How toTech News

Gas Subsidy Kaise Check Kare | गैस सब्सिडी कैसे चेक करे ?

Gas Subsidy Kaise Check Kare:- गैस कनेक्शन आज के समय सभी लोगो के घर मौजूद है और धीरे – धीरे उसके दाम भी बढ़ते जा रहे है, जोकि बहुत से लोगो के लिए afford करना मुश्किल होता जा रहा है, जिसके चलते भारत सरकार सभी लोगो को गैस के उपर सब्सिडी प्रदान कर रही है. जिससे की किसी को भी गैस कनेक्शन के लिए दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

अगर आपके पास भी गैस कनेक्शन है तो आपको भी गैस सब्सिडी मिलती ही होगी. लेकिन ऐसे में कई बार हमारे खाते में वो सब्सिडी नहीं आती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आप चेक करना चाहते हो की आपकी गैस सब्सिडी आई है या नहीं.

Gas Subsidy Kaise Check Kare
Gas Subsidy Kaise Check Kare

लेकिन आपको नहीं पता है की कैसे गैस सब्सिडी कैसे चेक करे. तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको डिटेल्स के साथ Gas Subsidy Kaise Check Kare उसके बारे में बताएगें, तो आते है सीधे मुद्दे पर और Gas Subsidy चेक करने का तरीका जानते है.

Gas Subsidy Kaise Check Kare ?

यदि आपको भी अपनी गैस सब्सिडी चेक करनी है, लेकिन आपको नहीं पता है की गैस सब्सिडी कैसे चेक करे तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो करके अपनी गैस सब्सिडी को देख सकते हो.

1. आपको गूगल में आकर MY LPG लिख कर सर्च करके LPG की ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना है.

गैस सब्सिडी कैसे चेक करे
गैस सब्सिडी कैसे चेक करे

2. अब आपको Gas Connection की फोटो दिखाई देगी, आपका जोभी Gas Connection है, आपको उसी गैस सिलेंडर के उपर क्लिक करना है.

Gas Subsidy Kaise Check Kare
Gas Subsidy Kaise Check Kare

3. फिर आपको Give your feedback online के उपर क्लिक करना है.

गैस सब्सिडी कैसे चेक करे
गैस सब्सिडी कैसे चेक करे

4. और LPG आप्शन के उपर क्लिक कर देना है.

गैस सब्सिडी कैसे चेक करे
गैस सब्सिडी कैसे चेक करे

5. उसके बाद आपको Complaint Details के सेक्शन में LPG Subsidy लिख कर Proceed पर क्लिक करना है.

Gas Subsidy Kaise Check Kare
Gas Subsidy Kaise Check Kare

6. अब Subsidy Related (PAHAL) के उपर क्लिक करना है.

7. और फिर Subsidy not reciving के उपर क्लिक कर देना है.

गैस सब्सिडी कैसे चेक करे
गैस सब्सिडी कैसे चेक करे

Verification

8. इसके बाद आपको आपके LPG Connection को वेरीफाई करके के लिए अपना मोबाइल नंबर डालना है, जोकि आपने Gas Connection Apply के समय ऐड किया था. यदि आप चाहो तो सीधे LPG ID भी ऐड कर सकते हो.

9. लेकिन हम मोबाइल नंबर ऐड करेगें और Captacha Code में I’m not robot के उपर क्लिक करेगें.

10. Submit Button के उपर क्लिक करना है.

Gas Subsidy Kaise Check Kare
Gas Subsidy Kaise Check Kare

यह भी पढ़े – Filmy 4Wap Se Movie Kaise Download Kare

यह भी पढ़े – Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare ?

11. अब आपके सामने आपके गैस सब्सिडी से जुड़ी सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी, अगर आपके बैंक खाते में अभी तक गैस सब्सिडी नही आई है, तो उसके सामने आपको कोई भी Date और Bank Account Show नही होगा. जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते हो.

12. आपको उसी को सेलेक्ट करना है और scrawl करके Complaint Details (Upto 500 Caractors) के सेक्शन में अपनी गैस सब्सिडी से जुड़ी शिकायत दर्ज कर देनी है.

13. Submit Button पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार आप अपने गैस सब्सिडी को चेक करके उसकी कंप्लेंट भी कर सकते हो.

Gas Subsidy Kaise Check Kare

F&Q in Hindi

गैस सिलेंडर सब्सिडी कितनी है 2024?

इस साल 2024 में गैस सब्सिडी 300 रूपये है.

मैं अपना गैस सब्सिडी बैंक खाता कैसे चेक कर सकता हूं?

आपको MyLPG.in की ऑफिसियल वेबसाइट में आकर गैस सिलेंडर के उपर क्लिक करके Give your feedback online के उपर क्लिक करना है फिर Complaint Details के सेक्शन में LPG Subsidy लिख कर Proceed पर क्लिक करना है और आपको गैस सब्सिडी की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

गैस सब्सिडी राशि कितनी है?

इस समय प्रति सिलेंडर 300 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है.

गैस पर सब्सिडी कब से शुरू हुई?

2016 से प्रधानमंत्री उज्वाल्ला योजना के चलते गैस सब्सिडी की शुरुआत की गयी थी.

निष्कर्ष – Gas Subsidy Kaise Check Kare

हमे उम्मीद है की आपको गैस सब्सिडी कैसे चेक करे के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button