AppsHow to

Hindizway Call App | Hindizway.com Fake Call | Hindizway.com ?

Hindizway.com Fake Call - फेक कॉल करने के लिए आपको Fake Call App की मदद से number टाइप करके कॉल कर लेना है. जिसके लिए आपके क्रेडिट लगेगें.

Hindizway Call App – hindizway call करने के लिए आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट में आ जाना है और उसके बाद आपको कॉल वाले आप्शन पर क्लिक करके उस व्यक्ति का नम्बर टाइप करना है और उसके बाद आपको dail करना है. इस प्रकार आप आसानी से किसी को भी फेक कॉल कर सकते हो. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग अपनी प्राइवेसी को सिक्योर करने लगे हुए है ऐसे में वो चाहे बैंक सिक्यूरिटी की बात हो या फिर अपने मोबाइल नम्बर की.

ऐसे में कई बार हम किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल करना चाहते है जिसको हम अपना number नही देना चाहते है जिसके चलते ऐसे में हमे किसी अन्य व्यक्ति के number से कॉल करते हो या फिर हम फेक कॉल करना चाहते है जिससे की सामने वाले व्यक्ति के पास हमारा number भी न जाये. ऐसे में यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो जोकि hindizway app की मदद से फेक कॉल करना चाहते हो लेकिन ऐसे में आपको नही पता है की fake call kaise kare.

hindizway call app
hindizway call app

जिस कारन आप आय दिन google पर hindizway.com fake call कैसे करे व् hindizway फेक कॉल करने का तरीका क्या है आदि लिख कर सर्च कर रहे हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में hindizway com फेक कॉल कैसे करे के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में hindizway whatsapp व् hindizway call app से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल सके.

Hindizway Call App क्या है ?

उत्तर – hindizway whatsapp एक वेबसाइट है. इस नाम का कोई भी app नही है, बल्कि हम यूँ के सकते है ये एक ऐसा tech ब्लॉग है, जहाँ पर आपको technology, apps से related information प्रदान की जाती है. ऐसे में यदि आप fake hindizway call कैसे करे के बारे में जानना चाहते हो, जिससे की आपका नम्बर दुसरे व्यक्ति तक ना पहुचं सके तो ऐसे में आप इस पोस्ट में बने रहे.

Hindizway App से Fake Call Kaise Kare (Hindizway.com Fake Call)

यदि आप fake call करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की hindizway com की मदद से फेक कॉल कैसे करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में hindizway call app से फेक कॉल कैसे की जाती है के बारे में बारीकी से बताया है. जिससे की आप खुद से फेक कॉल कर सको.

  • Fake call करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में fake call app को open करना होगा, यदि आपके पास ये fake call app नही है तो ऐसे में आप इस app को google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
  • app को open करने के बाद आपको call वाले आप्शन पर क्लिक करना है और अब आपको dailpad पर क्लिक करना है.
hindizway.com
hindizway.com
  • उसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति को fake call करना है आपको उस व्यक्ति का नम्बर ऐड करके dail कर देना है.
  • इस प्रकार आप आसानी से किसी को भी फेक कॉल कर सकते हो.
hindizway com
hindizway com

Read More: Holika Dahan Kab Hai | Holika Dahan 2023 Date Uttar Pradesh | Holika Dahan 2023 Time in Hindi ?

Read More: +92 Country Code WhatsApp Call & Message in Hindi, +92 Kaha Ka Code Hai

Fake Call App में Credit Earn कैसे करे ?

यदि आप Fake call का इस्तेमाल कर रहे हो और आपका क्रेडिट खत्म हो गये है और ऐसे में आपको नही पता है की credit earn kaise kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्न्लिखित्न पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप फेक कॉल के लिए ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट earn कर सको.

  • यदि आप हमारे द्वारा बताये गये Fake Call App का इस्तेमाल कर रहे हो और ऐसे में आपके Fake Call App के Credit खतम हो गये है जिस कारन आपकी कॉल नही लग रही है.
  • ऐसे में आपको क्रेडिट earn करने के लिए आपको क्रेडिट पर क्लिक करके Tap to Get Credit वाले आप्शन के सामने दिखाई दे रहे 150 time वाले button पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने कुछ देर लोडिंग होगी और उसके बाद आपके सामने आपके क्रेडिट show हो जायेगें. जोकि आपके earn किये है.
  • अब आपको Enjoy Now button पर क्लिक कर देना है.
hindizway call
hindizway call
  • इसके अलावा आपको यहाँ पर कई और आप्शन देखने को मिल जायेगें. जिसकी मदद से आप ads को देखकर अपने लिए credit earn कर सकते हो.
  • इसके अलावा यदि आप इस app को daily open करते हो तो ऐसे में आपको कुछ न कुछ फ्री में बिना कोई ads देखे प्रदान किये जाते है. इस प्रकार आप आसानी से आपके Fake Call App के लिए क्रेडिट earn कर सकते हो.

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को hindizway call फेक कैसे करे व् hindizway call app से फेक कॉल कैसे की जाती है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

3.8/5 - (6 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button