AppsHow to

Google Chrome Update kaise kare , गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे

Google Chrome Update kaise kare – आज के समय हर कोई internet का उपयोग करता है ! यदि हम ऐसा कहे की internet के बिना आज कल सबकी जिंदगी अधूरी सी है, तो ये कहना गलत नही होगा, क्युकी आज के समय हर कोई internet की मदद से अपने सभी काम online घर बैठे ही कर लेते है ! जिसके चलते आज के समय आधे से ज्यादा काम तो गूगल यानि की crome browser व् अन्य browser की मदद से ही होती है क्युकी ये हमारे और internet के बिच की वो कड़ी है जो हमे internet के साथ कनेक्ट करने में मदद करती है !

कई बार ऐसा हो जाता है की गूगल व् अन्य browser के अपडेट आते है जो हम समय समय पर नही कर पाते है तो ऐसे में कई बाद हमारे browser अपडेट ना होने की वजह से हमारा browser काम करना ही बंद कर देता है ! जिसके चलते हमें browser को अपडेट करना पड़ता है यदि आपको नही पता है की गूगल क्रोम अपडेट कैसे करते है या फिर आपको नही पता होता है की google updates कब देता है और उसको कैसे check करके अपडेट कर सकते है तो आप इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जहां पर हम update chrome in pc के साथ साथ मोबाइल में गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे इसके बारे में आसानी से जान सकेगे !

Google Chrome Update kaise kare, गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे ?

गूगल क्रोम अपडेट करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करना है ! जिसकी मदद से आप आसानी से update chrome in pc कर सकते है ! यहाँ पर हम आपको mobile और computer दोनों में गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे इसके बारे बहुत ही आसान steps में समझायेगे ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे !

1# : –  Computer में Google Chrome Update kaise kare ?

Computer में Google Chrome Update kaise kare जानने के लिए निम्नलिखित बताये गये steps को step by step follow करे ! जिससे की आप कंप्यूटर में Google Chrome Update kaise kare इसके बारे में आसानी से जान सको !

  • गूगल क्रोम अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको computer में अपने chrome को open करो !
  • अब आप अपने computer के right side में टॉप में 3 dot पर click करो !
  • 3 dot पर click करने के बाद आपके सामने कई सारे option आ जायेगे ! अब आपको यहाँ Help के उपर click करना है !
  • Help पर click करने के बाद आपके सामने कुछ और option आएगे ! अब आपको यहां About Google Chrome पर click करना है !
  • जैसे ही आप About Google Chrome पर click करते है वैसे ही आपके सामने एक new screen दिखाई देती है ! जहां पर गूगल आपके chrome के new version को check करना शुरू कर देता है और automatic new version डाउनलोड हो जाता है ! 
  • यह प्रक्रिया तब ही काम करती है जब आप chrome का पुराना version use कर रहे हो, और वही अगर आप google chrome new version इस्तेमाल कर रहे हो तो आपका google chrome update नही होगा ! इसके जगह आपके पास chrome इस up to date लिखा हुआ आ जायेगा और उसके आगे एक सही निशान का tick mark लगा हुआ दिखाई देगा !

2# : – मोबाइल में गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे ?

यदि आप मोबाइल में गूगल क्रोम अपडेट करना चाहते है और आपको नही पता की गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे तो निम्नलिखित steps को step by step फॉलो करे ! जिसकी मदद से आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम अपडेट बहुत ही आसानी से कर सकोगे ! इसके लिए बस आपको निम्नलिखित steps को बहुत ही ध्यानपूर्वक समझना होगा !

  • सबसे पहले आपको google play store में जाना होगा ! google play store में जाने के बाद आपके सामने google play store का home पेज दिखाई देगा और उसके right side में gmail profile दिखाई देगी !
  • अब आपको उस profile पर click करना है ! profile पर click करने के बाद आपके सामने एक popup screen खुलेगी ! जहां पर आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे !
  • अब आपको यहां पर  Manage apps and device पर click करना है !
  • Manage apps and device पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहां पर कुछ और option दिखाई देंगे !
  • अब आपको यहां Updates Available पर click कर देना है !
  • Updates Available पर click करते ही आपके सामने apps की list खुलकर आ जाएगी ! जितने भी आपको इस लिस्ट में apps दिखाई देंगे वे सभी apps update करने वाले है ! यदि google chrome का कोई अपडेट आया होगा तो आपके सामने google chrome को update करने के लिए आ जायेगा ! ऐसे में आप simply Update button पर click करके गूगल क्रोम अपडेट कर सकते हो ! 
  • यदि आप सभी apps को update करना चाहते है तो आप top में दिए गये update all button पर click करके update कर सकते हो !

यह पोस्ट भी पढ़े – Gmail Google Account Disabled ko enable kaise kare, Email ID Wapas Kaise Laye

QnA in Hindi

क्या गूगल क्रोम अपडेट online browser की मदद से कर सकते है ?

जी हाँ, बिलकुल आप गूगल क्रोम अपडेट online browser की मदद से भी कर सकते है, परन्तु यदि आप गूगल क्रोम अपडेट करने के लिए browser में किसी third party वेबसाइट से गूगल क्रोम अपडेट करते हो तो ऐसे में आपके Mobile व् computer में virus, malware आदि आने का खतरा बना रहता है ! जिससे की आपका device effect भी हो सकता है !

गूगल क्रोम अपडेट क्यों जरुरी है ?

गूगल क्रोम अपडेट इसलिए जरुरी हो जाता है क्युकी गूगल क्रोम अपनी पुरानी कमियों को दूर कर उसमे कुछ नए changes लाता है ! जिसके चलते यदि आप गूगल क्रोम अपडेट नही करते हो ओ ऐसे में आपकी privacy खतरे में पड़ सकती है ! इसलिए कोई भी application अपने आप को दिन प्रतिदन update करती रहती है, जिससे की आपकी privacy और उस company की privacy को कोई नुक्सान ना पंहुचा सके !

क्या google play store update किया जा सकता है ?

जी बिलकुल google play store भी update किया जा सकता है !

Google Chrome काम क्यों नही करता है ?

कई बार हमारे मोबाइल फ़ोन में कई updates आ जाते है और उसके साथ ही साथ google crome का भी update आ जाता है तो ऐसी situation में google crome काम करना बंद कर देता है ! इसलिए जब भी आप ऐसी स्थिति का सामना करो तो सबसे पहले अपने गूगल crome को अपडेट जरुर कर ले ! अपडेट होने के बाद आपको गूगल काम करने लगेगा !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे व् गूगल क्रोम अपडेट क्यों जरुरी है इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर पूछ सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rate this post

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button