Patna Ki Rajdhani Kahan Hai, Patna Ki Rajdhani
Patna Ki Rajdhani Kahan Hai - पटना की कोई राजधानी नहीं है. क्योकि पटना खुद बिहार की राजधानी है. तो अब अगर आपसे कोई सवाल करें की Patna Ka Rajdhani Kahan Hai तो इसका उत्तर है - बिहार पटना की राजधानी है.
Patna Ki Rajdhani Kahan Hai: हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Patna Ki Rajdhani अभी तक नही बनी है लेकिन बिहार की राजधानी पटना जरुर है, यदि आप भी पटना के रहने वाले है या फिर आप पटना के अलावा किसी अन्य देश में रहते है जिसके चलते आप education purpose से पटना की राजधानी के बारे में जानना चाहते हो की Patna Ki Rajdhani Kya Hai यानि की पटना का राजधानी कहां है
Table of Contents
Patna Ka Rajdhani Kahan Hai
ऐसे में आप patna ka rajdhani जानने के लिए आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, जिससे की हम आपको आसानी से patna ke rajdhani kahan hai के बारे में बारीकी से समझा सकेगे. इसके साथ ही साथ हम आपको यहाँ पर पटना का इतिहास भी बतायेगे की patna ka rajdhani kya hai और पटना बिहार की राजधानी कैसे बनी. इसलिए आप इस post को पूरा पढ़े जिससे की आपको पटना की राजधानी का पूरा ज्ञान हो सके.
Patna Ki Rajdhani Kahan Hai ?
उत्तर – Patna Ki Rajdhani: पटना की कोई राजधानी नही है बल्कि पटना खुद ही बिहार की राजधानी है, जोकि ये बिहार (पटना) सिखों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है क्युकी यहाँ पर सिखों के दसवे गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म हुआ था. जिसके चलते सिखों में पटना को बहुत ही पवित्र स्थान माना जाता है.
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो खुद बिहार की राजधानी पटना है जोकि यह भारत देश के 25.60 अक्षांश में और 85.12 देशांतर में स्थित है.
Patna ke Rajdhani ka itihaas क्या है ?
पटना के राजधानी : बिहार की राजधानी पटना शहर की स्थापना 490 ईसा पूर्व मगध के राजा अजातशत्रु ने की थी, जोकि पटना शहर और इसके आस पास का शहर 600 ईसा पूर्व से ही बसा हुआ था. अजातशत्रु के उत्तराधिकारी यानि की उनका पुत्र उदयिन ने अपने पिता अजातशत्रु के बाद अपनी मृतु से कुल 4 साल तक शाशन किया था. जिसके चलते इस पटना पर धीरे धीरे कई ओर बड़े बड़े शासकों का राज हुआ.
उस बिच मोर्य साम्राज्य की राजधानी ने गुप्त साम्राज्य के रूप में कार्य किया लेकिन 1197 में मुस्लिम राजाओं द्वारा इस शहर कब्ज़ा कर नस्ट कर दिया गया यानि की बुरी तरह से तबाह कर दिया गया था. उसके बाद फिर हिन्दू राजा रामचद्र देव ने पुनः निर्माण किया, जिसके चलते 1765 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा इस शहर पर कब्ज़ा कर लिया गया और तब से लेकर 1947 तक यह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के कण्ट्रोल ( कब्जे में ही रहा ) में रहा और उसके बाद 1947 को भारतीय स्वतंत्रता को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपना कण्ट्रोल खो दिया.
पटना की राजधानी कहां है, Patna Ki Rajdhani Kahan Hai
पटना की कोई राजधानी नहीं है. क्योकि पटना खुद बिहार की राजधानी है. तो अब अगर आपसे कोई सवाल करें की Patna Ka Rajdhani Kahan Hai तो इसका उत्तर है – बिहार पटना की राजधानी है.
Read More: WhatsApp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare?
Read More: WhatsApp Track Karne Wala App ?
पटना की राजधानी कहां है ?
पटना की राजधानी कही नहीं हैं, बल्कि बिहार की राजधानी खुद पटना है, जोकि यह भारत देश के 25.60 अक्षांश में और 85.12 देशांतर में स्थित है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को patna ke rajdhani kahan hai व् पटना की राजधानी क्या है अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.