How toWhatsApp

WhatsApp Par Online Kaise Na Dikhe, व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाये

WhatsApp Par Online Kaise Na Dikhe, whatsapp par online hokar bhi offline kaise dikhe, whatsapp par online show na ho, how to hide online status on whatsapp 2021

WhatsApp Par Online Kaise Na Dikhe – दोस्तों अगर आप चाहते हो की WhatsApp में ऑनलाइन होकर भी ऑफलाइन कैसे दिखे तो ये सोचना आपका सही है और आप ऐसा कर भी सकते है की ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे व्हाट्सएप पर, जी है ऐसा संभव है की how to hide online status on WhatsApp 2021 या WhatsApp par online kaise nahi dekhe तो आज मैं आपको बताऊंगा व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाये

WhatsApp Par Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe

दोस्तों अगर आप अपने WhatsApp Par Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe ये चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है और ऐसा तभी संभव है जब आप अपने WhatsApp par offline chat करेंगे तब जाकर आपका ये भी मनोकामना पूरा हो पायेगा की WhatsApp par online kaise na dikhe, आईये हम जानते है की कैसे हम ये काम कर पाएंगे वो भी अपने Android Mobile में

WhatsApp par offline chat kaise kare

ऐसा करने के लिए आपको Play Store से एक App डाउनलोड करना होगा तब जाकर आप ये काम कर पाएंगे

Step 1. तो सबसे पहले Google Play Store में जाये

Step 2. Search करे WAPro App और इस App को अपने फ़ोन Install कर लीजिये

Step 3. अब आपको इस App को Open करना है

Step 4. Open करने के बाद आपको एक Feature दिखेगा Bubble Chat इस पर क्लिक कीजिये

Step 5. जो परमिशन मांगेगा उसे On कर दीजिये

Step 6. अब आप Bubble Chat को अपने Phone में Enable कर लीजिये

करने के बाद ये आपके फ़ोन में आपके लिए WhatsApp का Online छुपाने के लिए तैयार हो गया है और आप इस App की मदद से अपने whatsapp par online kaise na dekhe ये भी कर सकते है

how to hide online status on whatsapp 2021

यह पोस्ट भी पढ़ेHow to hide DP in WhatsApp for particular person

How to hide online status on WhatsApp 2021

इस सवाल का जबाब है की Officially आप अपने WhatsApp में Online Status Hide नहीं कर सकते है, लेकिन जुगाड़ हमारे Indian के खून में और कोई भी काम हम लोग जुगाड़ से संभव कर सकते है

इसके लिए आपको WhatsApp पर ऑफलाइन चाट करना होगा तब जाकर आप अपना WhatsApp का Online Status छुपा सकते है और मैंने आपको अभी जस्ट बताया ऊपर के लाइन में की WhatsApp par offline chat kaise kare,

यही एकमात्र तरीका है जिससे आप अपने व्हाट्सएप के अंदर अपनी ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकते हैं यानी कि अपने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस को ऐसे छुपा सकते हैं

GB WhatsApp Safe Hai ya Nahi

GB WhatsApp का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है। GB WhatsApp आपकी स्मार्टफोन में मौजूद अहम जानकारी को चोरी कर सकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आपका ओरिजिनल WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। बता दें कि GB WhatsApp Google Play Store पर मौजूद नहीं है।


देखिये मैं आपसे यही कहूंगा की आप सभी अपने फ़ोन में कोई भी mode app मत download कीजिये या इस्तेमाल कीजिये ये आपके लिए GB WhatsApp Safe नहीं है और आपको इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

GB WhatsApp me online hide kaise kare

लेकिन जब आपका सवाल है की GB WhatsApp me online hide kaise kare तो इसका आंसर है की फॉलो करें ये स्टेप्स

Step 1. सबसे पहले GB WhatsApp को open कीजिये

Step 2. ऊपर दिख रहे तीन डॉट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये

Step 3. आपको Settings एंड Privacy के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये

Step 4. अब आपको एक Option दिखेगा Hide Online Status इसपर क्लिक कर दीजिये

तो बस आपका काम हो गया कुछ इस तरह से आप अपने व्हाट्सप्प में Online status हाईड कर सकते है,

WhatsApp Par Online Kaise Na Dikhe

उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को काफी अच्छे सिख पाए होंगे कि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होकर भी ऑफलाइन कैसे दिखे और व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें, व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस कैसे छुपाए और भी आपके पास कई सारे सवाल थे हैं जिनको मैंने आप सभी को दें मोबाइल टैब आंसर करने का कोशिश किया हु तो अगर आप सभी को यह पोस्ट बहुत अच्छा लगा होगा तो जरूर शेयर कीजिएगा

4.7/5 - (3 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Back to top button