AppsCarefastHow toInternet

Carefirst Private Number, Carefast Private Number App Se Fake Call Kaise Kare?

Carefast Private Number App Se Fake Call Kaise Kare: Fake Call करने के लिए आप Free Call App का उपयोग कर सकते हो. प्ले स्टोर से डाउनलोड करके हमारे द्वारा स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करना होगा. फिर आप Carefast Private Number App से Fake Call कर सकते है.

Carefast Private Number App: क्या आप भी fake number से call करके अपने फ्रेंड्स के साथ प्रेंक करना चाहते हो या फिर आप किसी अन्य stranger को call करना चाहते हो लेकिन आप ये नही चाहते की आपका number उस stranger तक पहुचें. क्युकी ये तो आप सभी जानते हो की हमारे mobile number के साथ ही सभी personal details connect होती है ऐसे में वो चाहे हमारा आधार कार्ड हो या कोई banks account हो. हर जगह हमें अपने number को connect करके रखना पड़ता है. जिससे की हमें उससे जुड़े सभी जरुरी updates मिलती रहे.

यानि की हम एक हिसाब से अपनी साभी details को secure रखने एक लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स आदि के साथ अपने personal number को connect करके रखते है, जिससे की यदि किसी प्रकार की कोई भी एक्टिविटी हमारे banks आदि में हो तो हमे तुरंत update मिल सके और उसको फिर तुरंत ही secure कर सके. ठीक इसी का फायदा कुछ लोग गैर क़ानूनी तरीके से उपयोग करने के लिए करते है और हमारे personal number के जरिये हमारे mobile को हैक कर उनके number से जुडी सभी personal details को leak कर देंते है और यहाँ तक की उनके mobile number के साथ connect बैंक अकाउंट को भी हानी पंहुचा देते है यानि की account से पैसे उड़ा लेते है.

Carefast Private Number App

जिसके चलते आप किसी ऐसे अनजान ब्यक्ति को अपना number नही देना चाहते हो, जिसको आप जानते तक नही, फिर आप google पर carefirst private number आदि लिख कर सर्च करते रहते हो. ताकि कोई ऐसा तरीका मिल जाये, फिर दुसरे के साथ बात भी कर लो और आपका personal number भी ना उस तक पहुँच पाए. तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो. जहाँ पर हम आपको care first private number से fake call कैसे करे. इसके बारे में बतायेगे. जिससे की अपने personal number से सीधे call न करके care fast private number का उपयोग कर, कर सको. इसलिए आप इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. ताकी हम आपको carefirst private number app से call कैसे करे इसके बारे में step by step बारीकी से समझा सके.

Carefirst Private Number क्या है ?

Care Fast Private Number: यदि आप किसी को call करना चाहते हो लेकिन आप ये नही चाहते की आपका personal number उस व्यक्ति तक पहुच सके, जिसको अप call कर रहे हो तो ऐसे में number को hide करने के लिए ही carefirst private number app का उपयोग किया जाता है. ये app आपके personal number को hide करके सामने वाले व्यक्ति को किसी दूसरी country का number दिखता है. जिससे की सामने वाला आपके number को जान भी नही पाता है की आप किस number से बात कर रहे हो. जिसे हम care fast private number के नाम से जानते है.

ऐसे में यदि आपके उसी fake number पर वो व्यक्ति दुबारा से call करना चाहता है या call करता है तो ऐसे में उसके द्वारा call आपके number पर नही लगेगी. क्युकी उसके पास आपका personal number नही पंहुचा, जिसके चलते वो आपके fake number के साथ contact नही कर सकता है. इसी कारन हम इस app को carefast private number app के नाम से जानते है.

carefirst private number app
carefirst private number app

Carefirst Private Number से Fake Call कैसे करे ?

यदि आप किसी stranger को call करना चाहते हो लेकिन आप नही चाहते हो की आपका personal number उस तक पहुच सके. जिस कारन आप fake call करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की carefast private number से fake call कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में carefast private number app से fake call कैसे करे इसके बारे में बारीकी से बताया है.

स्टेप बाई स्टेप तरीका Carefast Private Number App

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में free call app को open करना है, यदि आपके phone में free call app नही है तो आप इसको आसानी से google play store से download कर सकते हो.
  • इसके बाद आपको app को इनस्टॉल करने के बाद आपको इस free call app को open करना है, जहाँ पर आपको app का homepage दिखाई देगा. जहाँ पर आपको bottom में 2 option दिखाई देंगे. जिसमे से एक option call का होगा और दूसरा option credits का होगा.
  • अब आपको call वाले option पर click करना है. जहाँ पर आपको एक new screen दिखाई देगी, अब आपको keypad वाले icon पर click करना है और आपके सामने आपका keypad open हो जायेगा.
carefast private number app
carefast private number app
  • इसके बाद अब जिस भी व्यक्ति को call करना चाहते हो आपको उस व्यक्ति का number type करके enter करना होगा. क्युकी यहाँ पर सीधे phone book वाले option नही avilable है.
  • number type करने के बाद आपको bottom में दिखाई दे रहे call वाले option पर click करना है. इस प्रकार से आप अपने personal number से fake call कर सकते हो और बिना किसी समस्या के आपकी बात भी हो जाएगी और आपका personal number भी उस व्यक्ति तक नही पहुचं पायेगा.
carefast private number
carefast private number

Read More: Play Store Kaise Download Karen?

Read More: Email ID Kaise Banaye 2022?

Free Call App में Carefast Private Number Call करने के लिए क्रेडिट कैसे Earn करे ?

यदि आप care first private number से call करना चाहते हो और आपके क्रेडिट ख़त्म हो गये है लेकिन आपको नही पता है की care first private number के लिए क्रेडिट कैसे कमाए तो आप निम्नलिखित points को follow कर सकते हो. जिससे की आपको credits earn करने के तरीके पता लग सके.

Fake Call Unlimited

  • यदि आपके fake call app में क्रेडिट ख़त्म हो गये है. और आप call नही कर पा रहे है तो ऐसे में credits earn करने होंगे, जिसके लिए आपको tap to get credits वाले option पर click करना है.
  • इसके बाद आपके सामने कुछ देर numbring processing चलेगी और उसके बाद आपके सामने आपके द्वारा earn credits दिखाई देंगे और उसके ही निचे आपको एक enjoy now का button भी दिखाई देगा. आपको उसके उपर click कर देना है.
  • enjoy now पर click करते ही आपके सामने ads on हो जाएगी. जिसको आपको पूरी देखनी होगी और आपको ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट earn करने के लिए आपको बार बार इसी प्रक्रिया को follow करना होगा. जिसके चलते धीरे धीरे आपके credits भी बढ़ते जायेगे.
carefirst private number
carefirst private number
  • इसके अलावा यदि आप सीधे 100 – 100 करके अपने लिए credits चाहते हो तो ऐसे में 3rd वाले option पर click करना है. इसके बाद आपके सामने ad play होगी. जिसमे टाइमर लगा हुआ होगा. time पूरा होने पर आप उस ad को close कर देना है. इसके बाद आपको सीधे 100 credits मिल जायेगे. इस प्रकार आप आसानी से credits earn कर सकते हो.
  • check-in वाले option से आपको रोजाना कुछ न कुछ coins मिलते रहेगे, इसके लिए आपको रोजाना app को open करना है और check in वाले option पर click करना है. इसके बाद आपको कुछ credits automatic मिल जायेगे. इस प्रकार आप आसनी से अपने लिए बहुत सारे credits earn कर सकते हो और लोगो के साथ fake number पर call कर सकते हो.

Conclusion

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Carefast Private Number से Fake Call कैसे करे व् Carefirst Private Number App Download कैसे करे अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

5/5 - (1 vote)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button