Gmail account delete kaise kare, Gmail Account Disabled
हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में gmail account delete kaise kare इसके बारे में जानगे ! यदि आपको नही पता की gmail account delete kaise kare तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो ! जहां पर हम gmail account disable कैसे करे, इसके बारे में बहुत ही बारीकी से जानगे ! इसके साथी ही साथ हम ये भी जानगे की gmail account disabled करने से पहले Gmail account data डाउनलोड कैसे करे, इन points को बारीकी से कवर करेगे !
जब भी हम अपना mobile permanent किसी को देते है या फिर बेचते है तो ऐसे में हमको अपना google account disable करना बहुत ही जरुरी हो जाता है, जिससे की कोई भी हमारे gmail account की मदद से किसी भी प्रकार का कोई scam ना कर सके या फिर हमारी personal details को leak ना कर सके ! ऐसे में जिसको gmail account delete kaise kare इसके बारे में पता है वो तो बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में google account disable कर लेते है !
दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जिनको पता नही होता की google account disable या फिर अपने mobile से gmail account delete kaise kare, तो ऐसे में ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है जहां पर हम gmail account disabled कैसे करे इसके बारे में जानगे !
Gmail account delete kaise kare ?
यदि आप अपने mobile फ़ोन को किसी को बेच रहे हो या फिर आप अपना मोबाइल phone permanent किसी को दे रहे हो ! तो ऐसे में आप अपने मोबाइल से gmail account disable करना चाहते हो और आपको नही पता की gmail account delete kaise kare, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से अपने mobile phone से gmail account permanent remove कर सको !
- gmail account disable करने के लिए सबसे पहले आपको अपने gmail में जाना होगा !
- gmail के अंदर जैसे ही आप आ जाओगे वैसे ही आपके सामने right side top में profile दिखाई देगी !
- अब आपको profile के उपर click करना होगा ! profile पर click करते ही आपके सामने एक popup screen दिखाई देगी ! जहां पर आपको Google Account का option दिखाई देगा आपको उसके उपर पर click करना होगा !
- Google Account पर click करते ही आप एक new screen पर पहुँच जाओगे !
- अब आपको top bar में कुछ tabs दिखाई देंगे ! जिनको आपको थोडा left side crawl करना होगा !
- left side crawl करने के बाद आपके सामने एक security का option दिखाई देगा ! अब आपको security option पर click कर देना है !
- अब आपको थोडा उपर की तरफ screen crawl करना है जहां पर आपको Your Device का tab दिखाई देगा ओस उसके ही निचे Manage Device का option दिखाई देगा ! आपको Manage Option पर click कर देना है !
- Manage Option पर click करते ही फिर से आपके सामने एक बार new screen खुलेगी ! जहां पर आपको ये दिखाई देगा की आपकी mail किन किन device के साथ connect है !
- अब यहां आपको उस device को select करना है जिसके अंदर आप अपना mail यानि की google account disable करना चाहते हो !
- अब आपको device क्र उपर click करना है ! डिवाइस पर उपर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहां पर आपको एक sign out का भी option दिखाई देगा ! अब आपको sign out पर click कर देना है !
- sign out पर click करते ही आपके सामने एक popup screen खुलेगी ! जहां पर आपको फिर से sign out button पर click कर देना है ! इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से permanent gmail account disable कर सकते हो ! याद रहे gmail को remove करने से पहले आप Gmail account data download जरुर कर ले !
यह पोस्ट भी पढ़े – Gmail Google Account Disabled ko enable kaise kare, Email ID Wapas Kaise Laye
Gmail account data डाउनलोड कैसे करे ?
gmail account data को डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करना होगा ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपने gmail account data को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो !
- google account disable करने से पहले आपको google account data को डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए हमें सबसे पहले आपको अपने mobile phone में gmail app के अंदर जाना होगा !
- gmail के home page में आने के बाद अब आपको right side में top bar पर profile के उपर click करना होगा !
- profile पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen खुलेगी ! जहां पर आपको google account का एक option दिखाई देगा !
- अब आपको google account पर click करना होगा ! जैसे ही आप google account पर click करते हो आप एक new screen पर पहुँच जाओगे !
- अब आपके सामने कई tabs दिखाई देंगे ! अब आपको tabs को right side में swipe करना है जहां पर आपको data and privacy का option दिखाई देगा !
- अब आपको data and privacy option पर click कर देना है ! data and privacy पर click करते ही आप एक new screen पर पहुँच जाओगे !
- अब आपको screen को उपर की तरफ crawl करना है, जहां पर आपको Download Your Data का option दिखाई देगा !
- अब आपको Download Your Data पर click करना ! Download Your Data पर click करते ही आप एक new screen में पहुँच जाओगे !
- जहां पर आपके मोबाइल द्वारा access किये हुए सभी files का data सेव होगा ! अब आपको निचे crawl करके सबसे last में आ जाना है और निचे दिए next button पर click कर देना है !
- next button पर click करते ही आपके सामने एक बाद फिर से new screen खुलेगी, जहां पर आपके ये पूछा जायेगा की आप अपने google with gmail data को किस mode से download करना पसंद करेगे और उसके साथी ही निचे आपको आपके data का size भी बताया जायेगा और उसके ही निचे एक Create Export का button दिखाई देगा अब आपको उसके उपर click करना है !
- create export button click करते ही आपसे आपके gmail का password पूछा जायेगा, अब आपको अपना pasword fill करके सभी details को डाउनलोड कर लेना है ! जिसे कभी भी future में use कर सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी gmail account disabled व् gmail account delete kaise kare इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment