LED Kya Hota Hai | LED Definition in Hindi
LED Kya Hota Hai: LED एक Light Emitting Diodes यानी की एक प्रकाश उर्जा उत्पन्न करने वाला बल्ब है. जोकि आज के समय का सबसे Latest इन्वेंशन है.
LED Kya Hota Hai – LED एक विधुतीय बल्ब है जोकि हमारे घर की एलिक्ट्रिकल उर्जा को प्रकाश उर्जा में कन्वर्ट कर रोशनी उत्पन करता है. यदि हम इसके फुल फॉर्म की बता करे तो Light Emitting Diodes होता है. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हमारा देश काफी हद तक तरक्की कर चूका है और आगे करता भी जा रहा है. जिसके चलते हमारे देश में दिन प्रतिदिन कोई न कोई एक्सपेरिमेंट किया ही जाता है. क्युकी हमारे देश में लाइट की देन इसी एक्सपेरिमेंट के कारन संभव हो पाया है. जिसे चलते आज कल आपको रात में सभी बिल्डिंग्स चमकती नज़र आती है.
अब ऐसे में क्या आपको पता है जो LED लोगो के घर को रोशन कर रही है ये किसी देन है और LED Kya Hota Hai, यदि आपके भी मन में ऐसे हजारों सवाल है जिसके चलते आप गूगल पर What Is LED in Hindi व् LED Definition in Hindi इसके बारे में सर्च करते रहते हो तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब आपकी रिसर्च पूरी तरह ख़त्म हो चुकी है. क्युकी आज हम आपको इस पोस्ट में एलईडी क्या है व् इसके साथ ही साथ LED से आप क्या समझते हैं? इसके बारे में भी जनागें. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से LED Ka Full Form Kya Hota Hai इसके बारे में समझा सकेगे.
Table of Contents
LED Kya Hai ?
एलईडी एक Light Emitting Diodes यानी की एक प्रकाश उर्जा उत्पन्न करने वाला बल्ब है. जोकि आज के समय का सबसे Lates इन्वेंशन है. जिसके चलते इसका उपयोग आज कल हर फील्ड में किया जाने लगा है. ये LED बाकियों से काफी कम उर्जा ग्रहण करते है और उसका आउटपुट अपनी छमता से कही अधिक देते है.
एलईडी को सेमी कंडेक्टर की भी केटेगरी में भी रखा जाता है, LED के टर्मिनल को एनोड व् कैथोड अदि के नामा से भी जाना जाता है. ऐसे में जब इनको सीधे इलेक्ट्रिक सोर्स के साथ जोड़ा जाता है तो ऐसे में ये अपने अंदर अलग अलग रोशनी भी पैदा करते है. हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसकी उर्जा की छमता व् इनके रंग इस बात पर निर्भर करते है की इसमें किस प्रकार के सेमी कंडेक्टर substance का इस्तेमाल किया गया है.
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो LED के ऐसा बल्ब है जोकि अपने अंदर से एक सॉफ्ट लाइट प्रोड्यूस करता है, जिसके चलते हमारे घर की बिजली कम खपत होती है. जिसके लिए इसके अंदर सेमी कंडेक्टर लगे होते है. led कहलाता है.
LED Ka Full Form Kya Hai ?
एलईडी (LED) का फुल फॉर्म Light Emitting Diodes होता है.
LED की विशेषताए क्या है ?
यदि आप भी अपने घर में LED in Hindi का इस्तेमाल करते हो तो ऐसे में आपको led की विशेषताए के बारे में जरुर जान लेना चाहिये. ऐसे में यदि आपको नही पता है की LED की क्या क्या मुख्य विशेषताए है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको सिम्पल तरीके से LED की विशेषताए समझाई है.
- यह बहुत ही सॉफ्ट लाइट उर्जा उत्पन्न करती है.
- LED बाकियों के मुकाबले कम इलेक्ट्रिक उर्जा ग्रहण करती है.
- इनकी लाइफ बहुत ही लम्बी होती है.
- इनके उपर ज्यादा हिलने डुलने पर भी कोई प्रभाव नही पड़ता है.
- यह सिर्फ एक से दो वाट तक की उर्जा का उपयोग करती है लेकिन उसका आउटपुट उससे कही अधिक देती है.
- ये आपको एक से कही ज्यादा रंग में देखने को मिल सकती है.
Read More: Referral Code Kya Hota Hai | Referral Meaning in Hindi
Read More: How to Hide WhatsApp Chat in iPhone 2021 (Hindi)
LED क्या है इसके दो उपयोग लिखिए?
1. LED क्या है
LED एक Light Emitting Diodes यानी की एक प्रकाश उर्जा उत्पन्न करने वाला बल्ब है. जोकि आज के समय का सबसे Lates इन्वेंशन है. जिसके चलते इसका उपयोग आज कल हर फील्ड में किया जाने लगा है.
2. इसके दो उपयोग लिखिए?
इसका उपयोग प्रकाश उत्सर्जन बल्ब के रूप में करते हैं. डिस्प्ले बोर्ड में भी LED का उपयोग होता है. डिजिटल घड़ी, टेलीफोन, केलकुलेटर, टॉर्च, मल्टीमीटर, रिमोट, इंडिकेटर लाइट्स आदि में Led का उपयोग बहुत ज्यादा स्तर पर किया जाता है. आजकल गाड़ियों में हैलोजन लाइट के जगह पर एलईडी लाइट का भी प्रयोग किया जाने लगा है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को LED Kya Hota Hai व् LED Definition in Hindi अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.