Redmi Note 11T 5G Price in India, Specifications, Camera, Details
Table of Contents
Redmi Note 11T 5G Specification Summary
Redmi हमे सबसे सस्ते और अच्छे फोन देता आ रहा है इसी बीच रेडमी ने एक नया और बिलकुल अलग डिजाइन और टेक्नोलॉजी वाला फोन मार्केट में रिलीज़ किया है।
जिसका नाम है Redmi Note 11T 5G 30 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है जो की आपको तीन बिलकुल नए वेरिएंट(अवतार) में मिलेगा स्टारडस्ट व्हाइट, एक्वामरीन ब्लू और मैट ब्लैक ,ये तीनों सबसे अलग और बेहतरीन लुक वाले वेरिएंट है।
अब तक का सबसे अच्छा और बजट वाला स्मार्ट फोन बताया जा रहा है जिसमे आपको बहुत सी नए विशेषता (features) मिलेगी, अगर आपको गेम खेलने का शौक है या फोन फोटोग्राफी का, तो यह फोन आपके लिए सबसे अच्छा और सबसे तेज तकनीक के साथ मिलेगा और इसका दाम भी बहुत ज्यादा नही है यह आपके बजट वाला फोन बताया जा रहा है।
Dimensions
इस फोन की लंबाई 163.56mm तथा चौड़ाई 75.78mm है इसकी मोटाई 8.75mm और वजन 195gm हैं जो की काफी लाइट वेट कैटेगरी का स्मार्ट फोन बताया जा रहा है,
जो की आपकी पॉकेट या पर्स में बड़ी आसानी से रखा जा सकता है और आपको भारी भी नही लगेगा।
रेडमी ने इस फोन को बढ़ती हुई तकनीक को देखते हुए बनाया है।
Screen Specification
इस फोन में आपको(16.7cm) 6.60इंच की फुल एचडी (FHD)टच स्क्रीन मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन (resolution) 1080× 2400 पिक्सल होगा और इस में आपको 3 तरह के रिफ्रेश रेट मिलेंगे, गेम खेलते समय 90Hz , वीडियो बनाते समय 60Hz, और नॉर्मल फोन चलाते समय 50Hz रहेगा आप गेम खेल रहे हो या की बाहर घूम रहे हो या फिर पढ़ाई कर रहे हो आपको किसी भी प्रकार की तकलीफ का सामना नही करना पड़ेगा।
यह Post भी पढ़े – WhatsApp Par Online Kaise Na Dikhe, व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाये
फोन के रिजॉल्यूशन का सीधा मतलब उसके लम्बाई पिक्सल और चौड़ाई पिक्सल से होता है तो आप देख सकते है काफी बड़ी स्क्रीन मिलेगी जिसका औसतन अनुपात 20:9 होगा।
इस फोन की पूरी स्क्रीन सुरक्षा कवच के रूप में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलेगा जो की स्क्रीन को काफी मजबूती प्रदान करेगा।
Operating System
इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 और MIUI 12.5 है इसमें मीडिया टेक का प्रोसेसर भी मिलेगा जिसकी डिमेंसिटी (Dimensity) 810 होगी जो की 5G और 6 नैनो मीटर आर्किटेक तकनीक के साथ मिलेगा इसका CPU octa core है GPU Mali-G57 है जो की इस फोन को बेहतरीन ग्राफिक प्रदान करता है जब आप कोई गेम या कोई भारी काम करेंगे तो आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही में आपको UFS 2.2 की तकनीक भी मिलेगी जो की UFS 2.1 से 100% तेज है
और आपको हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलोजी प्रदान करेगा जिससे आपका गेम अचानक से रुकने या बंद होने का डर नहीं रहेगा। साथ में ही आपको 5G integrated modem भी मिलेगा जो की आपके नेटवर्क स्पीड को भी बूस्ट मोड हमेशा रखेगा और इसके अंदर intelligent network prediction 2.0 technology भी मिलेगी जिससे आपका एक सिम का नेटवर्क या डाटा अचानक से बंद हो जाता तो अपने से दूसरे सिम से डाटा ऑन हो जाएगा ।
Dual 5G Sim Slot Phone
