हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में freefast in whatsapp me full dp kaise lagaye के बारे में जानेगे ! क्युकी आज के समय सभी लोग अपने whatsapp पर full dp लगाना चाहते है लेकिन कई बार हमारी photo इतनी बड़ी होती है की वो whatsapp profile में फिट नही set हो पाती है जिसके चलते सभी लोग जैसे तैसे अपनी crop करके ही photo लगा लेते है !
ऐसे में यदि आपकी full photo है तो आप उसको crop नही करना चाहते हो लेकिन आप उस photo को ही whatsapp profile par set करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता होता है की free fast in whatsapp par full dp kaise lagaye, इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की free fast.in whatsapp me full dp kaise lagaye, इसके अलावा भी हम free fast.in क्या है इसके बारे में भी जानेगे की ये free fast.in क्या है तो बस आप हमारे साथ इस पोस्ट में जुड़े रहे !
आज मैं आप सभी को बताऊँगा की फ्री फ़ास्ट डॉट इन का ऐप कैसे डाउनलोड कर सकते है, क्या है फ्री फ़ास्ट ऐप का लिंक कहाँ से मिलेगा. आइए जानते है इस पोस्ट में सब कुछ हिंदी में.
Table of Contents
Free Fast.in क्या है ?
आज के समय बहुत से लोग free fast.in के बारे में search कर रहे है, जिसके चलते काफी तादाद में लोग free fast app के बारे में search करते रहते है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की fastfree.in app नही है बल्कि ये एक ऐसी tecnology website है जो अपने users को Blogging, Internet, Make Money, Affiliate और Tips and Tricks से जुड़ी जानकारी शेयर करते है ! जिससे की उनके user इन सभी जानकारी से रूबरू हो सके ! ऐसे में यदि आप भी tecnology से जुडी जानकारी में intrest रखते हो तो आपको हमारी website nayaapp बहुत ही पसंद आएगी ! क्युकी यहाँ पर हम आपके लिए internet, whatsapp व् tips and tricks और भी अन्य प्रकार की जानकरी शेयर करते है ! जोकि आपको काफी पसंद आएगी !
Whatsapp Kya Hota Hai ?
whatsapp एक ऐसा digital social media platform है, जिसने internet की दुनिया में तहलका मचा रखा है ! जिसके चलते इसके बहुत सारे users है ! ऐसे में जो अभी आज के समय internet पर नही आये है और वो धीरे धीरे आ रहे है जिसके चलते उनके मन में कई सवाल होते है जैसे की whatsapp kya hota hai तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की whatsapp एक massaging platform है ! जिसका उपयोग करके आसानी से किसी को भी msg, video call, images और videos आदि बहुत आसानी से import export कर सकते है ! whatsapp कहलाता है !
Free Fast.in Whatsapp Me Full DP Kaise Lagaye ?
यदि आप भी whatsapp पर एक नये user हो और आप अपने whatsapp profile पर whatsapp dp editor की मदद से आप full photo whatsapp dp लगना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता की whatsapp par full dp kaise lagaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से अपने whatsapp par dp लगा सकते हो !
- whatsapp par full photo kaise lagaye जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile में Full Image DP – DP Editor App को install करना होगा, जो आपको google play store पर आसानी से मिल जायेगा !
- इसके बाद आप इस app open कर ले, app को open करते ही आपके सामने इसका main interface दिखाई देगा !
- जहाँ पर आपको 2 option देखने को मिलेगे लेकिन आपको Select Photo वाले option पर click करना होगा !
- Select Photo पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगा, जहाँ पर आपको 2 और option देखने को मिलेगे ! यदि आपके पास पहले से ही photo है तो आप Gallery को choose कर सकते है यदि आप new photo खीचना चाहते है तो आप दुसरे option camera को चुन सकते है !
- अब आपको Gallery वाले option पर click करके आपको उस photo को select करना है, जिसको आप whatsapp profile पर full नही set कर पा रहे हो !
- photo select करते ही आपके सामने एक new page दिखाई देता है, जहाँ पर आपके द्वारा select की हुई photo दिखाई देगी और उसके ही निचे कुछ option भी दिखाई देते है ! ऐसे में यदि आप अपनी photo को move करके इधर उधर set करना चाहते हो तो आपको edit पर click करके move वाले option को enable करना है और उसके बाद आपको 2 ऊँगल का उपयोग कर अपनी photo को आसानी से move कर सकते हो !
- इसके बाद यदि आप अपनी photo के corner को rounded shape में करना चाहते हो तो आपको bottom में right side में corner वाले option पर click करना होगा ! जिससे की आपके सामने एक slider open होगा, जिसको आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा करके set कर सकते है !
- अब इसके बाद अपनी photo को सीधे whatsapp dp पर लगाने के लिए top में right side दिखाई दे रहे download icon पर click करना होगा ! download icon पर click करते ही आपके सामने bottom bar में Whatsaap DP का option दिखाई देता है आपको उसके उपर click करना है !
- Whatsaap DP पर click करते ही आपके सीधे whatsapp की profile photo पर redirect कर देता है जहाँ पर आपके द्वारा select की हुई photo पहले से ही avilable होती है बस आपको उसके निचे done button पर click करना है ! done button पर click करते ही आपके whatsapp में आपकी dp set हो चुकी है ! इस प्रकार आप किसी भी whatsapp पर full dp लगा सकते है !
Read More – WhatsApp Chat Lock Kaise Kare
Read More – Spam Call Block Kaise Karte Hain
Freefast in Whatsapp Home Screen Par Photo Kaise Lagaye ?
यदि आप अपने whatsapp chat में अपनी photo लगाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की whatsapp home screen par photo kaise lagaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये steps को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से whatsapp par photo kaise lagaye के बारे में जान सकते है !
- सबसे पहले आपको whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको right side top में दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना होगा !
- 3 dot पर click करते ही आपके सामने कई सारे option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको setting वाले option पर click करना होगा !
- setting पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Chat वाले option पर click करना होगा !
- Chat पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा !
- जहाँ पर आपको Wallpaper वाले option पर click करना होगा ! Wallpaper वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होता है !
- अब आपको उस new screen के निचे दिखाई दे रहे Change वाले option पर click करना है, आपके सामने कई सारे option जिसमे से आप अपनी पसंद के wallpaper set कर सकते है यदि आप अपनी photo set करना चाहते हो तो आपको simple My Photo पर click करना होगा, जहाँ पर आप अपने हिसाब से photo को select कर लेना है !
- photo select करते ही आपके सामने एक new page आएगा, जहाँ पर आपको निचे Set Wallpaper का option दिखाई देगा आपको उसके उपर click कर देना है !
- Set Wallpaper पर click करते ही आपके whatsapp chat में आपका wallpaper set हो चूका है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को whatsapp kya hota hai व् Freefast in Whatsapp Me Full DP Kaise Lagaye अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
6 Comments