Feviquick Hath Se Kaise Nikale – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे how to remove fevikwik from hand, क्युकी कई बार ऐसा होता है की जब हमारी कोई plasick चीज़े टूट जाती है तो हम उसे faviquick की मदद से जोड़ लेते है जिसके चलते कई बार चीजों को plastick के साथ जोड़ते समय हमारी ऊँगली व् हाथ भी faviquick की मदद से जुड़ जाते है ! जिससे कि हमे अपने हाथ की उँगलियाँ छुड़ाने में काफी तकलीफ होती है ! ऐसे में यदि कई बार इस समस्या का सामना कई बार आपके साथ हो चूका है या फिर अभी इसी समय किसी चीज़ को चिपकाते हुए आपकी ऊँगलीयां चिपक गयी है !
जिस कारन से आप remove feviquick from hand को जानने के लिए यहां आये है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है ! क्युकी यहां हम कई सारे तरीके के बारे में जानगे ! जिससे की आप आसानी से faviquick से अपना हाथ छुड़ा सकते हो ! इसलिए आप इस पोस्ट के शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझ सके की आप किस तरह remove feviquick from hand.
Table of Contents
How to remove feviquick ?
Feviquick छुडाने के लिए हमने आपको निम्नलिखित कई तरीके बताये है ! जिसकी मदद से आप आसानी से remove feviquick from hand.
how to remove fevikwik from hand ?
यदि आपका हाथ अचानक से किसी चीज़ को चिपकाने से चिपक गया है तो ऐसे में आपको आपको अपने उस हाथ पर थिनर से किसी रुई की मदद से धीरे धीरे रगड़ना है ! ये आपको तब तक रगड़ना होगा जब तक की आपका हाथ faviquick से छुट ना जाये ! क्युकी थिनर में एसीटोन पाया जाता है जो faviquick की पकड़ को नरम बना देता है ! जिस कारन से धीरे धीरे faviquick की पकड़ कमज़ोर हो जाती है और आपका हाथ छुट जाता है !
How to remove feviquick from fingers ?
यदि आपके हाथ की जगह सिर्फ उंगलिया ही चिपकी है तो और आपके पास थिनर नही है ! जिसके चलते आपकी उँगलियाँ चिपककर अच्छे से सुख गयी है ! जिस कारन से आपको बहुत ही confuse हो की ऐसे में अब क्या करे, तो आप इस समय बिना थिनर के भी अपनी उँगलियों से feviquick छुड़ा सकते है ! इसके लिए बस आपको अपनी उँगलियों को गरम पानी में भिगोना होगा और फिर उसके बाद किसी ब्रश से धीरे धीरे रगड़ कर उसमे घषर्ण पैदा करे ! ऐसा आप कई बार करे जब तक की आपकी उँगलियाँ छुट ना जाये !
How to remove fevikwik from skin ?
यदि किसी कारन से आपके मुह या होठों में feviquick लग गया है, तो आप ज्यादा घबराये नही और ना ही ऐसी जगह ऐसीटोन जैसे रसायनिक द्रव्यों का इस्तेमाल करना चाहिये ! बल्कि इसकी जगह आपको naturally तरीके का इस्तेमाल करना चाहिये जिससे की आपके मुह या होठों की कोमल त्वचा को कोई नुक्सान का पहुचे !
इसलिए आपको अपने मुह व् होठों से fevikwik remove करने के लिए सबसे पहले अपने होठों के बिच में गर्म पानी को लगाये !और अंदर से लार का इस्तेमाल करे और फिर उसके बाद आप अपने होठों को धीरे धीरे हिलाने की कोशिश करे ! बार बार इसी प्रक्रिया को दोहराए जब तक की आपके होठो fevikwik से छुट ना जाये !
नमक और सिरके के इस्तेमाल से feviquick kaise chudaye ?
इसके अलावा आप इस दुसरे का उपयोग करके भी अपने body से naturally तरीके से feviquick को हटा सकते है ! जिसके लिए आपको नमक और सिरके का इस्तेमाल करना होगा ! इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको नमक और सिरके को आपस में मिक्स करना होगा, फिर उसके बाद इस मिश्रण को feviquick लगे हुए हिस्से पर धीरे धीरे रगड़े ! यदि हो सके तो आप दांत साफ़ करने वाले ब्रश का इस्तेमाल करे ! जिससे की feviquick बहुत जल्दी छुटने में आसानी होती है !
How to remove feviquick from clothes ?
यदि आपके घर मे किसी चीज़ चिपकाते हुए कपडे पर feviquick गिर गयी है, जिसके चलते feviquick सुख कर hard हो चुकी है और अब आप उस कपडे से feviquick छुड़ाना चाहते है तो ऐसे में आपको surf excel व् किसी अन्य कपडे धोने वाले powder से धोकर feviquick को छुड़ाने की कोशिश करे ! ऐसे में यदि feviquick फिर भी ना छुटे तो आपको tooth brush से surf के साथ धीरे धीरे रगड़े ! ऐसा करके आपके कपडे में लगा हुआ feviquick अपना दम तोड़ देगा और आपके कपडे से छुट जायेगा !
How to remove feviquick from glass ?
कोई काम करते समय अगर अचानक से आपके किसी काँच के दरवाजे पर कही feviquick गिर गया है तो ऐसे में आप उसको बहुत ही आसानी से feviquick हटा सकते है यदि आपको नही पता की feviquick kaise chudaye तो आप हमारे बताये गये तरीके को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़े !
यह पोस्ट भी पढ़े – How to unblock on WhatsApp without WhatsApp group & without Deleting Account
पहला तरीका : काँच से feviquick छुड़ाने के लिए आपको ऐसीटोन का इस्तेमाल करना होगा, इसके लिए सबसे पहले आपको airbird को लेना है और फिर उसके उपर ऐसीटोन को लगा कर उसको धीरे धीरे काँच पर रगड़ना है ! इसके बाद आपको किसी जालीदार कपडे से काँच पर रगड़ना है ! इस प्रक्रिया को बार बार करने से बहुत ही आसानी से feviquick काँच के उपर से छुट जायेगा !
दूसरा तरीका : यदि आप चाहे तो काँच से feviquick छुड़ाने के लिए दुसरे तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते है ! जिसके लिए आपको गर्म पानी की जरुरत होगी ! जिसमे आपको सबसे पहले साबुन या surf मिलाना होगा और फिर उसके बाद आपको काँच पर धीरे धीरे रगड़ना होगा ! जिसके लिए आपको एक tooth brush का सहारा लेना होगा ! यदि आप चाहो तो किसी plastic knife (Birthday Knife) का सहारा ले सकते है ! जिसकी मदद से बहुत ही आसानी से feviquick छुट जाएगी !
Note : यह सभी जानकारी internet से ली गयी है, यह सभी जानकारी कारगर है इसका हम 100% शोध नही कर सकते ! अतः यदि किसी कारन आपकी किसी सवेदनशील त्वचा पर feviquick गिरती है तो आप बिना किसी experts की सलाह के हमारे द्वारा बताये गये तरीके का इस्तेमाल करके feviquick छुड़ाने का प्रयास ना करते है ! यदि आप बिना किस experts की सलाह के हमारे द्वारा बताये गये तरीके का इस्तेमाल करते भी है, जिसके चलते आपको किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो इसके जिम्मेदार हम या हमारी team नही होगी ! इसलिए आपसे निवेदन है की आप हमारे द्वारा बताये गये experiment खुद के उपर करने से पहले किसी experts से सलाह जरुर ले ले !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को how to remove fevikwik from hand व् feviquick hath se kaise nikale के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !