Whatsapp Par Kisi Ka Last Seen Nahi Dikha Raha Hai:- व्हात्सप्प का इस्तेमाल आज के समय सभी स्मार्ट फ़ोन यूजर कर रहे है, जोकि हमारे लिए एक दुसरे के साथ connectivity को बेहद ही आसान और सुविधाजनक बना चूका है. जहाँ से आप अपनी फाइल को शेयर करने से लेकर विडियो कॉल तक कर सकते हो और हमारे व्हात्सप्प पर ओन रहने से सामने वाले को हमारा लास्ट सीन भी दिखता रहता है और उसका भी हमे दिखाई देता है.
लेकिन ऐसे में कई बार हमारे व्हात्सप्प में लास्ट सीन दिखना बंद हो जाता है, जिससे हमे दुसरे के ऑनलाइन एक्टिविटी का नहीं पता लग पाता है. अगर आपके व्हात्सप्प में भी यही समस्या आ चुकी है और आपको भी दुसरे का लास्ट सीन नहीं दिखाई दे रहा है और अब आप Whatsapp Last Seen Kaise Dekhe उसके बारे में जानना चाहते हो.
Kisi Ka Last Seen Na Dikhe to Kya Karen
तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको डिटेल्स के साथ व्हात्सप्प पर Kisi Ka Last Seen Na Dikhe to Kya Kare उसके बारे में बताएगें. जिससे की आप अपने व्हात्सप्प में लास्ट सीन न दिखाई देने की समस्या को जड़ से खत्म कर सकोगे, तो आते है सीधे मुद्दे पर और व्हाट्सप्प पर किसी का लास्ट सीन नहीं दिखा रहा है उसके बारे में जानते है.
Whatsapp Par Kisi Ka Last Seen Nahi Dikha Raha Hai ?
यदि आपको भी Whatsapp Pe Last Seen Nahi Dikha Raha Hai और अब आप Kisi Ka Last Seen Na Dikhe to Kya Kare उसके बारे में जानना चाहते हो, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़कर फॉलो करे. जहाँ पर हमने लास्ट सीन हाईड की सेटिंग के बारे में Step by Step बताया है.
1. आपको अपने व्हात्सप्प में आ जाना है और 3 डॉट पर क्लिक करना है.
2. फिर Settings आप्शन पर क्लिक करना है.
3. इसके बाद Privacy पर क्लिक करे.
यह भी पढ़े – Whatsapp Block Number Ka MSG Kaise Dekhe?
यह भी पढ़े – iPhone 80 Se Jyada Charge Nahi Ho Raha Hai | IPhone Charging Problem ?
4. अब आपको Last Seen and Online के उपर क्लिक करना है.
5. और आपको Who can see my last seen के सेक्शन में Everyone पर क्लिक कर देना है.
नोट: ध्यान रहे, आपको व्हात्सप्प पर किसी का लास्ट सीन इसलिए नहीं दिखाई देता है, क्युकी आपने अपने Last Seen को हाईड कर रखा है. इस situation में आपका लास्ट सीन तो हाईड हो जायेगा, जिसको और कोई भी व्हात्सप्प यूजर नही देख सकेगा, लेकिन उसके साथ ही साथ आपको भी दुसरे का व्हात्सप्प लास्ट सीन दिखना बंद हो जायेगा और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको Last Seen and Online सेक्शन में Nobody से हटा कर Everyone आप्शन को सेलेक्ट करना है.
यदि किसी और ने Last Seen Hide कर रखा है और आपको उसका लास्ट सीन देखना है तो आप इसके लिए GB Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हो. जहाँ पर आपको सामने वाले का लास्ट सीन हाईड होने पर भी उसका Last Seen दिख जायेगा, जोकि ऑफिसियल व्हात्सप्प में नही दिखाई देगा. जब तक सामने वाला अपने लास्ट सीन की प्राइवेसी को नहीं हटाता.
निष्कर्ष – Whatsapp Par Kisi Ka Last Seen Nahi Dikha Raha Hai
हमे उम्मीद है की आपको व्हाट्सप्प पर किसी का लास्ट सीन नहीं दिखा रहा है या फिर Whatsapp Last Seen Kaise Dekhe से जुड़ी जानकारी काफी पसंद आई होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
2 Comments