom में right side दिखाई दे रहे टिक निशान पर click का देना है.
sabse badhiya photo edit kaise Karen
sabse badhiya photo edit kaise Karen
  • इसके बाद यदि आप अपनी photo में कुछ एलेमेंट्स blur करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Mosaic वाले option पर click करना है और उसके बाद आपको जिस भी एलेमेंट्स को ब्लर करना चाहते हो आपको उसके उपर click करके अपनी ऊँगली के सहारे उस एलेमेंट्स को ब्लर कर सकते हो और उसके बाद फिर से आप Tick वाले निशान पर click करना देना है.
  • यदि इसके अलावा आप अपनी photo के पुरे background को ब्लर करना चाहतें हो तो इसके लिए आपको सीधे right side में दिखाई दे रहे Person Icon पर क्लिक कर देना है और वही यदि आप background को छोड़ कर सिर्फ photo को ही ब्लर करना चाहते हो तो ऐसे में आपको Round Shape Icon पर click करना है और आपकी photo आपके हिसाब से ब्लर हो जाएगी. इसके बाद सही वाले निशान पर click कर देना है.
  • इसके बाद यदि आप अपनी पूरी photo पर effects लगाना चाहते हो तो इसके लिए आपको Bottom Bar में दिखाई दे रहे Effects वाले option पर click करना है.
photo ko edit kaise kare
photo ko edit kaise kare

Phone Me Effects Add Kare

  • जहाँ पर आपके सामने कई सारे effects दिखाई देंगे. अब आप अपनी मनपंसद के हिसाब से कोई भी इफेक्ट्स लगा सलते हो और उसके बाद आपको bottom में right side दिखाई दे रहे सही निशान पर click कर देना है.
  • यदि इसके अलावा अगर आप अपनी photo में कोई animation filters add करना  चाहते हो तो इसके लिए आपको effects के अंदर ही animation वाले option पर click करना है, जहाँ पर आपको कई सारे animation filters देखने को मिलेगे. अब आप जिस भी फिल्टर्स को add करना चाहते है आपको उसके उपर click करके सही वाले निशान पर click कर देना है.
Poto Editing kya hota hai
Poto Editing kya hota hai
  • इसके बाद यदि आप अपनी photo में brightness बढ़ाना चाहते हो तो इसके लिए आपको simple Adjust वाले option पर click करना है और उसके slider को right side swip करके अपनी हिसाब से photo की brightness बढ़ा सकते हो. और फिर से सही वाले निशान पर click कर देना है.
  • इसके अलावा यदि आप अपनी photo में कोई stylish effects जैसे की star, lighting, heart आदि add करना चाहते हो तो इसके लिए आपको simple Magic Brush वाले option पर click करना है और उसके बाद आपको अपनी मनपसंद के हिसाब से stylish effects वाले Magic Brush का इस्तेमाल कर सकते हो और उसके बाद आपको save करने के लिए bottom में दिखाई दे रहे सही वाले निशान पर click करना है.
Photo Editing kaise kare in hindi
Photo Editing kaise kare in hindi

फोटो को Save करने के लिए Save पर Click करना है

  • इसके बाद अब आपको photo को save करने के लिए simple top में दिखाई दे रहे right side में save button पर click करना है और उसके बाद आपकी photo आपके gallary में save हो जाएगी.
photo banane wala editor app
photo banane wala editor app

Read More: How to generate SBI ATM Pin?

Read More: Free Fire OB36 Update Apk Download. कहां मिलेगा?

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को photo edit kaise kare व् photo kaise sajaye jata hai अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button