Google Ko Kisne Hack Kiya Tha: गूगल को हैक बिहार में रहने वाला ऋतुराज चौधरी नाम के लड़के ने किया था. जोकि उस समय ये बात बुरी तरह से वायरल हो गयी थी. इससे पहले हर कोई यही सोचता था की गूगल को हैक नही किया जा सकता था लेकिन बिहार के एक लड़के ने ऐसा पॉसिबल कर दिखाया और सबको बता दिया की गूगल को भी हैक किया जा सकता है. ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की गूगल को हैक करना इतना भी आसान नही है जितना की हम समझते है.
आप इस बात से वाकिफ ही होंगे की गूगल को हैक करना कोई छोटे बच्चो का खेल नही है लेकिन ऐसे में भी इस गूगल को हैक किया जा चूका है जिससे की पुरे देश में इस बात ने तहलका मचा दिया था. ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हो की google ko kisne hack kiya tha तो ये पोस्ट ख़ास आपके लिए ही है. इसलिए अप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की गूगल को किसने हैक किया था.
Google Ko Kisne Hack Kiya Tha ?
गूगल को हैक ऋतुराज नाम के एक नवयुवक ने किया था, ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये किसी और देश न नही बल्कि हमारे देश का ही नवयुवक था, जोकि बिहार में स्थित बेगुसराय का रहने वाला है. जोकि ये इंजीनियरिंग फील्ड से है. उस समय 2nd year में थे.
Read More: Referral Code Kya Hota Hai | Referral Meaning in Hindi ?
Read More: +92 Country Code WhatsApp Call & Message in Hindi, +92 Kaha Ka Code Hai
गूगल को किसने हैक किया था ?
Google Hack News in Hindi: जैसा की हमने अभी जाना की ऋतुराज बिहार का रहने वाला है और ये एक इंजिनियर है और ये रोजाना इन्टरनेट पर कुछ न कुछ एक्सप्लोर करते रहते थे. इस बिच अचानक उनको गूगल की सिक्यूरिटी में बग दिखाई दिया. जिससे गूगल की सिक्यूरिटी को बुरी तरह से तबाह किया जा सकता था. ये बग्स देखने के बाद ऋतुराज ने तुरंत उसकी रिपोर्ट बनायीं और गूगल को मेल कर दी.
इसके बाद गूगल टीम द्वारा चेक किया गया तो सच में गूगल में बग्स देखने को मिला. उसके बाद 3 दिन बाद वापस से ऋतुराज को मेल आया. जिसमे गूगल की टीम ने अपनी गलती मानी और ये एक्सेप्ट किया की इस बग्स की मदद से गूगल को आसानी से हैक किया जा सकता था. इसके बाद उन्होंने ऋतुराज को अपनी टीम में researcher list में शामिल करने का दावा किया गया था.
Read More: This Call is Now Being Recorded Disable / Call Recording Announcement Off
Read More: Girlfriend WhatsApp Number, Online Girlfriend Number
ऋतुराज को गूगल द्वारा दिए गये ऑफर में कितना सच और कितना झूठ है ?
जब ऋतुराज ने गूगल के सिक्यूरिटी में बग्स ढूंड कर गूगल की हेल्प की तो ऐसे में कहा जाता है. की गूगल ने उनको सिर्फ इनाम से ना सम्मानित कर बल्कि उनको गूगल में नौकरी देने का भी प्रस्ताव रखा है. जिसके लिए गूगल में पर्सनल जेट भेजा और 2 घंटे में पासपोर्ट बनवा कर उसको अपने कंपनी में बुलाया. लेकिन ऐसे में ऋतुराज का कहना ये की ये सब बुनियादी बाते है. जोभी इस प्रकार की बाते है की गूगल ने नौकरी के लिए ऑफर दिया है. और उसके लिए एक प्राइवेट जेट भेजे है. जिससे की वो गूगल कंपनी को ज्वाइन कर सके. इसमें बिलकुल भी सच नही है. ये सब बाते खुद ऋतुराज ने मानते हुए sach tak news youtube channel पर खुलासा किया है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को google ko kisne hack kiya tha व् google hack news in hindi के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें कोम्मेंते में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सबी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment