हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में राशन कार्ड क्या है और how to link aadhaar with ration card. यदि आपको नही पता तो हम आपको बता देते है की राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा निम्न व् माध्यम वर्ग के लोगो के लिए जारी किये गये थे, जिससे की वे लोग कम दाम में राशन लेकर अपना गुज़ारा कर सके ! लेकिन इसी का फायदा उठाते हुए बहुत से लोग राशन की हेरा फेरी करने लगे थे, जिसके चलते भारत सरकार से ये लागु कर दिया, की जिसका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा, वो भी इस योजना का फायदा ले सकता है ! जिसके चलते बहुत हद तक हेरा फेरी कम हो चुकी है !
यदि आपका अभी तक राशन कार्ड आधार कार्ड से नही लिंक है तो आप इस scheme का लाभ नही ले सकते है ! इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेगे how to link aadhaar with ration card, इसके अलावा हम ये भी जानेगे की घर बैठे राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे देखें ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक बने रहे है ! जिससे की आपको आसानी से समझ आ सके की हम अपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे की राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक है या नहीं !
Table of Contents
Ration कार्ड क्या है ?
राशन कार्ड एक प्रकार की identity proof है, जो की भारत सरकार द्वारा हर निम्न व् माध्यम वर्गीय परिवार के लिए जारी किया जाता है ! यह राशन कार्ड हमें बहुत ही कम दाम में भोजन व् अन्य खाद्य सामग्री प्रदान करवाने में मदद करता है ! यदि आपके पास ये राशन कार्ड नही मौजूद है तो आपको भोजन सम्बंधित कोई भी सेवा का लाभ नही ले सकते है ! इसके साथ साथ ये राशन कार्ड आज के समय हमारी पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के रूप में भी जाना जाता है ! जिसके चलते हम इसको किसी भी अपने सरकारी काम के लिए यूज़ कर सकते है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Online Gas Subsidy kaise check kare, Bharat Gas New connection के लिए कैसे apply करे
how to link aadhaar with ration card ?
यदि आपका अभी तक राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नही है और आपको नही पता की how to link aadhaar with ration card तो आप निम्नलिखित steps को ध्यानपूर्वक पढ़े ! जिससे की आपको आसानी से समझ आ जाये की how to link aadhaar with ration card, इसके लिए बस आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow करे !
- सबसे पहले आपको PDS Center जाना होगा, यदि आप PDS Center दूर होने की वजह से नही जाना चाहते है तो आप वहां जा सकते है, जहां से आप राशन लेते है !
- जाने से पहले आप अपने पास जरुरी documents और अपने घर के सभी सदस्य और मुखिया की पासपोर्ट फोटो अपने साथ अवश्य ले कर जाये !
- यदि आपने अभी तक बैंक खता भी नही लिंक किया है तो वो भी आप जरुर ले जाये !
- इसके बाद आप जहां से आप राशन लेते है वहा पर अपने सभी जरुरी documents जमा कर दे और और उस दूकान के मालिक से अपने बायोमेट्रिक मशीन पर फिंगरप्रिंट लेने के लिए कहे और अपना मोबाइल number भी register करवा ले अगर आपका मोबाइल number लिंक नही है !
- उसके बाद आपके सभी process की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके मोबाइल number पर sms के जरिये आपको सूचित कर दिया जायेगा, की आपका आधार कार्ड आपके राशन कार्ड से लिंक हो चूका है !
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए कुछ जरुरी documents होने जरुरी है, जिसके बिना आप राशन कार्ड का लाभ नही ले सकते है ! इसलिए यदि आपका भी आधा कार्ड लिंक नही है और आप अपना राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते है तो निम्नलिखित documents आपके पास होने बहुत जरुरी है ! जो हम निचे Points में जानने वाले है !
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- खता पासबुक
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें ?
क्या आप बिहार में रहते है और आपको नही पता की अपना बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करते रहे ! जिसकी मदद से आप आसानी से बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते है !
- सबसे पहले आपको राशन कार्ड देखने के लिए राशन कार्ड की Official Website पर जाना होगा !
- जहां पर आपको left side में आपको RCMS Report का option दिखाई देगा ! आपको उस RCMS Report पर click करना होगा !
- जैसे ही आप RCMS Report पर click करते है वैसे ही आपके सामने एक new screen खुलती है जहां पर आपसे आपके जिले का नाम पूछा जाता है अब आपको यहाँ पर अपने जिले का नाम select कर लेना है और show button पर click कर देना है !
- जैसे ही आप show button पर click करते है वैसे ही आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहां पर आपसे पूछा जायेगा, की आप Rural या Urban हो ! जिसे हम हिंदी में ग्रामीण और शहरी के नाम से जानते है !
- अब आप जहां भी रहते है अपने हिसाब से click कर ले ! click करने के बाद आपके सामने एक बार फिर से new screen खुलेगी ! जहां पर आपको अपना block चुनना होगा !
- Block चुनने के बाद आपके सामने एक और new screen खुलेगी ! जहां पर दुकानदार के नाम दिखाई देंगे !
- अब आपको अपनी दूकानदार के नाम के साथ में कुछ number दिखाई देंगे आपको उन number पर click करना है जैसे ही आप दुकानदार नाम के सामने वाले number पर click करते है, वैसे ही आपके सामने आपके राशन कार्ड संख्या की लिस्ट खुल जाती है ! जहां पर आप अपना नाम चेक कर सकते हो !
QnA in Hindi
राशन कार्ड देखने की वेबसाइट क्या है ?
राशन कार्ड देखने की वेबसाइट nfsa.gov.in है !
राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे ?
राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए उपर बताये गये steps को follow करे !
राशन कार्ड free में बनता है ?
जी बिलकुल राशन कार्ड बिलकुल फ्री में बनाये जाते है !
मैं आशा करता हूँ आप सभी को how to link aadhaar with ration card, राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !