Computer Me Hindi Type Kaise Kare: Kruti Dev Hindi Typing के लिए आपको सबसे पहले अपमे कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Input Tool को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा और फिर उसके बाद आप बिना किसी समस्या के आसानी से अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हो. जिसके लिए आपको Windows Key + SpaceBar को एक साथ प्रेस करना होगा. उसके बाद ही आपके कंप्यूटर में इंग्लिश से हिंदी में text शिफ्ट होंगे और आप फिर हिंदी में टाइप कर पाओगे.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हमारे देश में इन्टरनेट और कंप्यूटर का क्रेज कितनी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते ऐसे में हर एक व्यक्ति के पास हज़ारों रस्ते खुल चुके है. जिस कारन ऐसे में लोग तरह तरह के कंप्यूटर की मदद से काम करने लगे है. दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है. जोकि राइटर बनकर पैसा कामना चाहते है. जिसके चलते वो अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना चाहते है.
Table of Contents
कंप्यूटर में हिंदी टाइप कैसे करे
लेकिन ऐसे में उनको नहीं पता होता है की Computer Me Hindi Typing Kaise Kare, जिसके चलते ऐसे में लोग अक्सर आय दिन गूगल पर Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare व् MS Word Me Hindi Typing Kaise Kare या फिर Hindi Typing Kaise Sikhe आदि लिख कर सर्च करते रहते हैं. यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, जोकि इन्टरनेट की मदद से Computer Me Hindi Typing Keyboard या फिर Keyboard Me Hindi Typing Kaise Kare के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
जहाँ पर हम आपको Hindi Typing Test Mangal Font यानि की Kruti Dev Hindi Typing Keyboard Download कैसे करते है के बारे में बताएगें. जिसकी मदद से आप आसानी से अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में आसानी से हिंदी टाइप कर सकोगे. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जहाँ पर हम आपको Hindi Typing Software Free Download कैसे करे के साथ ही साथ उसको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कैसे करते है इसके बारे में भी बारीकी से बताएगें. जिससे की आप भी आसानी से बिना किसी समस्या के कंप्यूटर में हिंदी टाइप कर सको.
Hindi Typing Software Free Download कैसे करे ?
यदि आप भी Kruti Dev Hindi Typing Software Free Download for Windows 10 चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की Kruti Dev Hindi Typing Download कैसे करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जिससे की आप भी अपने कंप्यूटर के लिए Google Hindi Input Tool यानि की Kurti Font Download कर सकोगे.
- कंप्यूटर और लैपटॉप में हिंदी में टाइप करने के लिए आपको Google Hindi Input Tool को डाउनलोड करना होगा,
- जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल में आ जाना है.
- और उसके बाद आपको Google Hindi Input Tool Download लिख कर सर्च करना है.
- इसके बाद आपको Rajbhasha की ऑफिसियल वेबसाइट के उपर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने Google Hindi Input for All Windows XP, Windows 7, Windows 10 दिखाई देगा.
- अब आपके पास जोभी windows है आपको उसी के उपर क्लिक करना है.
- जैसे की हमारे पास Windows 10 है तो हम Windows 10 के उपर क्लिक करेगें.
- इसके बाद आपको I’m not Robot का Captcha Code Fill करना है.
- और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करना है.
- और आपका tool डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
यदि आप चाहो तो आप निचे दिए गये बटन के उपर क्लिक करके कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने वाले सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हो.
Computer Me Hindi Type Kaise Kare ?
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग के लिए आपको Google Hindi Input Tool को इनस्टॉल करना होगा. जिसका प्रोसेस हमने निचे बताया है. जिसके बाद आप आसानी से अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में हिंदी टाइप कर सकोगे.
- सबसे पहले आपको अपने Google Hindi Tool के उपर डबल क्लिक करना है.
- और उसके बाद Next पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Install पर क्लिक करना है.
- और उसके बाद आपके सामने कुछ देर तक प्रोसेसिंग चलेगी.
- इस बिच आपके सामने कई सारी पॉपअप screen आएगी.
- जोकि Google Input Tool अपने सभी Package को इनस्टॉल करेगा.
- इसलिए आपको इनस्टॉल होने देना है.
- प्रोसेसिंग ख़तम होने के बाद आपको Finish Button पर क्लिक कर देना है.
- और उसके बाद् फिर से कुछ देर प्रोसेसिंग चलेगी.
- और उसके बाद आपको पुनः Finish पर क्लिक करना है.
- अब आपको एक बार फिर से Finish Button के उपर क्लिक करना है.
- और इसके बाद आपका Google Hindi Input Tool install हो जायेगा.
- जिसके बाद आप किसी भी Doc File, Notepad, MS Word में आसानी से हिंदी टाइप कर सकोगे.
Read More: Bina ATM Ke Phone Account Me Bank Kaise Link Kare | Bina ATM PhonePe Kaise Chalu Kare ?
Hindi Me Typing Kaise Kare ?
कंप्यूटर में हिंदी में टाइपिंग करने के लिए आपको अपने Windows Key + Spacebar को एक साथ दबाना है. इसके बाद आपकी Language English से हटकर Hindi में शिफ्ट हो जाएगी. जिसके बाद आप आसानी से हिंदी टाइप कर सकते हो. यदि आप चाहो तो Online Google Input Tool Website का भी इस्तेमाल कर सकते हो. जिसके लिए आपको कोई भी सॉफ्टवेर डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी.
Hindi Typing Kaise Sikhe Computer Me ?
यदि आप हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हो तो ऐसे में आपको हिंदी टाइपिंग के लिए कोर्स करना होगा. जिसमे आपको कम से कम 2 से 3 महीने का समय लगेगा, क्युकी आपको कीबोर्ड में हाथ बैठाना होगा की कौन से word से कौन सा शब्द आता है. जिसके लिए आपको प्रैक्टिस करनी होगी. बिना प्रैक्टिस के हिंदी टाइपिंग संभव नहीं है.
यदि आप बिना सीखे कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हो तो ऐसे में आपके लिए गूगल हिंदी इनपुट टूल सबसे बेस्ट है. जिसके लिए आपको कही से कोई भी कोर्स करने की भी कोई जरुरत नहीं है. आपको नॉर्मली उसी लैंग्वेज का इस्तेमाल करना है, जोकि आप अपने दोस्तों के साथ massage में बात करते समय करते हो और गूगल हिंदी इनपुट टूल आपके उन्ही सभी words को हिंदी में कन्वर्ट करता जायेगा.
नोट: इस पोस्ट में Kruti Dev Hindi का बार बार जिक्र किया जा रहा है लेकिन हम बात Google Hindi Input Tool की ही कर रहे है तो ऐसे में आपको बहुत Confusion हो रही होगी की हम बार बार Kruti Dev की जगह गूगल हिंदी इनपुट टूल के बारे में बोल रहे है तो ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Google Hindi Input एक हिंदी टाइपिंग टूल है और रही बात Kruti Dev Hindi की तो ये एक Font का नाम है. जिसका मतलब हिंदी फॉण्ट है.
MS Word Me Hindi Typing Kaise Kare ?
आपको हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेना है. जिसके बाद आप आसानी से अपनी वही नार्मल चैटिंग वाली भाषा का इस्तेमाल करके अपने MS Word में हिंदी टाइपिंग कर सकते हो.
निष्कर्ष: Computer Me Hindi Type Kaise Kare
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Keyboard Me Hindi Typing Kaise Kare व् Computer Par Hindi Typing Kaise Kare या फिर Kruti Dev Hindi Typing Keyboard Download कैसे करे के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.