InternetNaya GK

Google Ke CEO Ki Salary सुंदर पिचाई सैलरी, Monthly & Per Day

Google Ke CEO Ki Salary, Google Ka CEO Kaun Hai & Salary of Sundar Pichai Google Ke CEO

एक बार फिर से आपके लिए मैं एक महत्वपूर्ण आर्टिकल लेकर आया हूं जिसमे हम Google के बारे में जानेंगे कि Google Kya Hai? Google Ke CEO Kaun Hai? Google CEO Salary in Rupees 2021 और आपको भी इन सारे प्रश्नों का जवाब जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा.

गूगल के CEO कौन है?

Google Ka CEO Kaun Hai – गूगल एक अमेरिकी कंपनी है. जिसका इस्तेमाल पूरे दुनिया में सर्च इंजन के रूप में किया जाता है. हम किसी भी प्रश्न का उत्तर Google के माध्यम से प्राप्त कर लेते हैं. इसलिए हमे यह जानना भी जरूरी है कि जिसके पास हमारे हर सवाल का जवाब मौजूद रहता है उसका मालिक कौन है, CEO कौन है.

Google Ke CEO Kaun Hai Google CEO Salary Sundar Pichai per Day Salary
Google Ke CEO Kaun Hai, Google CEO Salary Sundar Pichai per Day Salary

गूगल के CEO यानी “Cheif Executive Officer” मतलब मुख्य कार्यकारी अधिकारी, 49 वर्षीय Sundar Pichai हैं. जो कि भारतीय मूल के हैं. इनका जन्म भारत के तमिलनाडु में हुआ है. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो Sundar Pichai ने IIT, Kharagpur से Metallurgy में B.Tech यानी इंजीनियरिंग किया है. Sundar Pichai साल 2015 से ही Google के CEO के पद पर कार्यरत हैं. आइए अब जानते हैं कि Sundar Pichai Ka Salary Kitna Hai?

Google CEO Salary – Salary of Sundar Pichai

जैसा की हम सभी जानते है कि Google एक बहुत बड़ी कंपनी है तो उसी हिसाब से उसके हर एक employee का पेमेंट यानी सैलरी भी अच्छा खासा है. और जहां तक बात है Google के CEO जो कि कंपनी का सबसे ऊंचा पोस्ट है, तो उनका सैलरी पैकेज बेहतर होना स्वाभाविक है. Google के CEO Sundar Pichai का सालाना सैलरी 242 million US डॉलर यानी Google CEO Salary in Rupees 2021 – 1880 करोड़ रुपए है. मतलब Sundar Pichai Monthly Salary एक महीने का इनकम 20 मिलियन US डॉलर है. जो कि भारतीय रुपए के अनुसार 156 करोड़ रुपए है.

Sundar Pichai Salary Per Day

हमने देखा की Google ke CEO ka salary यानी Sundar Pichai ka monthly salary यानी मासिक वेतन 20 million US dollar है. यानी सुंदर पिचाई सैलरी 156 करोड़ रुपए है. अब अगर इनकी Per day income या Sundar Pichai per day salary की बात करें तो यह लगभग 5 करोड़ रुपए है. गूगल एक बहुत बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसमे जॉब पाना भी इतना आसान नहीं है. गूगल में अच्छे अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करते हैं. हम आए दिन सुनते है या न्यूजपेपर के माध्यम से जानते हैं Google ने सॉफ्टवेयर इंजिनियर को 1 करोड़ का पैकेज दिया, 1.50 करोड़, 88 लाख आदि में इंटरव्यू के थ्रू हायर किया.

Google Ke CEO Ki Salary

Google Ke CEO Ka Salary यानी सुंदर पिचाई सैलरी मासिक वेतन 156 करोड़ रुपए है. और per day salary की बात करें तो यह लगभग 5 करोड़ रुपए है.

यह पोस्ट भी पढ़े – Same as Last Seen Meaning in Hindi, Same as Last Seen

FAQs:-

प्रश्न 1. Google क्या है?

उत्तर – Google एक सर्च इंजन सॉफ्टवेयर है जहां हमे हर तरह के प्रश्न का उत्तर आसानी से मिल जाता है।

प्रश्न 2. CEO का full form क्या होता है?

उत्तर – CEO का full form “Chief Executive Officer” होता है।

प्रश्न 3. क्या सुंदर पिचाई भारतीय है?

उत्तर – जी हां, सुंदर पिचाई भारतीय मूल के है. तमिलनाडु राज्य में इनका जन्म हुआ है.

निष्कर्ष:- Google Ke CEO Ki Salary

आशा है कि आपको Google Ke CEO Kaun Hai? Google CEO Salary? Sundar Pichai Per Day Salary आदि प्रश्नों का जवाब इस पोस्ट के द्वारा आसानी से प्राप्त हो गया होगा। अपने सुझाव और रिव्यू कमेंट्स कर हमे बताएं की आपको ये जानकारी कैसी लगी।

1/5 - (1 vote)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button