Festival Tyohar

Shivratri 2023, Shivratri Kab Hai, Shivratri 2023 Date, Maha Shivratri

Shivratri Kab Hai – शिवरात्रि शुभ मुहर्त फाल्गुन माह की चतुर्दशी को 17 फ़रवरी को रात को 8 बजकर 2 मिनट... दिन शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 को है.

Shivratri Kab Hai – शिवरात्रि दिन शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 को है, ये तो आप सभी को पता ही है हिन्दू धर्म में शिवरात्रि त्यौहार को कितने ही धूमधाम व् मुहर्त को ध्यान में रखते हुए मनाया जाता है और इसके साथ ही साथ शिव शंकर को पूजने वाले भी कम नही बहुत ही ज्यादा है. ऐसे में फर्क नही पड़ता की वो किस भगवान् की पूजा करते है लेकिन जब शिवरात्रि का दिन आता है तो ऐसे में सभी लोग शिवशंकर की पूजा करते है क्युकी शिवशंकर देवों के देव महादेव है. जिस करन से सभी लोग इस शिवरात्रि को बहुत ही विशेष रूप से मानते है.

Shivratri 2023

यदि आप भी Maha Shivratri के समय विशेष बातों का ख्याल रखकर ही अपनी Happy Maha Shivratri को मानते हो, जिससे की आपके पूजा में किसी प्रकार का कोई भी विध्न न आये. जिसके चलते आप पहले से ही Shivratri Kab Hai (शिवरात्रि कब है) और Shivratri 2023 Date आदि के बारे में जानकारी रखते हो. जिससे की सही समय पर सही तरह से Maha Shivratri 2023 पर आप धर्मों के हिसाब से पूजा अर्चना कर सके, तो ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जहाँ पर हम आपको Shivratri Kab Ki Hai (शिवरात्रि कब की है) के साथ ही साथ शिवरात्रि की पूजा विधि और उसके शुभ मुहर्त के बारे में भी बताएगें.

Shivratri Kab Hai
Shivratri Kab Hai

Shivratri Kab Ki Hai ?

शिवरात्रि (Shivratri 2023): 18 फ़रवरी को मानना शुभ रहेगा. हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुछ लोगो का मानना है की शिवरात्रि 18 फ़रवरी को है तो वही कुछ लोगो द्वारा कहा जा रहा ही की शिवरात्रि 19 फ़रवरी को है. यदि हम इसको हिन्दू पंचांग कैलंडर के हिसाब से जानने के कोशिश करे तो शिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को ही मनाया जाता है.

महा शिवरात्रि का शुभ मुहर्त क्या है ?

Happy Shivratri मुहर्त – शिवरात्रि का शुभ मुहर्त फाल्गुन माह की चतुर्दशी को 17 फ़रवरी को रात को 8 बजकर 2 मिनट पर शुरू होगा और 18 फ़रवरी की शाम को 4 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा. इस महाशिवरात्रि के पर्व पर शनि प्रदोष व्रत भी शुभ माना जाता है. यदि आप शनि प्रदोष के साथ ही साथ भगवान् शिव की भी पूजा अर्चना करते हो तो ऐसे में आपको भगवान् शिव के साथ ही साथ शनिदेव का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Read More: Yogi Adityanath Mobile Ka Number, Email ID, और Complaint Kaise Kare?

Read More: GenYoutube Download Photo, गेन यूट्यूब डाउनलोड फोटो

महा शिवरात्रि की पूजा विधि क्या है और कैसे करे ?

यदि आप महा शिवरात्रि के पर्व पर शिव शंकर की आराधना करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की महा शिवरात्रि पर शिव की पूजा विधि है है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को द्य्नापुर्वक फॉलो कर सकते हो. ताकि आपको शिवरात्रि की पूजा विधि क्या है और कैसे करे के बारे में आसानी से पता लग सके.

  • सबसे पहले आपको शिवरात्रि के शुभ मुहर्त पर नहा धो कर तैयार हो जाना है और उसके बाद आपको तांबे के बर्तन लोटे में पानी या दूध को भरकर उसमे बेलपत्र और आक – धतूरे के फूल के साथ ही साथ कच्चे चावल डालकर शिवलिंग पद चढ़ाना है.
  • महा शिवरात्रि के दिन महामृतुन्जय का जाप करना करना है. यदि आप चाहे तो इस दिन पचाक्षर ॐ नम शिवाय मन्त्र का जाप भी कर सकते है.
  • शास्त्रों के अनुसार महा शिवरात्रि की पूजा निशील काल में उत्तम मानी जाती है लेकिन फिर भी आप अपने सही समय के हिसाब से पूजा कर सकते हो.

शिवरात्रि क्यों मनाई जाती है ?

शिवरात्रि के दिन भोले बाबा शिवशंकर और माता पार्वती देवी का विवाह संपन्न हुआ था. जिसके चलते इसके विवाह के ख़ुशी में शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.

Conclusion: Shivratri 2023

मैं आशा करता हूँ, अप सभी को Shivratri Kab Hai व् Shivratri 2023 Date क्या है और शुभ मुहर्त क्या है के बारे में अच्छे से सभी आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button