InternetMoviesWeb Series

Kapil Sharma Show Ka Ticket Kitne Ka Hai | Kapil Sharma Show Me Kaise Jaye ?

कपिल शर्मा शो के लिए आपको कोई भी फीस नही देनी होती है, ये बिलकुल फ्री होता है. शो में जाने के लिए Ticket नहीं लेना होता है. इसके लिए आपको पास की जरूरत होती है.

Kapil Sharma Show Ka Ticket Kitne Ka Hai: क्या आप भी कपिल शर्मा शो में जाना चाहते हो जिसके चलते आप kapil sharma show tickets के बारे में जानना चाहते हो की kapil sharma show tickets price क्या है,  क्युकी आज के समय सबसे ज्यादा hit होने वाला शो ‘The Kapil Shama Show’ ही है, जोकि बच्चो से लेकर बुढो तक सभी को पसंद आता है. ऐसे में यदि आप भी उन्ही लोगो में से हो जिसको कपिल शर्मा शो बहुत पसंद है और आप भी कपिल शर्मा शो में जाना चाहते हो. जिससे की आप भी अपने life के उस मूवमेंट को यादगार बना सके.

ऐसे यदि आप भी kapil sharma show ki ticket price जानना चाहते हो, जिससे की आप आसानी से कपिल शर्मा शो जा सके, लेकिन आपको नही पता है की kapil sharma show ka ticket kitne ka hai या फिर kapil sharma show kaha par hota hai तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की kapil sharma show entry fees क्या है और कैसे जा सकते है.

Kapil Sharma Show Ka Ticket Kitne Ka Hai
kapil sharma show me kaise jaye

Kapil Sharma Show Ka Ticket Kitne Ka Hai ?

हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की kapil sharma show tickets के लिए आपको एक भी पैसे देने की जरुरत नही होता है. बल्कि ये show बिलकुल फ्री होता है, जहाँ पर आपको देखने के पैसे दिये जाते है.

Kapil Sharma Show Me Kaise Jaye ?

यदि आप कपिल शर्मा शो जाना चाहते हो जिसके चलते आप kapil sharma show kaha hota hai इसके बारे में google पर सर्च करते रहते है तो ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बात दे की कपिल शर्मा शो जाने के लिए कोई ऑफिसियल website नही है, जहाँ से आप कपिल शर्मा शो जाने के लिए apply कर सकते हो.

ऐसे में आपको सीधे कपिल शर्मा को massage करते हो तो ऐसे में आपको कोई भी reply नही आने वाला है, क्युकी कपिल शर्मा एक बड़े celebrity बन चुके है और ऐसे में दिन के उनके पास हज़ारों massage आते है. जिस कारन वो आपके massage को नही देखते है, बल्कि वो सिर्फ अपने personal massage को भी reply करते है जिनको वो जानते है.

कपिल शर्मा शो जाने के लिए आपको कपिल शर्मा शो की टीम के साथ संपर्क करना होता है, जिसके लिए आपको उनके कपिल शर्मा के crew members को massage करना होता है और उसके बाद आप उनसे कपिल शर्मा शो में जाने के लिए free passess की मांग कर सकते हो. ऐसे में हम कपिल शर्मा के crew members के बात करे की वो आपको कहाँ मिलेगे तो हम आपको बता दे की कपिल शर्मा के crew members आपको linkedin व् कपिल शर्मा के fan page पर आसानी से मिल जायेगे.

दूसरा तरीका: Kapil Sharma Show Ka Ticket Kitne Ka Hai

  • कपिल शर्मा शो में जा चुके शख्स के मुताबिक आपको kapil sharma ticket के लिए आपको कपिल शर्मा स्टूडियो जाना होगा.
  • इसके बाद आपको वहां के शो के members के साथ contact करना होगा और उनसे फ्री पास की मांग करनी होगी, जोकि ये शो हर हफ्ते film city में आयोजित किया जाता है.
  • ऐसे में वो आपके लिए free paas दिलवाने में मदद करेगा. लेकिन आपको एक बात का खासकर ध्यान रखना होगा, जिस दिन आप कपिल शर्मा शो पास चाहते है आपको उस दिन नही मिल सकता, क्युकी आपसे पहले भी और भी बहुत सारे लोगो ने कपिल शर्मा पास के लिए मांग की हुई है, जोकि ऐसे में उनको आपसे पहले इस शो में जाने का चांस मिलेगा.

