हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे की old coin sell kaise kare, अक्सर बहुत से लोगो को देखा गया है जिनको अजीबो गरीब चीज़े collect करने का शोंक है, ऐसे में उनको कोई भी पुराने ज़माने की चीज़ दिखाई दे तो वो उसको तुरंत collect कर लेते है ! इसके लिए चाहे उनको पैसे भी खर्च करने पड़े तो भी वो पीछे नही हटते है ! जिसके चलते आज के समय लोग पुराने sikke को खरीदने व् collect करने का शोंक रखते है !
ऐसे में यदि आपके पास भी बहुत सारे old coin पड़े हुए है तो आप भी इन purane sikke ko sell kar sakte hain और ढेर सारा पैसा कमा सकते है ! यदि आपको नही पता की purane coin kaha beche, जिसके चलते आप google पर purane sikke kahan bikte hain सर्च करके हमारी पोस्ट पर आये है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है ! क्युकी यहां पर हम आपको सिर्फ sikke ही नही बल्कि पुराने नोट कैसे बेचे उसके बारे में भी बतायेगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की old coin sell kaise kare.
यह पोस्ट भी पढ़े – How To Cancel Meesho Order, How To Order In Meesho
Table of Contents
Old coin sell kaise kare ?
यदि आपको भी purana sikka bechna hai ओर आपके पास बहुत सारे purane note aur sikke पड़े हुए है, परन्तु आपको नही पता है कि how to sell old coins in indiamart तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित steps को follow करते रहे ! जिसकी मदद से आप भी आसानी से अपने पुराने सिक्के ओर नोट बेच कर ढेर सारा पैसा कमा सकते हो !
- सबसे पहले आपको india mart की website को as a seller regester करना होगा, जिसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाना होगा IndiaMart की official website में आ जाना है !
- अब आपको sign in पर click करके अपना mobile number डालना है और उसके बाद sign in button पर click कर देना है !
- Sign in button पर click करते ही आपके mobile number पर एक OTP आएगा जिसको आपने OTP section में add करना है ! OTP add करते ही आप IndiaMart की website में login हो जाओगे !
- अब आपको coin व् नोट को sell करने के लिए उपर Top bar में दिखाई दे रहे Sell option पर click करना होगा !
- Sell पर click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा, जहां पर आपको Free Regestration का एक box दिखाई देगा और उसके ही निचे आपसे आपका mobile number माँगा जायेगा ! जहां पर आपको आपना mobile number डाल कर उसके निचे दिए हुए Start Selling button पर click कर देना है !
- Start Selling button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहां पर आपको आपके mobile पर आये हुए OTP को इस popup screen के OTP section में add करना होगा ! OTP fill करने के बाद आपको उसके निचे दिए हुए Register for Free बटन पर click करना होगा !
- Register for Free button पर click करते ही आपके सामने एक new page दिखाई देगा ! जहां पर आपको अपना नाम, ईमेल आदि डालना होगा और फिर उसके बाद continue button पर click करना होगा !
- Continue button click करने के बाद आपके सामने एक और new पेज दिखाई देगा ! जहां पर आपको अपना address भर कर फिर continue button पर click कर देना है !
- जैसे ही आप continue button पर click करते हो आपके सामने एक और new page खुलता है, जहां पर आपको + वाले icon पर click करके अपने old coin की photo upload कर सकते हो और उसके ही निचे Title में coin का नाम और कितने का coin है ये सब डाल देना है और फिर उसके बाद continue पर click कर देना है !
- Next करते ही आपके सामने एक फिर से page open होगा जहां पर आपको निचे दिए हुए “Skip, I’ll Check Later” पर click कर देना है, जैसे ही आप “Skip, I’ll Check Later” पर click करते हो आपका product IndiaMart की website पर list हो चूका है !
IndiaMART old coin sell करने से पहले Product SEO कैसे करे ?
