AppsHow to

Girlfriend Kisi Se Baat Karti Hai to Usko Apne Phone Se Kaise Pta Lga Sakte Hai

Girlfriend Kisi Se Baat Karti Hai to Usko Apne Phone Se Kaise Pta Lga Sakte Hai – Truecaller App को install करना होगा और फिर जान सकते है.

Girlfriend Kisi Se Baat Karti Hai to Usko Apne Phone Se Kaise Pta Lga Sakte Hai – गर्लफ्रेंड किसी से बात करती है तो उसे अपने फोन से पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Truecaller App को install करना होगा और फिर उसी से आप ये जान सकते है कि आपकी गर्लफ्रेंड किसी से बात कर रही है या नहीं.

ध्यान दीजिये: ये चीज़ आप तभी जान सकते है. जब आपकी गर्लफ्रेंड के फ़ोन में भी Truecaller App install रहेगा. लेकिन फिर भी आप चाहते है कि बिना Truecaller App के ही मेरी गर्लफ्रेंड किसी से बात करती है तो उसे अपने फोन से पता लगाना चाहते है. तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पढ़े ताकि आपको सबकुछ अच्छे से जानकारी मिल जाये.

यह पोस्ट भी पढ़े – GF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye

Girlfriend Kisi Se Baat Karti Hai to Usko Apne Phone Se Kaise Pta Lga Sakte Hai

  1. इसके लिए आपको अपने फ़ोन में Truecaller App प्ले स्टोर से डाउनलोड करके Install करना होगा.
  2. अब आपको Truecaller App को Open करना है.
  3. फिर आपको Mobile Number डालना है. उसके बाद आपके मोबाइल पर truecaller की और से कॉल आएगा और आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा.
  4. अब आपको अपना नाम डालना है और Save पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद आपको अपना Truecaller के Contact ऑप्शन में आना है. और अपनी GF का नंबर खोज लेना है. और फिर अगर आपकी Girlfriend किसी से बात कर रही होगी तो आपको उसके नंबर के नीचे On a Call show करेगा. Example के रूप में आप नीचे इमेज में देख सकते है.
Girlfriend Kisi Se Baat Karti Hai to Usko Apne Phone Se Kaise Pta Lga Sakte Hai
  1. इतना ही नहीं. जैसे whatsapp में आपको Online, Offline और Last Seen दिखता है, वैसे ही आपको Truecaller में भी Online, Offline और Last Seen दिखेगा फिर आप अपनी Girlfriend , Boyfriend के बारे में पल-पल का अपडेट रख सकते है.
  2. इसके अलावा अगर आपकी Girlfriend या Boyfriend का mobile silent mode में होगा. तो आपको वो भी आपकी Girlfriend या Boyfriend के नंबर के नीचे silent या Red डॉट दिखाई देगा.

ये सभी details आपकी Girlfriend या Boyfriend के बारे में तभी देखेगा जब आपके और उसके दोनों के फोन में Truecaller का app होगा तब, लेकिन एक और तरीक़ा है बिना Truecaller ऐप के भी Girlfriend का कॉल history देखा जा सकता है. इसके लिए आपको कोई सा भी Spy ऐप आपकी गर्लफ्रेंड के फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा. आगे मैं ऐसा पोस्ट ज़रूर लाऊँगा तो आप हमारे इस पोस्ट में आते रहिएगा

प्रश्न – मैं किसी की इनकमिंग कॉल हिस्ट्री कैसे देख सकता हूं?

उत्तर – Spy Apps से आप इनकमिंग (incoming) और outgoing दोनों का कॉल हिस्ट्री (call history) देख सकते है.

3.9/5 - (8 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button