How toWhatsApp

WhatsApp 5 New Update, Hidden Features & WhatsApp Settings 2022

आज मैंने आप सभी को WhatsApp 5 New Update के बारे में बताऊँगा और WhatsApp के Hidden Features & WhatsApp Settings 2022 बताऊँगा जो कि एकदम नया हैं और आप सभी कुछ नया ही सीखोगे !

1. WhatsApp Blur Tool Feature

दोस्तों आज से पहले अगर आप इस फ़ीचर को अपने android में use करने के लिए सोचते तो आप नहीं कर पाते क्यूँकि यह feature सिर्फ़ iOS device में ही काम कर था था लेकिन आज आप अपने android phone में भी इस feature का इस्तेमाल कर पाएँगे क्यूँकि WhatsApp Blur Tool Feature का update अब android में भी आ चुका हैं

How to Use WhatsApp Blur Tool Feature in Android

अगर आपके WhatsApp में WhatsApp Blur Tool Feature मिल गया हैं तो आप कैसे पता करेंगे की यह feature आपको मिला हैं या नहीं ओर इस फ़ीचर को इस्तेमाल कैसे करेंगे आयिये सीखते हैं !

जब भी आप किसी को भी अपना pic या photo किसी को भेजोगे या फिर status लगाएँगे तो वहाँ पर जब आप pencil के icon पर क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन में WhatsApp Blur Tool Feature enable हो जाएगा तो आप अपनी उँगली से किसी भी चीज़ को blur कर पाएँगे ! तो ये था दोस्तों WhatsApp 5 New Update में से एक बेहतर Hidden Features अब आगे मैं WhatsApp का new Settings 2022 के बारे में बताऊँगा !

2. how to hide last seen in whatsapp for one person without App

अगर आप सभी चाहते हो अपना Last seen किसी एक बंदे से छुपाना तो आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुँच चुके हैं और अगर आप इस post को पूरा read करते हो तो आप ये चीज़ सीख पाएंगे कि how to hide last seen in whatsapp for one person without App

Step 1. सबसे पहले आपको WhatsApp को open करना हैं

Step 2. अब आप तीन डॉट पर क्लिक कीजिए

Step 3. setting पर क्लिक कीजिए

Step 4. इसके बाद आप account के ऑप्शन में क्लिक कीजिये

Step 5. अब आपको privacy के option पर क्लिक करना हैं

Step 6. इसके बाद आपको last seen का एक option दिखेगा इस पर click कीजिए

Step 7. अब यह पर आपको चार ऑप्शन दिखेगा तो 3rd नम्बर वाले ऑप्शन My Contacts Except पर क्लिक कीजिए

Step 8. अब आप जिससे अपना last seen छुपाना चाहते हैं उसके नाम को खोज लिखिए ओर tick पर click करके सही के निसान पर क्लिक कर दीजिये !

बस इतना करने के बाद आपका जो last seen हैं वो tick किए हुवे contact को नहीं दिखेगा

3. WhatsApp Caption Update

जब भी आप कोई status पोस्ट करोगे या फिर किसी को कोई pic सेंड करोगे तो अब आपको सबसे नीचे एक caption रहेगा कि आप ये जो फ़ोटो, video, भेज रह हो या status में लगा रहे हो वो किसको किसको दिखेगा ओर जाएगा किस contact के पास तो उम्मीद है आप एक ओर WhatsApp का नया update के बारे में सिख चुके होंगे !

इस पोस्ट को भी पढ़े – How to unblock on WhatsApp without WhatsApp group & without Deleting Account

4. how to hide dp in whatsapp for particular person in hindi

अगर आप अपना DP किसी एक बंदे या बंदी के लिए छुपाना चाहते हो और पूरे कॉन्टैक्ट को दिखाना चाहते हो तो आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुँच चुके हैं आज मैं आपको बताऊँगा की कैसे आप सभी अपना DP या profile picture किसी एक contact या किसी specific contact के लिए कैसे छुपाए !

Step 1. सबसे पहले आपको WhatsApp को open करना हैं

Step 2. अब आप तीन डॉट पर क्लिक कीजिए

Step 3. setting पर क्लिक कीजिए

Step 4. इसके बाद आप account के ऑप्शन में क्लिक कीजिये

Step 5. अब आपको privacy के option पर क्लिक करना हैं

Step 6. इसके बाद आपको profile picture का एक option दिखेगा इस पर click कीजिए

Step 7. अब यह पर आपको चार ऑप्शन दिखेगा तो 3rd नम्बर वाले ऑप्शन My Contacts Except पर क्लिक कीजिए

Step 8. अब आप जिससे अपना profile picture छुपाना चाहते हैं उसके नाम को खोज लिखिए ओर tick पर click करके सही के निसान पर क्लिक कर दीजिये !

बस इतना करने के बाद आपका जो last seen हैं वो tick किए हुवे contact को नहीं दिखेगा

5. WhatsApp Reaction Update Feature

यह एक ऐसा फ़ीचर है जिससे आप सभी किसी भी नए मैसेज को react कर पाएँगे यानी कि उस मैसेज का reaction दे पाएँगे ओर यह काम आप मैसेज, फ़ोटो, विडीओ, audio या document किसी भी मैसेज के ऊपर दिए गए इमोजी पर क्लिक करके reaction दे पाओगे !

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको यह पोस्ट WhatsApp 5 New Update, Hidden Features & WhatsApp Settings 2022 काफ़ी पसंद आया होगा ओर आप कुछ नया सीखे होंगे तो आप इस पोस्ट को ज़रूर से share कीजियेगा !

WhatsApp Ka 5 New Update, WhatsApp Hidden Features & New Settings for All WhatsApp Users 2022

Rate this post

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button