तीसरा तरीका: Kapil Sharma Show Ka Ticket Kitne Ka Hai

आप email करके भी उनके crew members से फ्री पास की डिमांड कर सकते हो, जिस बिच आपको लगभग 1 हफ्ते का समय भी लग सकता है. क्युकी उनके पास हजारों mail आई हुई होती है, जोकि वो सिर्फ उन्ही mails का reply देते है जोकि दिखने में सीरियस लगे और वो कपिल शर्मा शो में आना चाहते है तो ऐसे में वो उनको ही reply देते है.

Kapil Sharma Show Address क्या है ?

यदि आप भी the kapil sharma show जाना चाहते हो, जिसके लिए आप kapil sharma show studio address के बारे में जानना चाहते हो तो आप निचे दिए गये address को देख सकते हो. जहाँ पर हमने आपको kapil sharma show kaha par hota hai इसके बारे में बताया है.

Address:

Studio No 7, Film City Rd, Film City Complex, Aarey Colony, Goregaon, Mumbai, Maharastra 400065

Read More: Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

Read More: How To Remove Header And Footer In Word

Kapil Sharma से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी ?

कपिल शर्मा शो जाने के लिए आपको कोई भी पैसे नही देने होते है बल्कि वो खुद हो आपको 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक देते है. जिसके लिए आपको पुरे 24 घंटे कपिल शर्मा शो में avilable रहना पड़ता है. ऐसे में यदि आप भी सोच रहे हो की आप कपिल शर्मा शो में जाकर आप किसी star के साथ कोई question answer करेगे तो ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये शो पूरी तरफ से scripted होता है.

ऐसे में आप अपनी मर्जी से किसी से कोई भी question नही पूछ सकते है और न आपस में बात कर सकते है. बल्कि इस शो में आने वाले में से किस members को क्या बोलना है और कब बोलना है ये सब कपिल शर्मा की टीम द्वारा manage किया जाता है. उसके अलावा आप कुछ भी नही बोल सकते हो. यदि हम इसको एक line में कहे तो कपिल शर्मा शो पुरी तरह से scripted होता है, जिसमे आपको टीम द्वारा ही script दी जाती है और आपको उसी के अनुसार बोलना व् act करना होता है.

F&Q in Hindi

क्या आपको कपिल शर्मा शो जाने के लिए पैसे लगते है ?

बिलकुल नही, कपिल शर्मा शो बिलकुल फ्री है, जिसके लिए आपको कोई भी पैसा नही देना होता है.

क्या कपिल शर्मा शो टीवी शो की तरह ही लाइव होता है ?

जी नही, ये एक scripted शो होता है, जिसमे आपको लगभग 24 घंटे का समय लगता है.

क्या आप कपिल शर्मा शो में mobile ले जा सकते है ?

बिलकुल नही, यदि आप कपिल शर्मा शो में जाते है तो ऐसे में आपके phone पहले ही ले लिए जाते है.

क्या कपिल शर्मा शो में कितने पैसे मिलते है ?

कपिल शर्मा शो में आपको 500 रूपये से लेकर 1 हज़ार रूपये तक मिलते है.

क्या बिना पास के कपिल शर्मा शो जा सकते है ?

जी निल्कुल भी नही, आप बिना पास के कपिल शर्मा शो में नही जा सकते है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को kapil sharma show ka ticket kitne ka hai व् kapil sharma show me kaise jaye अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता साकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

4/5 - (1 vote)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button