iPhone 80 Se Jyada Charge Nahi Ho Raha Hai:- iPhone हो या फिर कोई और ही फ़ोन क्यों ना हो. सभी फ़ोन एक लिमिटेड टाइम के बाद Out-Dated हो जाते है, जिसके चलते उनके अंदर Temperature इशु भी देखने को मिल जाता है. लेकिन ये समस्या ज्यादातर i-Phone users को ही देखने को मिल रही है और उनका आईफ़ोन चार्जिंग नहीं हो रहा है या फिर 80% के बाद चार्जिंग ही रुक जाता है.
अगर आपके पास भी iPhone है और आपको भी Charging Was on Hold Due to iPhone Temperature या फिर Charging on Hold iPhone जैसी समस्या देखने को मिल रही है, जोकि आपको समझ भी नहीं आ रहा है की आपके फ़ोन के साथ ये कैसे हो रहा है और अब आप इसको कैसे सही करे.
अगर आपको सच में iPhone Charging Problem Solve करनी है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. तो आते है सीधे मुद्दे पर पर और iPhone 80 Charging Problem को solve करने का सही तरीका जानते है.
iPhone 80 Se Jyada Charge Nahi Ho Raha Hai ?
यदि आपको भी Charging on Hold iPhone जैसी समस्या आ रही है, लेकिन आपको नहीं पता है की Charging Was on Hold Due to iPhone Temperature की समस्या को फिक्स कैसे करे, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो.
1. आपको अपने iPhone की सेटिंग में आ जाना है.
2. और Battery के उपर क्लिक कर देना है.
3. उसके बाद Battery Health & Charging आप्शन के उपर क्लिक करना है.
यह भी पढ़े – Court Marriage Documents List in Hindi ?
यह भी पढ़े – Google Drive क्या है और इसमें फोटो कैसे सेव करें?
4. फिर Optimised Battery Charging आप्शन को डिसएबल कर देना है.
5. इसके बाद Turn Off Untile Tomorrow पर क्लिक कर देना है और आपका iPhone चार्ज होना शुरू हो जायेगा.
F&Q in Hindi
आपके आईफ़ोन का चार्जिंग इसलिए रुक गया है क्युकी आपके फ़ोन का Temperature हाई हो गया है. जिसको बंद करने के लिए आपको अपने आईफ़ोन के सेटिंग में आकर Battery सेक्शन में Optimised Battery Charging को ऑफ करना होगा.
यदि आपके आईफ़ोन में Charging on Holde, 80% Charging Hold व् Temperature जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है तो आपको अपने आईफ़ोन के Optimised Battery Charging को डिसएबल करना होगा. अगर आपको ये कोई भी error नही आ रहे है तो आपका चार्जर ख़राब हो गया है, जिस कारन आपका फ़ोन चार्ज नही हो रहा है.
आईफोन की बैटरी उसके मोडल के उपर निर्भर करती है की आपके पास कौन सा आईफ़ोन है, लेकिन आईफ़ोन की Average Battery Life लगभग 9 से 24 घंटे तक चलती है.
बिलकुल नहीं, यदि आप रात भर अपने आईफ़ोन को चार्जिंग पर लगाते हो, तो आपका फ़ोन ओवरचार्ज होते ही बैटरी के अंदर हिटिंग पैदा कर देता है, जोकि आपके iPhone में मौजूद Heating Sensitive Components के जरिये आपके आईफ़ोन की चार्जिंग को deduct कर लिया जाता है और आटोमेटिक चार्जिंग बंद हो जाती है.
निष्कर्ष – iPhone 80 Se Jyada Charge Nahi Ho Raha Hai
हमे उम्मीद है की आपको iPhone 80 Se Jyada Charge Nahi Ho Raha Hai के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.
7 Comments