इस फोन में आपको दोनो सिम स्लॉट 5G मिलेगा जिससे आप एक साथ दो 5G नेटवर्क से जुड़ सकते है जो की काफी तेज और सुरक्षित हैं।इस में आपकी सारी कॉल्स या फिर मैसेज सारी चीजे गूगल द्वारा सुरक्षा मिलेगी मतलब अगर कोई स्पैम कॉल या मैसेज आता है तो आपको पहले ही बता दिया जाएगा।
Two days Battery Backup
इस में आपको 5000 मेगा हार्ट की बैटरी मिलेगी जिसका चार्जर टाइप C है और 33 watt pro fast चार्जिंग के साथ dual split fast charging technology भी होगा जिससे आपका फोन सिर्फ और सिर्फ 60 मिनट में पूरा चार्ज हो जाएगा क्योंकि नॉर्मल चार्जिंग में आपका फोन एक तरफ से चार्ज होता है इस टेक्नोलॉजी आपके फोन की बैटरी दोनो तरफ से चार्ज होगी जिससे बैटरी खराब होने का खतरा भी कम रहेगा।
RAM and ROM Specification
यह फोन आपको 6GB और 8GB रैम के साथ आएगा 6GB RAM के साथ आपको 64GB और 128GB इंटरनल मेमोरी भी मिलेगी लेकिन 8GB रैम के साथ आपको 128GB इंटरनल मेमोरी ही मिलेगी लेकिन आप 8GB रैम का फोन लेते है तो आपको 3GB वर्चुअल रैम भी मिलेगा इसका मतलब आपके फोन में कुल 11GB रैम होगा ये चीज आपके फोन और तेजी से काम करने में मदद करेगी साथ ही अगर आप एक्सटर्नल मेमोरी भी लगाना चाहते है तो लगा सकते है जिसके क्षमता 1TB तक है।
Back Camera Features
इस में पीछे 50MP का प्राईमरी कैमरा मिलेगा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा साथ ही में फ्लैश भी मिलेगा और ऑटो फोकस की तकनीक भी मिलेगी, पीछे के कैमरे से फोटोग्राफी में पोर्ट्रेट, पैनोरामा, प्रो मोड, नाइट मोड, AI वाटरमार्क, एचडीआर, AI सीन डिटेक्शन, गूगल लेंस, मूवी फ्रेम, प्रो कलर और कलर फोकस ऐसी कुछ एकदम नए विशेषता मिलेंगी वीडियोग्राफी में आपको फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग 60fps के साथ कर सकते हैं, 720p स्लो मोशन रिकॉर्डिंग आप 120fps में भी कर सकते हैं इस मे आप मूवी फ्रेम रिकॉर्डिंग, फिल्टर, टाइम लप्से रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Redmi Note 11T 5G Front Camera
आगे का कैमरा 16MP का होगा जिसमे आप बहुत नए फोटोग्राफी विशेषता मिलेगी जैसे ऑटो AI डिटेक्शन, पॉल शटर,टाइम ब्रस्ट,AI ब्यूटी मोड भी मिलेगा विडियो रिकॉर्डिंग में आपको फुल एचडी और 720P की रिकॉर्डिंग मिलेगी जो की 30fps पे रिकॉर्ड होगी।
Special Features
यह फोन Make in India होने के साथ साथ और भी अनेकों टेक्नोलॉजी से बनाया गया है।
कुछ इस की विशेष तौर पर ध्यान देने वाली चीजे है जैसे इस में आपको ड्यूल माइक और ड्यूल स्पीकर दिया गया है साथ ही में IP53 रेटेड स्प्लैश और डस्ट प्रूफ तकनीक भी मिलेगी इसके अलावा इसका वाइब्रेटर मोड इसके X-एक्सिस मतलब किनारे वाले हिस्से में मिलेगा,3.5 mm का ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर भी मिलेगा इसका फिंगर प्रिंट्स सेंसर साइड में होगा।
फोन केस के साथ आपको फोन, चार्जर, एक सिंपल प्रोटेक्टिव कवर, सिम निकलने वाला टूल, वारंटी कार्ड और यूजर गाइड मिलेगी।
Redmi Note 11T 5G Price in India
जैसा कि आपको पता ही होगा कि यह फोन 3 वैरिंट के साथ आ रही है और इन तीनों Phone का Price अलग-अलग है और जो Redmi Note 11T 5G Price India में रखा गया है वह कुछ इस प्रकार से हैं
- Redmi Note 11T 5G (6GB RAM, 64GB) ₹ 14,999
- Redmi Note 11T 5G (6GB RAM, 128GB) ₹ 15,999
- Redmi Note 11T 5G (8GB RAM, 128GB) ₹ 17,999
इस फ़ोन का Sale on 7th Dec, 12PM है और आप इसे Amazon.in से Buy कर सकते है।