GF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
GF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye – जी हाँ! आप अपनी GF का WhatsApp अपने फोन में चला सकते हो, इसके लिए WAPro App सबसे बेस्ट ऐप है.
GF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye – जी हाँ! आप अपनी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप अपने फोन में चला सकते हो, लेकिन इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए एक एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा. और फिर आप उसी App के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप चला सकते.
GF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
लेकिन यह सब कुछ कैसे करना है? आज मैं आपको सब कुछ बताऊंगा इसी पोस्ट के अंदर तो आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर से बने रहे. ताकि आप अपनी GF का ह्वाट्सऐप अपने मोबाइल में चला सके.
Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है.
Step 2. वहां पर आपको एक एप्लीकेशन सर्च करना है. WAPro App
Step 3. और उस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है.
Step 4. अब आप सभी को चौथे नंबर पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Whats Scan इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 5. और क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बारकोड Bar Code जिसे हम QR Code भी कहते है. वो आपके सामने आ जाएगा.
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp में खुद का online Hide कैसे करें
अब आपको दूसरा फोन लेना है, यानी कि अपनी गर्लफ्रेंड का जिसका आप अपने फोन में उसका व्हाट्सएप चलाना चाहते हो.
Step 6. अब आपको उसके व्हाट्सएप को ओपन करना है फिर आपको तीन डॉट्स पर जाना है.
Step 7. इसके बाद आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Linked Devices उसके ऊपर क्लिक करना है.
Step 8. अब Link A Device पर टैप करना हैं.
Step 9. इसके बाद Use Mobile Data के ऊपर क्लिक कीजिए.
Step 10. इतना करने के बाद आपके सामने बारकोड स्कैन करने का ऑप्शन आ जाएगा.
Step 11. अब जो आपके फोन के अंदर QR Code दिख रहा है, उसको उस गर्लफ्रेंड के फोन सेन स्कैन कर लीजिए.
और इतना करते ही आपकी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप आपके फोन में आ जाएगा तो यही तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप अपने फोन में चला सकते हैं.
निष्कर्ष:
GF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye – GF का WhatsApp अपने फोन में चलाने के लिए WAPro App सबसे बेस्ट ऐप है.
उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट काफी पसंद आई हुई होगी. पसंद आए तो जरूर शेयर कीजिएगा और हमारे इस वेबसाइट पर आते रहिएगा क्योंकि मैं आप सभी के लिए ऐसे ही WhatsApp से जुड़े पोस्ट लाते रहता हूँ. आप सभी के लिए इस NayaApps.com वेबसाइट में.
One Comment