How to

Email ID Kaise Banaye 2022, Email ID Kya Hai

Email ID Kaise Banaye 2022, Email ID Kya Hai in Hindi – आज के समय email का होना बहुत ही जरुरी है, क्युकी आज कल ईमेल id का उपयोग हर जगह होने लगा है ! आज के समय internet पर कोई भी काम करना हो, किसी को कोई Mail भेजना हो या फिर कोई Account ही क्यों ना बनाना हो ! यहां तक की आपको Online Shopping ही क्यों ना करना हो या कर रहे हो, तो हर जगह Email ID का ही उपयोग किया जाता है !

क्युकी आज के समय Google के सभी Product Email ID के बिना नही चलते, ये तो आपने देखा ही होगा की आपके मोबाइल में Youtube, Play Store व् Google Drive आदि सभी Accounts Email ID की मदद से ही चलते है ! इसलिए आज के समय Email ID बना बहुत ही जरुरी हो चूका है ! यदि आपको भी नही पता की Online email id kaise banaye तो आप इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जहा पर हम आपको email id banana सिखायेगे !

Email id kya hoti hai, Email ID Kya Hai

Email ID एक प्रकार का Electronic Mail है जिसको हम Online Internet की मदद से एक Device से किसी दुसरे Device में भेजते है ! Email कहलाता है ! इस ईमेल का उपयोग सभी बड़ी बड़ी इंडस्ट्री करती है जैसे school, colleges, IIT Companies, Investing व् अन्य प्रकार की industries आदि !

Apne Mobile se Email ID kaise banaye ? Email ID Kaise Banaye 2022

आपको अपनी Email ID बनाने के लिए हमारे द्वारा निम्नलिखित step को फॉलो करना होगा ! जिसकी मदद से आप अपनी Email ID बना सकते है !

  • सबसे पहले आपको अपने browser में जाना है और वहा पर आपको gmail लिख कर type कर देना है !
email id bana hai
  • अब आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट open होंगी ! अब आपको इनमे से gmail की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • gmail पर click करते ही आपके सामने gmail account का कुछ ऐसा interface आएगा ! जैसा की image में दिखाया जा रहा है !
  • जहा पर आपको sign in पर click करना है ! sign in पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा ! जहां पर आपसे आपका gmail पूछा जायेगा !
  • gmail के निचे की एक और आप्शन होगा ! जहा पर आपको Create Account पर click करना है !
email id kya hoti hai
  • Create Account पर click करते ही आपके सामने 3 option आएगे परन्तु आपको For MySelf पर Click करना होगा !
email id kaise banta hai
  • MySelf पर click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा !
  • new page में आपको First Name & Last Name, User Name, Password आदि डालना होगा !
गूगल ईमेल अकाउंट
  • सभी details डालने के बाद अब आपको next button पर click करना है !
email id
  • next button पर click करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा !
  • जहां पर आपको अपना mobile number और recovery के लिए एक gmail या email account, Date of Birth देना होगा ! यदि आपके पास कोई भी gmail या फिर email अकाउंट नही है तो आप उसको खली ही छोड़ सकते है
google gmail account
  • सभी details देने के बाद अब आपको next button पर click करना है !
  • next button पर click करते ही अब आपके सामने एक और new page खुलेगा ! जहां पर आपको Yes, I’m in button पर click करना होगा !
ईमेल कैसे बनाये
  • Yes, I’m in button पर click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा !
email id kaise banaye
  • जहां पर आपको फिर से I agree button पर click करना है
  • I agree button पर click करते ही आप अपने gmail account के dashboard में पहुच जाओगे और अब आपका mail अकाउंट creat हो चूका है !
email id in hindi

Gmail और Email में क्या अंतर है ?

gmail account एक google द्वारा संचालित ईमेल सेवा है ! जो आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है ! ये gmail आज के समय सभी mobile phones में देखने को मिल जायेगा ! इस gmail का उपयोग marketer भी करते है परन्तु वो इसको सिर्फ personal use के लिए ही रखते है ! Gmail आपको free और paid दोनों प्रकार सेवाएं प्रदान करता है ! वही email की बात करे तो ये email भी एक प्रकार का electronic mail है ! जिसकी मदद से हम किसी को भी mail भेज सकते है ! email का उपयोग अधिक मात्रा में business और websites के industry में उपयोग किया जाता है ! जो एक प्रकार से branding create करने में मदद करता है ! इसके अलावा Email का उपयोग सभी प्रकार की Marketing करने के लिए भी किया जाता है ! जिससे की सभी लोगो को एक Positive Massage पहुच सके !

यह पोस्ट भी पढ़े – Digital Marketing Kya Hai – Who is the father of digital marketing

Email के फायदे क्या है ?

Email  के फायदे हम आपको निम्नलिखित पॉइंट्स द्वारा समझायेगे ! जो हम आपको आसान शब्दों में समझायेगे !

  • ईमेल की मदद से आपको लिखने की आजादी प्रदानं होती है ! ईमेल में लिखते समय यदि आपसे कोई भी गलती होती है, तो आप उसको वापस से काट कर सही भी कर सकते हो !
  • ईमेल की मदद से हम किसी के साथ भी communicate कर सकते है !
  • ईमेल की मदद से हम किसी को कोई भी media की files आदि भेज सकते है !
  • ईमेल को भेजने के लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नही होती है बस आपको ईमेल भेजने के लिए एक internet की ही जरुरत होती है !
  • ईमेल के कही खोने का या फिर कही जलने का डर नही होता है !
  • ईमेल बहुत ही सुरक्षित और भरोसेमंद source है !

Email के नुक्सान क्या है ?

Email के नुक्सान निम्नलिखित points में जानेगे ! जोकि online marketing industry को काफी हद तक effect करती है !

  • ईमेल के replay का मिलते हुए बहुत ही देरी हो जाती है कई बार ! जोकि इसका बहुत बड़ा negative point है !
  • ईमेल की मदद से आप कुछ limited size की ही फाइल ही शेयर कर सकते है !
  • ईमेल का उपयोग करने के लिए internet की आश्यकता पड़ती है !
  • ईमेल से हमे कोई instant action नही मिलता है !
  • ईमेल की मदद स्पैमिंग और virus अधिक मात्रा में फैलते है !
  • बिना internet के आप किसी को भी कोई mail नहीं कर सकते है !
  • ये ईमेल mobile और computer की मदद से ही पढ़ा जा सकता है यदि किसी कारणवश आपके मोबाइल की बैटरी ख़त्म हो गयी तो आप इस mail को पढ़ नही सकते है ! यानि की ये पूर्ण रुप से बिजली के उपर निर्भर करता है !

मै आशा करता हु, आप सभी को email id kaise banaye, email id kya hai इसके बारे में आपको अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rate this post

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button