How toInternet

Internet Speed Kya Hai ? Data Speed kaise Badhaye ?

Data Speed kaise Badhaye – हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की net speed kaise badhaye ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय सभी लोग अपना आधे से ज्यादा दिन internet पर ही बिताते है और वही इनमे से कुछ ऐसे लोग भी होते है जो online internet की मदद से ही अपना ऑनलाइन business करते है ! यदि हम एक लाइन में कहे तो आज के समय सभी बच्चो से लेकर बूढ़े लोग अपना अधिक से अधिक समय internet पर ही बिताते है !

ऐसे में समस्या तो तब आती है जब लोग अपना काम online करते है तो ऐसे में उनको सही से internet speed न मिले ! जिससे चलते उनका काम भी बंद हो जाता है जिसके चलते बहुत से लोग इसी समस्या को लेकर internet पर यही search करते रहते है की data speed kaise badhaye यदि आप भी यही search करते हुए हमारी पोस्ट पर आये हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो, जहाँ पर हम आपको बतायगे यदि आपका net slow chal raha hai तो ऐसे में आप internet ki speed kaise badhaye. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेंगे की अपने data speed kaise badhaye.

data speed kaise badhaye
data speed kaise badhaye

Internet Speed kya hai ?

Internet speed एक ऐसी speed होती है जिसमे हम online यानि की digital रूप से किसी भी data का आदान प्रदान करते है, जिसे हम data transfer के नाम से जानते है, ऐसे में जब हम कोई भी file online internet के माध्यम से कही किसी और व्यक्ति को भेजते है तो ऐसे में उस file को एक device से दुसरे device में जाने के लिए जितना समय लगता है Internet speed कहलाता है !

यदि हम इसको example के साथ समझे तो आपको आसानी से समझ आ सकेगा की Internet speed क्या होता है और कैसे काम करती है, मान लो आपने अपने घर में एक WiFi लगवाया है, जिसकी speed 5 Mbps speed है, यानि की आपको आपके WiFi से 1 second में 5 mega byte की speed मिल रही है, ऐसे में यदि आप अपने device से 10 MB की File किसी को भेजना चाह रहें है तो आपके WiFi internet को आपकी उस file को transfer करने में लगभग 2 second लगेगे ! यानि की यदि आपके WiFi की speed 5 Mbps है और आपके file का साइज़ आपके internet की speed से अधिक है तो ऐसे में आपके data को ट्रांसफर होने में 2 गुना समय लग सकता है !

Read More : Whatsapp par Location kaise bhejte hain ?

Read More : Browser History Delete kaise kare ?

Internet Speed kaise badhaye ? Data Speed kaise Badhaye

यदि आप internet speed बढ़ाना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की internet ki speed kaise badhaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो, जहाँ पर हम आपको net fast kaise kare इसके बारे में step by step समझायेंगे ! जिससे की आप अपने net ki speed kaise badhaye जान सकोगे !

Background Running App को off कर दे !

यदि आपका net slow chal raha hai और आपको नही पता की net slow chale to kya kare तो ऐसे में सबसे पहले अपने devices के settings में जाकर check कर लेना जरुरी है की आपके background में ऐसे apps तो नही रन हो रहे है जो आपके internet की speed को ख़तम कर रहे है ! इसलिए आपको उन सभी apps को close कर देना है, जोकि आपके devices के background में Run हो रहें है ! जिसके चलते आपके net की speed काफी हद तक boost होगी !

Data Saver का use करे !

कई बार हमारा internet ख़तम हो जाता है तो ऐसे में हमारा नेट चलना बंद हो जाता या फिर slow चलने लगता है, या फिर कभी आप ऐसे location में आ जाते हो, जहाँ पर आपका internet काफी slow हो जाता है तो ऐसे में यदि आपने अपने mobile में data saver को on कर रखा है तो वो ऐसे बुरे समय में आपके internet speed boost करने में मदद करेगा !

यदि आपको नही पता की data saver काम कैसे करता है तो हम आपको बता देते है की जब भी आप data saver को on करके रहते हो तो ये आपके internet से कुछ प्रतिशत data अपने server में store करके रख लेता है यानि backup के लिए अपने पास store कर लेता है और वही जब आपके internet की speed slow होती है तो ये वही data से आपके net को boost करने में मदद करता है !

