हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानेगे, bharat gas subsidy क्या है और हम online gas subsidy kaise check kare इसके बारे में जानगे ! ये तो आप जानते ही होगा की गैस आपके घर के लिए क्या योगदान देती है ! इसके बारे में मुझे ज्यादा बताने की कोई जरुरत नही है ! क्युकी गैस की मदद से ही हम सब के घर में खाना बनता है ! जिसके चलते हर घर में गैस की जरुरत पड़ती ही पड़ती है ! इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेगे की gas subsidy kaise check kare, इसके अलावा हम ये भी जानगे, यदि आपके पास gas connection नही है तो हम bharat gas new connection कैसे apply करे !
Table of Contents
What is Gas subsidy & meaning in Hindi ?
Gas Subsidy क्या है ये जानने से पहले आपको ये पता होना जरुरी है की Subsidy क्या है ! subsidy meaning of hindi का मतलब लोकतंत्र द्वारा आर्थिक व् सामाजिक सहायता करना ही सब्सिडी कहलाता है ! यदि हम इसको आसन भाषा के समझे तो जो भी सुविधा हमे लोकतंत्र द्वारा free या कम कीमत म प्रदान की जाती है ! सब्सिडी कहलाती है !
ठीक इसी प्रकार से गैस सब्सिडी वह सुविधा है जब हमे लोकतंत्र सरकार द्वारा कम कीमत में गैस की सुविधा प्रदान करवाई जाती है, जिसके चलते हमे गैस के उपर कुछ प्रतिशत कम पैसे देने पड़ते है ! जिसे गैस सब्सिडी के नाम से जाना जाता है !
गैस सब्सिडी लेने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?
Gas Subsidy लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने बहुत जरुरी है, जिसके बिना आप Gas Subsidy का लाभ नही ले सकते है ! जो हम आपको निचे points में बताने जा रहे है !
यह पोस्ट भी पढ़े – How to remove jio caller tune, Jio Caller Tune Deactivate
Proof of Identity Documents
- Aadhar Card
- Voter ID
- Driving License
- Pan Card
Proof of Address Documents
- Passport
- Voter Card
- Driving License
- Ration Card
- Bank Account / PassBook
- Home Registration Documents
- LIC Policy
- Electricity Bill/ Telephone Bill
gas subsidy kaise check kare ?
यदि आपको नही पता की gas subsidy kaise check kare, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से गैस सब्सिडी को चेक कर सकते है !
- गैस सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले भारत गैस की Official Website पर जाना होगा !
- जैसे ही आप भारत गैस की Official Website को visit करोगे वैसे ही आपके सामने 3 दिखाई देंगे ! आपको उन 3 सिलेंडर के उपर click करना है !
- जैसे ही आप 3 सिलेंडर के उपर click करते है, वैसे ही आपके सामने एक new screen खुल जाएगी !
- जहां पर आपको right side में top बारे में New User और Sign in के दो button दिखाई देगे !
- अब आपको Sign in पर click करना है ! जैसे ही आप Sign in पर click करके log in करते है, वैसे ही आपके सामने सिलेंडर की बुकिंग का status आपके सामने आ जायेगा ! जहां पर आपके सामने गैस सिलेंडर से जुडी सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी जैसे की आपने कब सिलेंडर book किया था और उसके उपर कितनी सब्सिडी मिली है !
- उसके साथ साथ आपको ये भी देखने को मिलेगा की आपकी गैस सब्सिडी किस बैंक में गयी है !
bharat gas new connection के लिए कैसे apply करे ?
अभी तक आपके पास कोई भी gas connection नही है और आप bharat gas new connection लेना चाहते है और आपको ये भी नही पता की आप bharat gas new connection के लिए कैसे apply करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिससे की आप बिना किसी समस्या के आप bharat gas new connection आसानी से book कर सकते है !
- bharat gas new connection के लिए सबसे पहले आपको bharat gas की Official Website पर जाना होगा !
- bharat gas की official website पर जाने के बाद आपके सामने Get a New Connection दिखाई देगा ! अब आपको उसके उपर click करना है !
- जैसे ही आप Get a New Connection पर click करते है वैसे ही आपके सामने एक new screen खुलती है, जहां पर आपको अपना State और District भरना होगा और उसके बाद आपको उसके निचे ही दिए गये Show List Button पर click करना होगा !
- जैसे ही आप Show List पर click करते है वैसे ही आपके सामने आपके नजदीकी Gas Distributor के address दिखाई देंगे !
- अब आपको अपने हिसाब से अपने नजदीकी Gas Distributor को select करे और continue button पर click करे !
- Continue Button पर click करते ही आपके सामने एक new पेज खुलेगा, जहां पर एक Know Your Customer (KYC) Form दिखाई देगा !
- जहां पर आपको अपनी सभी personal जानकारी जैसे Name, Address, व् ID Card, Cash Transfer आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी !
- अपनी सभी जानकरी भरने के बाद last में आपको Check Box का Option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करके उसके बाद captcha code को भर कर submit button पर click कर देना है !
- जब आप अपने इस form को submit करते हो, उसके बाद आपके bharat gas new connection के लिए मंजूरी दे दी जाती है, जिसके बाद आप online payment कर के अपना bharat gas new connection आसानी से book कर सकते हो !
bharat gas booking mobile number क्या है ?
bharat gas booking mobile number हर state के अलग अलग होते है, जिसके चलते हम कुछ निम्नलिखित state के number बता रहे है !
- Delhi > 9868856789
- Punjab > 9478956789
- West Bengal > 9433056789
- Uttar Pradesh (Eastern) > 9462456789
- Uttar Pradesh (Western) > 9457456789
QnA in Hindi
bharat gas new connection price क्या है ?
bharat gas new connection price 1450 रुपये है ! ये सभी state में अलग अलग दाम हो सकता है !
online gas booking number क्या है ?
online gas booking number के कुछ state के नम्बर उपर दिए जा चुके है, यदि आप उपर दिए गये state के अलावा किसी अन्य state में रहते है तो आप bharat gas की Official Website में भी number चेक कर सकते है ! जिसकी मदद से आप गैस बुकिंग आसानी से कर सको !
bharat gas का Toll Free Number क्या है ?
Bharat gas का Toll Free Number 1800 22 4344 है ! जिसपर आप अपनी किसी भी समस्या का हल पा सकते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को online gas subsidy kaise check kare, bharat gas new connection कैसे ले इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comments में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके comments का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment