Naya GK

Pradhanmantri Ki Niyukti Kaun Krta Hai, Bharat Ke Pradhan Mantri Ki List

Pradhanmantri Ki Niyukti Kaun Krta Hai - प्रधानमन्त्री आम तौर पर लोकसभा में बहुमत-धारी राजनैतिक दल का नेता होता है. उसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा होती है. इस पद पर किसी प्रकार की समय-सीमा निर्धारित नहीं की गई है. परंतु एक व्यक्ति इस पद पर केवल तब तक रह सकता है जब तक लोकसभा में बहुमत उसके पक्ष में हो.

आइए दोस्तो आज कुछ नया जानते है. आपने अक्सर टीवी पे अपने देश के प्रधानमंत्री जी को भाषण देते तो सुना ही होगा. बचपन से ही आप ने देश के प्रधानमंत्री के बारे में बहुत पढ़ा होगा. और आपने हमेशा ये सोचा होगा की प्रधानमंत्री को नियुक्त कौन करता है? प्रधानमंत्री की चुनाव कौन करता है? तो इन्ही प्रश्नों का जवाब हम इस पोस्ट से आपके साथ साझा करेंगे. की Pradhanmantri Ki Niyukti Kaun Krta Hai?

प्रधानमंत्री कौन है?

वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी हैं. तो अब ये जानते है की प्रधानमंत्री होता कौन है. प्रधानमंत्री राष्ट्रपति का प्रमुख सलाहकार होता है. भारत का प्रधानमंत्री लोकसभा (निचले सदन) में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है. जो देश के कार्यकाल को 5 वर्षों के लिए संभालता है. ये देश के राष्ट्रपति का प्रमुख सलाहकार होता है जिसके पास देश में कई सारे नियमो को लागू करने व अन्य प्रक्रियाओं को करने का अधिकार प्राप्त होता है. अब आपके मन में ये भी सवाल आ रहा होगा की जिसके पास इतनी पावर और अधिकार होती हैं यानी प्रधानमंत्री, उनकी नियुक्ति कैसे होती है, Pradhan Mantri Ki Niyukti Kaun Karta Hai?

प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

किसी भी देश के प्रधानमंत्री एक बहुत ही बड़ा, जिम्मेदारी भरा और प्रतिष्ठित पद होता है. तो उनकी नियुक्ति भी एक प्रक्रिया के तहत होती है. भारत में हर पांच वर्षों में लोकसभा चुनाव होता है जिसके माध्यम से प्रधानमन्त्री की नियुक्ति होती है. भारत के सभी राज्यों के सांसदो के बहुमत से प्रधानमंत्री को नियुक्त किया जाता है. और देश का प्रधानमन्त्री घोषित किया जाता है. जिसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है.

Bharat Ke Pradhanmantri Ki Niyukti Kaun Karta Hai – भारत देश में हर 5 वर्षों में प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए चुनाव कराए जाते है. जिसके माध्यम से भारत के सभी पार्टियों के कुल सांसदो की संख्या का अनुसरण किया जाता है और जिस भी पार्टी के सांसदो की संख्या सबसे अधिक होती हैं, उसी के किसी भी एक प्रमुख सदस्य को प्रधानमंत्री का पद दिया जाता है. और उसे देश का प्रधानमन्त्री घोषित कर दिया जाता है. जो 5 वर्षों तक देश का कार्यभार संभालता है. और देश की समस्याओं का अनुसरण कर उनका निवारण करता है और देश की प्रगति के बारे में कार्यरत होता है.

Pradhanmantri Ki Niyukti Kaun Krta Hai, Bharat Ke Pradhan Mantri Ki List
Pradhanmantri Ki Niyukti Kaun Krta Hai

भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची

देश के आजादी वर्ष 1947 के समय से अब तक भारत में कितने लोग प्रधानमन्त्री बन चुके है ये जानते है अब.
भारत ने वर्ष 1947 से 2022 तक भारत ने 15 प्रधानमंत्री देखे हैं. प्रधानमंत्री पद पर सबसे कम अवधि तक रहने वाले प्रधानमंत्री श्री गुलजारी लाल नंदा जी हैं। नंदा जी भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमन्त्री भी थे और 13 दिनों तक पद पर रहे थे. Pradhan Mantri of India – वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी हैं.

भारत ने वर्ष 1947 से 2022 तक भारत ने 15 प्रधानमंत्री देखे हैं. प्रधानमंत्री पद पर सबसे कम अवधि तक रहने वाले प्रधानमंत्री श्री गुलजारी लाल नंदा हैं. नंदा जी भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमन्त्री भी थे और 13 दिनों तक पद पर रहे थे. 1947 से लेकर वर्तमान तक के सभी प्रधानमंत्रियो की सूची निम्नलिखित है:-

Bharat Ke Pradhan Mantri Ki List

क्र. सं.प्रधानमंत्रियों के नामकार्यकाल समयवर्ष
1.पंडित जवाहरलाल नेहरू16 वर्ष 286 दिन15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964
2.गुजारी लाल नंदा13 दिन27 मई 1964 से 9 जून 1964
3.लाल बहादुर शास्त्री1 वर्ष 216 दिन9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966
4.गुजारी लाल नंदा13 दिन11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966
5.इंदिरा गांधी11 वर्ष 59 दिन24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक *3 बार*
6.मोरारजी देसाई2 वर्ष 126 दिन24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979
7.चौधरी चरण सिंह170 दिन28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980
8.इंदिरा गांधी4 वर्ष 291 दिन14 जनवरी 1980 31 अक्टूबर 1984
9.राजीव गांधी5 वर्ष 32 दिन31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989
10.विश्वनाथ प्रताप सिंह343 दिन2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990
11.चंद्रशेखर223 दिन10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991
12.नरसिंह राव4 वर्ष 330 दिन16 मई 1966 से 1 जून 1966
13.अटल बिहारी वाजपेई16 दिन21 जून 1991 से 16 मई 1966
14.एच डी देवगौड़ा324 दिन1 जून 1966 से 21 अप्रैल 1967
15.इंद्र कुमार गुजराल332 दिन21 अप्रैल 1967 से 19 मार्च 1998
16.अटल बिहारी वाजपेई1 वर्ष 214 दिन19 मार्च 1998 से 19 अक्टूबर 1999
17.अटल बिहारी वाजपेई5 वर्ष 71 दिन19 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004
18.मनमोहन सिंह5 वर्ष22 मई 2004 से 22 मई 2009
19.मनमोहन सिंह5 वर्ष22 मई 2009 से 22 मई 2014
20नरेंद्र दामोदर दास मोदी22 मई 2014 से कार्यरत…22 मई 2014 से कार्यरत…

भारत के 14 प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री बनाने का नंबरभारत के प्रधानमंत्री की सूची
नंबर – 1.पंडित जवाहरलाल नेहरू
नंबर – 2.गुजारी लाल नंदा
नंबर – 3.लाल बहादुर शास्त्री
नंबर – 4.इंदिरा गांधी
नंबर – 5.राजीव गांधी
नंबर – 6.मोरारजी देसाई
नंबर – 7.चौधरी चरण सिंह
नंबर – 8.विश्वनाथ प्रताप सिंह
नंबर – 9.चंद्रशेखर
नंबर – 10नरसिंह राव
नंबर – 11.अटल बिहारी वाजपेई
नंबर – 12.एच डी देवगौड़ा
नंबर – 13.इंद्र कुमार गुजराल
नंबर – 14.मनमोहन सिंह
नंबर – 15.नरेंद्र दामोदर दास मोदी (कार्यरत)

भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

आप सभी के मन में यह प्रश्न रहता होगा कि देश का प्रथम प्रधानमंत्री कौन रहा होगा? और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कभी कभी पूछ लिया जाता है. की भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी थे. जिन्हे देश का प्रथम प्रधानमंत्री कहा जाता है. इन्हे हम चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता है. पंडित नेहरू जी ने 16 वर्ष 286 दिन तक देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री के रूप में किया.

यह पोस्ट भी पढ़े – PM samman nidhi yojana ekyc, PM modi kisan yojana registration kaise kare

Pradhanmantri Ki Niyukti Kaun Krta Hai

प्रधानमन्त्री आम तौर पर लोकसभा में बहुमत-धारी राजनैतिक दल का नेता होता है. उसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा होती है. इस पद पर किसी प्रकार की समय-सीमा निर्धारित नहीं की गई है. परंतु एक व्यक्ति इस पद पर केवल तब तक रह सकता है जब तक लोकसभा में बहुमत उसके पक्ष में हो.

निष्कर्ष:- Pradhanmantri Ki Niyukti Kaun Krta Hai

दोस्तो मैं आशा करता हूं कि आप लोग के मन में भारत के प्रधानमंत्रीयो को लेके जो भी डाउट्स और प्रश्न थे कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है? भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव कौन करता है? भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची, आदि वो सब क्लियर हो गए होंगे। अपने सुझाव और रिव्यू जरूर कमेंट्स करें। और हमेशा कुछ नया सीखने के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो करे ।

5/5 - (1 vote)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button