यदि आप चाहते हो की आपके indamart पर list purane note aur sikke सबकी नजरो में आये, जिससे की लोग इसे खरीद सके तो इसके लिए आपको अपने product को Indamart में list करने के बाद भी कुछ setting करनी होगी यानि की हमें कुछ इसके लिए SEO का काम करना होगा ! जिससे की हमारा product सभी लोगो की नज़र में आ सके ! यदि आपको नही पता की कैसे purana sikka bechna hai और इसके लिए कौन कौन से special tags use करने है और कहां कहां use करने है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिससे की आप भी आसानी से पुराने ज़माने के सिक्के बेच सकते हो !
- सबसे पहले आपको India Mart की Official Website में आ जाना है और उसके बाद आपको right side में profile पर click करना है ! profile पर click करते ही आपके सामने कई सारे और option दिखाई देंगे !
- अब आपको Recent Activily पर click करना है, Recent Activily पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहां पर आपको View Again option पर click करना होगा !
- View Again Option पर click करते ही आपके सामने एक फिर से new screen खुलेगी उसके साथ ही साथ आपको एक popup display screen दिखाई देगी और उसके ही निचे “Skip, I’ll Check Later” का option दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click कर देना है !
- “Skip, I’ll Check Later” पर click करते ही आपके सामने फिर से एक new page खुलेगा जहां पर आपको sidebar में कई सारे option दिखाई देंगे !
- अब आपको यहाँ sidebar में दिखाई दे रहे Products पर click करना होगा, जैसे ही आप product पर click करते हो आपके सामने आपके list किये हुए product आ जायेगे !
- अब आपको सबसे महत्वपूर्ण काम है जिसके बिना आपका product किसी को भी दिखाई नही देगा जिसके चलते आपकी sales भी नही होगी ! इसलिए अब हमारे द्वारा बताये गये points को ध्यान से देखें और समझे !
- सबसे पहले आपको उपर दिखाई दे रहे पेंसिल निशान पर click करके अपने Title को set कर के save button पर click कर दे और उसके साथ ही साथ निचे दिए हुए पेंसिल वाले निशान पर click करके अपना Product Discription Add करके save button पर click करना होगा !
- इतना करने के बाद आपको निचे category वाले के सामने दिखाई दे रहे + वाले निशान पर click करके अपनी category को select जरुर करे और उसके बाद save button पर click जरुर करे !
- बस इतना ही नही इसके बाद आपको अपने product की पूरी Information डालने के लिए फिर से + वाले icon पर click करे !
- + वाले icon पर click करते ही आपके सामने एक popup screen खुलेगी, जहां पर आपको Brand Name, Weight, Purity, Design, Colour, Delivery Timimg और Minimum Quantity आदि के जानकारी भरनी होगी ! सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद आपको निचे दिए हुए save button पर click करके save कर देना है !
- इस प्रकार से आप अपने product का seo कर सकते हो ! यदि आप हमारे द्वारा बताये गये steps के अनुसार अपने product का SEO करते हो तो आपका product भी सबको दिखाई देने लगेगा !
QnA in Hindi
क्या purane note aur sikke दोनों बेचे जा सकते है ?
जी हाँ, बिलकुल आप नोट और सिक्के दोनों ही बेच सकते हो !
purane sikke kharidne wale ka number क्या है ?
purane sikke kharidne wale ka number 9432568982 नम्बर Old Coin Value Website का helpline नम्बर है और 8276965290 भी एक Coin Selling website का helpline नम्बर है ! जहां से आप अपने coin selling से जुडी जानकारी हासिल कर सकते है और अपनी coin को sell भी कर सकते है !
पुराने सिक्के कौन खरीदता है ?
पुराने सिक्के Coin Bazar, IndiaMart, Ebay जैसी website खरीदती है या आप चाहे सीधे इनकी website से customer को भी sell कर सकते हो !
सबसे महंगा सिक्का कौन सा है ?
सबसे महंगा सिक्का Edwar VIII की फोटो वाला सिक्का है, जिसकी कीमत आज के समय लगभग 10 करोड़ रूपये है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को old coin sell kaise kare, purane sikke kaha beche अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरूर बात सकते है ! हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है !
One Comment