Kya Free Fire Ban Ho Chuka Hai – यदि आप गेम्स खेलते हैं. तो आपने free fire के बारे में जरूर सुना होगा. और यह आर्टिकल भी उसी गेम से संबंधित है. आइए देखते हैं कि क्या फ्री फायर बैन हो चुका है या नही.
Table of Contents
Free Fire News in Hindi
भारत सरकार ने 14 फरवरी 2022 को अचानक 54 चाइनीज ऐप्स देश में पूरी तरह से बैन करने का निर्णय लिया था, और इन्हे बैन भी कर दिया गया था. उन्ही 54 ऐप्स में एक एप्लीकेशन free fire गेम भी शामिल था. और ये सारे ऐप्स प्ले स्टोर से भी हटा दिए गए थे. और डाउनलोड या इंस्टालेशन के लिए उपलब्ध नहीं थे. तो आइए जानने का प्रयास करते है कि free fire अभी तक बैन है या कहीं से हम इसे डाउनलोड कर सकते हैं या नहीं.
यह पोस्ट भी पढ़े – Free Fire OB36 Update Apk Download. कहां मिलेगा latest download link Free Fire Apk के लिए
Free Fire Ban in India
आपने PUBG या BGMI गेम का नाम जरूर सुना होगा या किसी को खेलते देखा होगा. PUBG की लोकप्रियता बहुत ज्यादा थी. और सबसे ज्यादा इसे हो खेला जाता था. आज PUBG भी पूरी तरह से India में बैन हो चुका है. ये सारे एक्शन गेम्स है. फ्री फायर भी PUBG की तरह ही है। हमारे देश में ये इसलिए बैन हो गया क्योंकि लोगों को, बच्चो को इसकी लत लगती जा रही थी, जिसके कारण 24-24 घंटों तक लगातार इससे खेलते रहते रहते थे और बीमारियों के शिकार बन रहे थे. कई लोगों की तो PUBG खेलने से मौत तक हो चुकी है . और इसकी क्रेज हमारे देश के युथ यानी युवाओं में बहुत ज्यादा थी जो धीरे-धीरे घातक साबित होने लगी.
Kya FF Ban Hua Hai? Kya Free Fire Ban Ho Chuka Hai
जिस दिन भारत में 54 चाइनीज ऐप्स बैन हुए थे. उस दिन free fire भी बन हो गया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद इस ऐप्स से प्रतिबंध हटा दिया गया और उसे प्ले स्टोर जहां से हम सारे एप्लीकेशंस डाउनलोड करते है वहां भी अवेलेबल कराया दिया गया. मलतब की free fire अब India में बैन नही है और हम इसे डाउनलोड या इंस्टॉल करके खेल सकते हैं. हालांकि अब जो free fire प्ले स्टोर पर मौजूद है उसका नाम Garena Free Fire Max जो कि 616 MB Ka Hai है. और उसमे कई सारे बदलाव भी हो चुके हैं जैसे कैरेक्टर, एनिमेशन आदि.
FAQs in Hindi – Kya Free Fire Ban Ho Chuka Hai
उत्तर – Free fire एक गेमिंग ऐप है. जहां हम गेम खेलते हैं.
उत्तर – जी हाँ. फ्री फायर गेम इंडिया में बैन है. लेकिन इसकी जगह आप Free Fire Max को डाउनलोड करके प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में खेल है.
उत्तर – अपने फोन के प्ले स्टोर से आप बिलकुल आसानी से Free Fire Max Download कर सकते है. लेकिन ओरिजनल Free Fire के लिए आपको इसे गूगल से डाउनलोड करना पड़ेगा.
निष्कर्ष:-
उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Kya free fire ban hua hai? Kya FF India me ban ho chuka hai in hindi? Free fire news, आदि प्रश्नों का संपूर्ण उत्तर मिल गया होगा है। इसके बाद भी अगर और कोइ प्रश्न आपको free fire से संबंधित परेशान कर रहा है तो हमे कमेंट्स करके बताएं। अपने सुझाव और रिव्यू भी जरूर कॉमेंट्स के माध्यम से बताएं।
One Comment