Browser को update रखे !

आपके internet speed कम होने का कारन आपना internet browser भी हो सकता है, क्युकी जैसा की हमने पहले भी जाना था की browser क्यों update करना चाहिए, यदि आपने अहमरी पिछली पोस्ट browser क्या है नही पढ़ी तो आप पहले उसे पढ़ ले, जिससे की आपको internet और browser के बिच के कनेक्शन के बारे में अच्छे से समझ आ सकेगा !

लेकिन फिर भी हम आपको 2 लाइन में बता दे की जब आप अपने browser को update नही करते तो ये आपके net और mobile दोनों को effact कर सकते है, effect करने का simple सा कारन आपने अपने browser को browser के update आने पर भी update नही किया है, जिसके चलते आपके browser में आये हुए bugs को अभी तक दूर नही किया जा सका है, जोकि आपके mobile और internet speed दोनों को हानी पहुचने का काम करते है ! इसलिए आप अपने devices के सभी software व् apps को समय समय पर update करे !

अपने device की storage को कम से कम 40% खाली रखे !

अक्सर आज तक का सबसे बड़ा isseu internet speed कम होने का कारन आपकी storage ही होता है, जिससे की बहुत से लोग अंजान रहते है ! यदि आपको नही पता तो हम आपको बता दे की यदि आप अपने storage को 30 से 40% खाली नही रखोगे तब तक आपके browser को background में रन होने में दिक्कत होती है, जिसके चलते आपके internet speed पर लोड पड़ता है और आपका internet slow हो जाता है ! क्युकी हमारे devices के सभी apps व् software हमारे internal storage के background में ही run होते है, ऐसे में यदि आपके apps ही सही से रन नही हो पायेगे तो आपका internet भी speed से नही चल पायेगा !

Clear Chache जरुर करे !

अपने mobile व् browser के सभी cheche समय समय पर clear जरुर कर ले, क्युकी ये भी आपके internet की speed को block करने का काम करते है, क्युकी जब भी आपके history फुल हो जाती है तो ऐसे में आपके cache, cookies को रन होना में परेशानी होती है, जोकि आपके internet speed को block कर देती है !

Sim Upgrade  करे !

यदि आपका internet slow है तो कही न कही आपको आपकी sim Upgrade करने की जरुरत है, ऐसे में यदि आपकी sim 2g या 3g है तो ऐसे में आपको सबसे पहले आपकी sim को 4g में convert करवाए, जोकि आपकी internet speed को boost करेगे, यदि आपकी sim 4g है है तो आपको अपने sim के roming mode को on कर देना चाहिये, क्युकी कई बार ऐसा होता है की हम जैसे state के permanent रहने वाले है तो ऐसे में हम अपने state को छोड़ कर किसी और state में जाते है तो ऐसे में हमारे internet की speed slow या यूँ कहो बंद हो जाती है !

Internet ki speed kaise badhaye
Internet ki speed kaise badhaye

ऐसे में यदि आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे हो तो आप अपने mobile की sim को roming पर activate कर दे, जिससे की आपके internet speed में काफी improvment देखने को मिलेगी !

APN का सही चुनाव करे !

आपके internet की speed में APN काफी matter करता है, ऐसे में यदि आपके APN में कोई छेड़खानी हुई है तो ऐसे में आपका internet काफी slow हो सकता है या फिर आपका internet ही बंद हो सकता है, इसलिए आपको अपने mobile के APN को हमेशा default setting पर ही रहने दे ! यदि आपको नही पता की APN क्या होता है तो हम आपको बता दे की APN की full form – Access Point Name होता है, जोकि एक network services होती है, जिसका उपयोग internet, MMS जैसी चीजों के लिए किया जाता है ! यदि आपके internet speed slow है तो आप अपने mobile के APN को एक बार जरुर check कर ले, यदि हो सके तो default setting कर दे, जोकि आपके internet speed को improve करने में मदद करेगा !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को mobile Internet ki speed kaise badhaye अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

5/5 - (2 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button