How to Change Whatsapp Colour in iPhone:- व्हात्सप्प दिन प्रतिदिन नए – नए अपडेट लाता जा रहा है, जोकि Whatsapp Users के लिए काफी फायदेमंद होते है, क्युकी व्हात्सप्प पहले से कही ज्यादा अपने आप को advanced level पर ला चूका चूका है. लेकिन अभी हाल में ही व्हात्सप्प ने अपने app का ही कलर अपडेट कर दिया है, जिसके चलते इस बार व्हात्सप्प का Light Green Colour देखने को मिल रहा है.
ये अपडेट Android और iPhone Users दोनों को ही देखने को मिला है, लेकिन आईफोन फ़ोन में व्हात्सप्प पहले ब्लू कलर में हुआ करता था और अब अचानक से ग्रीन हो चूका है, जिसके चलते ये Dark Light Colour लोगो की आखों पर चुभ रहा है.
ऐसे में अगर आप भी Whatsapp Green Color Change के बारे में जानना चाहते हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम आपको व्हात्सप्प थीम्स कलर को चेंज कैसे करे उसके बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको पता लग सके की आप अपने आईफोन में व्हात्सप्प का कलर चेंज कर सकते हो या नहीं.
How to Change Whatsapp Colour in iPhone ?
यदि आपको भी जानना है की व्हात्सप्प में आपको कलर अपडेट फीचर मिला है या नहीं और आप अपने व्हात्सप्प को वापस से Blue Colour में करना चाहते हो, तो इसके लिए आप अपने आईफोन के सेटिंग में जाकर Appearance में देख सकते हो. यदि आपको कलर दिखाई देता है तो इसका मतलब आपको अपडेट मिल चूका है और आप अपने हिसाब से कोई भी कलर choose कर सकते हो, अगर आपको कोई भी कलर या थीम्स नहीं दिखाई देती है तो अभी तक आपको इसका अपडेट नही मिला है.
व्हात्सप्प कलर अपडेट क्यों हुआ ?
व्हात्सप्प अपने सभी users के लिए समय – समय पर अपडेट लाता रहता है, लेकिन इस बार सिर्फ एंड्राइड के लिए ही नहीं बल्कि आईफोन यूजरस के लिए भी चोकाने वाली बात है. क्युकी इस बार व्हात्सप्प ने कोई नया फीचर नहीं अपडेट किया है बल्कि उसने अपने ऐप के कलर का ही अपडेट दे दिया है. ऐसे में आईफोन का व्हात्सप्प जो कभी पहले नीला हुआ करता था अब वो ग्रीन कलर का हो चूका है.
यह भी पढ़े – How to Call Someone Who Blocked You | Block Hone Ke Baad Call Kaise Kare ?
यह भी पढ़े – Whatsapp Par Kisi Ka Last Seen Nahi Dikha Raha Hai ?
जिसके चलते व्हात्सप्प अब i-Massage का कॉम्पिटिटर बन चूका है और व्हात्सप्प खुद का ही एक ईकोसिस्टम बना रहा है, जिससे की WhatsApp iPhone Industry में भी अपनी एक पकड़ बना सके और iPhone Users के लिए भी एकदम User Friendly बना रहे. जिस कारन ही व्हात्सप्प आईफोन के लिए भी खुद ही themes क्रिएट करने में लगा हुआ है और कुछ rear case में ये अपडेट लोगो को देखने को भी मिल चूका है.
निष्कर्ष – How to Change Whatsapp Colour in iPhone
हमे उम्मीद है की आपको Whatsapp Green Color Change अपडेट के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो. हम आपके सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.