Techyou in WhatsApp Unblock | Kisi Aur Ke Number Se WhatsApp Kaise Chalaye ?
Techyou in Whatsapp Unblock - whastapp unblock करने के लिए text now app से sign up करके फेक नम्बर से खुद को whatsapp पर unblock कर सकते हो.

Techyou in Whatsapp Unblock कैसे करे – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Text Now App को open करना है और उसके बात आपको अपने मेल की मदद से Sign Up कर लेना है और उसके बाद सभी परमिशन को allow कर देना है. अब आपको कंट्री कोड को ऐड करना है और उसके बाद आपको फेक नम्बर प्रदान किया जायेगा. अब आपको उसी नम्बर से अपना व्हात्सप्प अकाउंट बना कर आप उस व्यक्ति को आसानी से massage कर सकते हो, जिसने आपको ब्लाक किया हुआ है.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज का समय डिजिटल यूग है और ऐसे में हम सभी व्हात्सप्प का उपयोग तो भरपूर करते ही करते है. ऐसे में हमे चाहे किसी से कोई बात करनी हो या फिर किसी को कोई डाक्यूमेंट्स भेजना हो. इन सभी चीजों के लिए व्हात्सप्प का ही उपयोग करते है. जिसके चलते ऐसे में कई बार हमसे तंग होकर सामने वाला हमे block कर देता है और ऐसे में हमे नही पता होता है की खुद को techyou.in whatsapp unblock कैसे करे और हमे सही से जानकारी न होने के कारन हम खुद को unblock नही कर पाते है.

Table of Contents
ek phone me do whatsapp kaise chalaye
ऐसे में यदि आप भी इसी समस्या का सामना कर रहे हो और आपको नही पता है की techyou.in whatsapp अनब्लॉक कैसे करते है तो ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जहाँ पर हम आपको techyou in whatsapp unblock kaise kare के बारे में बारीकी से बताएगें. इसके साथ ही साथ हम आपको techyou से ek phone me do whatsapp kaise chalaye के बारे में भी बताएगें. जिससे की आप उस व्यक्ति का या अपनी गर्लफ्रेंड का व्हात्सप्प अपने मोबाइल में open कर सकते हो. और आप आसानी से चेक कर सकते हो की वो और किस किस व्यक्ति से बात कर रहा है या कर रही है.
Techyou in Whatsapp Unblock कैसे करे Text Now App से ?
यदि आप techyou व्हात्सप्प अनब्लॉक करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की techyou.in whatsapp unblock kaise kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप आसानी से खुद को unblock कर सकोगे.
Text Now App अकाउंट कैसे बनाए
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Text Now App को open कर लेना है, यदि आपके पास Text Now App नही है तो ऐसे में आप इसको गूगल से डाउनलोड कर सकते हो.
- Text Now App को open करने के बाद आपको Sign Up Option पर क्लिक करना है.
- अब आपको Sign Up करने के कई Option दिखाई देंगे, आपको यहाँ पर Continue with Google वाले आप्शन पर क्लिक करना है. आप अपने हिसाब से किसी भी आप्शन को choose कर सकते हो.
- इसके बाद आपसे परमिशन मांगी जाएगी, जहाँ पर आपको Allow Button पर क्लिक करना है.

- अब आपको अपनी Mail ID और password डाल कर Sign in बटन पर क्लिक कर लेना है.
- अब इसके बाद आपको Not Now पर क्लिक करना है.
- आपको सभी परमिशन को allow कर देना है, जितनी भी आपसे परमिशन मांगी जाएगी.

- इसके बाद आपको सीधे Don’t use Location वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Country Area Code को ऐड करना है.

- इसके बाद आपको I Agree पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने कई Fake Number दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Free Number को सेल्क्ट कर लेना है और उसके बाद Continue Button पर क्लिक कर देना है.

New Whatsapp Account Setup करना है
- अब आपको अपने नए whatsapp app में आ जाना है और उसके बाद आपको Agree and Continue Button पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको सबसे पहले अभी आपने जो Text Now App में Country Area Code Add किया है आपको यहाँ पर भी whatsapp के साइड में दिखाई डे रहे कंट्री कोड पर क्लिक करके उसी कंट्री कोड को सेलेक्ट कर लेना है.
- अब उसी कंट्री का नम्बर भी ऐड करना है जोकि आपको Text Now App में देखने को मिला है और उसके बाद Next Button पर क्लिक कर देना है.
- अब Ok Button पर क्लिक करना है.

- अब आपके सामने New Screen आ जाएगी, जहाँ पर आपको टाइमर दिखाई देगा. अब आपके उसी Text Now के नंबर पर SMS व् Call के जरिये OTP Send किया जायेगा. जिसको आपको यहाँ OTP Section में ऐड करना है.
- अब आपका नम्बर वेरीफाई हो जायेगा और उसके बाद आपको अपना Name Add करना है और अपनी जो फ़ोन लगाना चाहते हो अपने व्हात्सप्प पर अपने हिसाब से लगा ले और उसके बाद Next Button पर क्लिक कर दे.
- अब आपका Fake Whatsapp Account बन चूका है. जिससे की आप आसानी से उस व्यक्ति को Whatsapp कर सकते हो. जिसने आपको Block किया है.

Read More: Hindizway Call App | Hindizway.com Fake Call | Hindizway.com ?
Read More: Holika Dahan Kab Hai | Holika Dahan 2023 Date Uttar Pradesh | Holika Dahan 2023 Time in Hindi ?
Techyou in Kisi Aur Ke Number Se WhatsApp Kaise Chalaye ?
यदि आप किसी और का व्हात्सप्प अपने मोबाइल में चलना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की ek number se do whatsapp kaise chalayen तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो. जिससे की आप आसानी से ek whatsapp do phone में चला सकोगे.
- सबसे पहले आपको उस मोबाइल को लेना है जिसका व्हात्सप्प आप अपने मोबाइल में चलाना चाहते हो या फिर अपने मोबाइल में चलाना चाहते हो. इसके बाद आपको राईट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करना है.
- अब आपको Linked Device वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

- इसके बाद आपको फिर से Link a Device वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Use Mobile Data आप्शन पर क्लिक करना है.

अब आपको उस दुसरे फ़ोन को लेना है, जिसमे आपको Whatsapp Open करना है.
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में WA Pro App को open कर लेना है, इसके बाद आपको Whats Scan Option पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Barcode दिखाई देगा. जिसको आपको अपने पहले मोबाइल जिसका व्हात्सप्प नए मोबाइल में open करना है आपको उसके QR Scanner से अपने WA Pro App के Barcode Scanner को स्कैन करना है. इसके बाद आपके पहले वाले मोबाइल का व्हात्सप्प आपके इस मोबाइल में भी open हो जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से किसी का भी व्हात्सप्प अपने मोबाइल फ़ोन में चला सकते है.

निष्कर्ष:
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ek phone me do whatsapp kaise chalaye in hindi व् techyou in whatsapp unblock कैसे करते है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.