Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye | Clone WhatsApp Kaise Chalate ?
Mobile Se Clone WhatsApp Kaise Chalaye: क्या आप भी एक phone में 2 WhatsApp चलना चाहते हो, जिससे की आप अपने personal number से WhatsApp न भेज कर अपने दुसरे number से WhatsApp भेज सको. जिससे कोई भी व्यक्ति आपके personal number पर बार बार call या msg न कर सके. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सबसे ज्यादा social media में use होने वाला app WhatsApp ही है क्युकी ये हमारे काम को बहुत ही आसान बना देता है.
जिसके चलते यदि आप भी अपने mobile में Clone WhatsApp kaise chalate है, इसके बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की एक phone में Clone WhatsApp kaise chalaya jata hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बतायेगे की clone WhatsApp बनाकर उस WhatsApp ki id kaise banaye.
Table of Contents
App Clone Meaning in Hindi ?
ऐप क्लोन का मतलब होता है की आपके phone में मौजूद पहले से ही app की एक copy बना कर आपके सामने प्रस्तुत करना होता है. जिसे हम clone app या फिर dual app के नाम से जानते है. जिसके चलते आप एक ही app के clone app बना कर दोनों में अलग id बना कर एक साथ दोनों ही चला सकता है.
Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye ?
यदि आप भी एक phone में dual whatsapp चलाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की अपने phone में Clone whatsapp kaise banaye यानि की एक ek phone me do whatsapp kaise chalaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में dual whatsapp chalane ka tarika के बारे में बारीकी से बताया है.
- सबसे पहले आपको अपने mobile की setting में आ जाना है और उसके बाद आपको Application & Permissions वाले option पर click करना है.
- अब आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको App Clone वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक और new screen open होगी, जहाँ पर आपको कई सारे social media tools दिखाई देंगे. लेकिन आपको यहाँ पर सिर्फ WhatsApp वाले option को enable करना है. जिसके लिए आपको disable button पर click करना है.
- इसके बाद आपका WhatsApp का clone app बन जायेगा. जिसके चलते आप एक WhatsApp को उसका clone app बना कर 2 अलग अलग id WhatsApp चला सकते हो.
Ek Mobile Me 2 WhatsApp Download कैसे करे ?
यदि आप अपने mobile में 2 WhatsApp चलाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Dual WhatsApp Kaise Chalate Hai तो आप हमारे द्वार बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको बारीकी से Ek phone me 2 WhatsApp Kaise Chalaye इसके बारे में बताया है.
- सबसे पहले आपको google play store में आ जाना है और उसके बाद आपको top सर्च बार पर click करके parallel Space लिख कर सर्च करना है.
- आपके सामने कई सारे parallel Space WhatsApp आ जायेगे, जोकि आपके apps को clone बनाने का काम करते है, जिसमे से कई तो Paid App भी है. ऐसे में हम Multiple Accounts: Dual Space वाले app पर click कर लेते है.
- आपके सामने एक और new screen open होगी, जहाँ पर आपको एक install button दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करके app को इनस्टॉल कर लेना है.
- आपको app को open करना है. जहाँ पर आपको एक popup screen दिखाई देगी और उसी के निचे एक Agree and Continue button भी दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है.
- आपके सामने एक और popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Allow वाले option पर click करना है.
Multiple Accounts: Dual Space
- इसके बाद आपके सामने Muliple Accounts: Dual Space का homepage आ जायेगा, जहाँ पर आपको कुछ social media account दिखाई देंगे. अब आपको simple whatsapp पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने कुछ देर लोडिंग लेने के बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको language चुनने को कहा जायेगा. अब आप अपनी पंसद के हिसाब से language को चुन कर उसके आगे दिए हुए Arrow वाले निशान पर click कर देना है.
- आपको same उसी process को follow करना है, जोकि एक whatsapp account को बनाने के लिए किया जाता है. यदि आपको नही पता है की whatsapp account कैसे बनाये तो हमने आपक whatsapp account बनाना निचे बताया है, जिसको follow करके आप whatsapp account बना सकते हो.
Read More: Carefast Private Number App Se Fake Call Kaise Kare?
Read More: Mobile Ki Ram Kaise Badhaye
Whatsapp ID Kaise Banaye ?
यदि आप अपने phone में WhatsApp account बनाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp account kaise banaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में WhatsApp par id kaise banaye इसके बारे में बारीकी से समझाया है.
- सबसे पहले आपको whatsapp को open करना है और उसके बाद आपको bottom में एक Agree and Continue का button दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना mobile number add करना है और उसके बाद उसी के निचे दिखाई दे रहे next button पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आपका whatsapp number सही है या नही, यदि आपका number सही है तो ok button पर click करे.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, इसके साथ ही साथ आपके number पर एक OTP भेजा जायेगा. आपको उस otp को whatsapp के OTP Section में add कर देना है. OTP add करते ही आपका whatsapp automatic verify हो जायेगा.
- आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना whatsapp name और profile photo add करने को कहा जायेगा. अब आपको अपना नाम पर प्रोफाइल फोटो add करने के बाद सीधे next button पर click कर देना है.
- next button पर click करते ही आपका whatsapp बन जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से अपना whatsapp account बना सकते हो.
Conclution
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को clone whatsapp chalane ka tarika क्या है व् ek phone me dual whatsapp kaise chalta hai अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमसे कमेंट्स में जरुर पूछ सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
2 Comments