InternetMeaning In Hindi

Referral Code Kya Hota Hai | Referral Meaning in Hindi ?

Referral Code Kya Hota Hai - Referral Meaning in Hindi मतलब एक ऐसा code होता है जो आपको प्रोडक्ट्स को promote करे के लिए प्रदान किया जाता है.

Referral Meaning in Hindi –  क्या आप referral code kya hai व् referred meaning in hindi with example के बारे में जानना चाहते है, क्युकी आज के समय सभी लोग online इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने लगे है. जिसके चलते ऐसे में कंपनी भी अपने आप को online promote करने के लिए तरह तरह की स्कीम निकालती रहती है. जिससे की उनकी ज्यादा से ज्यादा सेल्स हो सके. ऐसे में आपने भी कभी न कभी social media व् इन्टरनेट पर कभी न कभी referral code hindi meaning के बारे में सुना ही होगा. लेकिन क्या आपको पता है की ये referral code kya hota hai.

अगर ऐसे में यदि आपके दिमाग में भी कुछ इसी प्रकार के सवाल चल रहे है जिस कारन आप google पर referral code matlab kya hota hai आदि लिख कर सर्च करते रहते हो लेकिन आपको अभी तक सही से समझ नही आया है की referral code ka matlab क्या होता है यानि की referral code meaning in hindi क्या है तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की what is the meaning of referred in hindi.

Referral Code Kya Hota Hai, Referral ID Meaning in Hindi
Referral ID Meaning in Hindi

Referral Code Kya Hota Hai ?

रेफरल कोड एक प्रकार का code होता है जोकि आपके एक्टिविटी पर नज़र रखता है की आपने उस code व् link का कहाँ कहाँ शेयर किया है और उस link की मदद से कितने लोगो ने उस services का उपयोग किया है. इस referral code का उपयोग तब किया जाता है, जब आप किसी कंपनी से कोई product खरीदते हो तो ऐसे में आपको उसके साथ एक referral code की भी सुविधा प्रदान की जाती है. ऐसे में यदि आप उस product को अपने link द्वारा किसी दुसरे को शेयर करते हो और ऐसे में आपका दोस्त आपके द्वारा शेयर किये हुए links से उस product को खरीद लेता है तो ऐसे में आपको उसके उपर कुछ commission मिलता है. जिसे हम referral code के नाम से जानते है.

रेफरल कोड का सबसे best उदहारण amazon व् flipkart जैसी website है, जोकि आपको referral code जैसी सुविधा प्रदान करवाती है. इसके लिए आपको इन कंपनी के साथ affiliate marketer के रूप में जुड़ना होता है. जिसके लिए आपको account बनाना होता है. इसके बाद आपको आपकी id के उपर एक referral code प्रदान किया जाता है. ऐसे में जब आप account बनाने के बाद आप इन कंपनी के product को promote करते referral code यानि की link का इस्तेमाल करते हो और आपके द्वारा शेयर किये हुए product की services कोई और ले लेता है या उस product को buy कर लेता है तो ऐसे में आपको पर sale कुछ मार्जिन प्रदान किया जाता है. इस प्रक्रिया के बिच में शेयर किये जाने वाले link व् code को ही हम referral code के नाम से जानते है.

Referral ID Meaning in Hindi ?

Referral ID और Referral Code में ज्यादा फ़र्क नही है, बस referral id और referral code के  बिच इतना फर्क होता है की referral code वो code होता है जिसको आप शेयर करते है और जब कोई उस link व् code पर click करके product को खरीदता है तो ऐसे में उसके द्वारा click व् अन्य प्रकार की सभी एक्टिविटी को track किया जाता है और ऐसे में यदि उस link से कोई सेल होती है तो ऐसे में उसको उसके उपर कुछ प्रॉफिट होता है. लेकिन referral id आपका खुद का account होता है, यह वो account होता है, जिसकी मदद से आप referral code शेयर कर रहे हो.

Read More: Play store ki id kaise banaye

Read More: Kapil Sharma Show Ka Ticket Kitne Ka Hai

Refer Meaning in Hindi With Example

जैसा की अभी तक हमने refer code व् refer id क्या होती है इसके बारे में जाना है लेकिन अभी तक आपको इन दोनों शब्दों में बिच में सही से clearty नही हुई की referral code क्या है तो इसलिए हम आपके सामने एक example पेश करने जा रहे है, जिससे की आप आसानी से समझ सकेगे की refer code kise kahate hain.

Example – मान लो आपको अपने google pay से mobile रिचार्ज करना है और ऐसे में आप ऑफर चेक कर रहे हो की की mobile रिचार्ज करने के लिए कोई ऑफर आया है या नही. ऐसे में आपको कई बार ऑफर मिलता है और कई बार ऑफर नही मिलता है लेकिन आपको यहाँ पर एक शेयर का button जरुर दिखाई देता है. जहाँ पर आपको बताया जाता है की यदि आप google pay को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो ऐसे में आपको पर शेयर 100 रूपये मिलेगे. जिसके चलते आप उस शेयर link की मदद से अपने दोस्तों व् फैमली members को शेयर कर देते हो.

ऐसे में यदि आपके links द्वारा यदि कोई उस google pay app को इनस्टॉल करता है और account बना लेता है तो ऐसे में आपको उसके बदले में 100 रूपये प्रदान किया जाते है. इस बीच में होने वाली प्रक्रिया को ही refer के नाम से जानते है जोकि आपने कुछ use करते हुए भी दूसरों को शेयर किया है

मैं आशा करता हूँ, अप सभी को rafer meaning in hindi व् referral code ka matlab kya hai अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button