Doctor Kaise Bane in Hindi Complete Guide 2021 – सफल इंसान बनना किसको अच्छा नही लगता, हर कोई चाहता है की वो बड़ा होकर डॉक्टर, इंजिनियर या कोई बिजनेसमेन बने ! यहाँ तक की बचपन में सभी छोटे-छोटे बच्चो के सपने भी कुछ ऐसे ही होते है की वो डॉक्टर या इंजिनियर बनना चाहते है ! परन्तु किसी न किसी कारणवश सभी बच्चे अपने सपनों को पूरा नही कर पाते है ! सपने न पूरा कर पाने का कारण उनको उस फील्ड के बारे में पूरी जानकारी न होना, जो वो बनना चाहते है !
आज हम इस पोस्ट में Doctor kaise bane, इसके लिए हमारी योग्यता क्या होनी चाहिये और हमे एक सफल डॉक्टर बनने के लिए पढाई कहां तक करनी होगी ! इस सभी टॉपिक के बारे में पूरी बारीकी से सटीक जानकारी प्रदान करेगे ! जिससे की आपको एक सफल डॉक्टर बनने से कोई भी नही रोक सकता !
इसका मतलब ये नही की आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लोगे तो आप डॉक्टर बन जाओगे, उसके लिए आपको दिल और दिमाग को बिलकुल सही जगह लगाना पड़ेगा, क्युकी internet की मदद से हम सही मार्गदर्शन करते है जिससे की हम आपको समझा सके की एक डॉक्टर बनने के लिए आपको किस किस प्रक्रियाओ से होकर गुजरना होगा !
Table of Contents
Doctor kaise bane ?
Doctor Kaise Bane in Hindi -एक सफल डॉक्टर बनने के लिय आपको सर्टिफिकेट के साथ साथ skill भी आनी चाहिये ! ये तो आपको भी पता है की हमारे देश में कितने सारे डॉक्टर है, परन्तु उनमे से सभी लोगो का नाम नही होता, सिर्फ कुछ ही गिने चुने लोगो का नाम होता है ! एक सफल डॉक्टर बनने के लिए आपके अंदर कुछ चीजों का होना बहुत जरुरी है जैसे की English की अच्छी पकड़, किसी भी काम को Focus के साथ करना और Hard Work आदि !
इस पोस्ट को भी पढ़े – Sarkari Teacher kaise bane | Government Teacher कैसे बने
अगर ये तीनो गुण आपके अंदर पहले से ही मौजूद है तो आपको डॉक्टर बनने में कोई परेशानी नही होने वाली है बल्कि यूँ कहो की आप इस फील्ड में जल्दी आगे बढ़ सकते हो !
Doctor meaning in Hindi ?
डॉक्टर का मतलब एक चिकित्सक होता है, जो सभी मरीजो की देखभाल कर इलाज करता है !
Doctor कितने प्रकार के होते है?
Doctors तो वैसे कई प्रकार के होते है, परन्तु हम आपको कुछ निम्नलिखत Doctors के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मार्किट में मांग बहुत ज्यादा है !
- Audiologist Doctor
- Hematologists Doctor
- Internists Doctor
- Critical Care Medical Specialists Doctor
- Dermatologist Doctor
- Radiologist Doctor
Doctor बनने के लिए हमारी क्या योग्यता होनी चाहिये ?
- एक सफल Doctor बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिये जो हम आपको निचे दिए गये Points में बता रहे है !
- English की अच्छी पकड़ होना जरुरी है !
- एक Doctor बनने के लिए आपको 10वी या 12वी कक्षा में पास होना अनिवार्य है ! जिसमे आपको फिजिक्स, कमेस्ट्री और बायोलोजी लेना अनिवार्य है !
- आपके marks 60% से उपर होने चाहिये !
- आपके अंदर किसी भी काम को Focus व् hard work के साथ करने की लगन होनी चाहिये !
- आपके पास MBBS की डिग्री होनी जरुरी है !
- आपकी उम्र 17 साल से लेकर 25 साल के बिच में होनी चाहिये !
- डिग्री के साथ ही आपको internship के लिए भी अप्लाई करना होगा !
10वी के बाद डॉक्टर कैसे बने ?
यदि आपने 10वी कक्षा अच्छे marks के साथ उत्तीर्ण कर ली हो और आप आगे 12वी नही करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ये देखना होगा की अपने 10वी कक्षा science के साथ की है ! यदि आपने दसवी science के साथ नही की तो आपको फिर से दसवी करना पड़ सकता है, क्युकी Doctor साइंस में बायोलॉजी, फिजिक्स के बिना नही बना जा सकता है !
- दसवी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको Entrance exam की तैयारी करनी होगी !
- entrance exam की तयारी के बाद आप entrance exam के लिए अप्लाई कर सकते हो !
- यहाँ आपको आपके marks के अनुसार ही यानि की रैंक के अनुसार ही मेडिकल कॉलेज मिलता है !
- यहाँ आपको लगभग 5 साल तक दिमाग लगा कर पढाई करनी होती है उसके साथ ही आपको एक साल का internship भी करना होता है !
- अपनी internship पूरी करने के बाद ही आपको MCI द्वारा डिग्री दी जाती है ! डिग्री लेने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में डॉक्टर के पद को संभाल सकते है !
How to become a doctor in India after 12th in Hindi ?
यदि आपने 12वी कक्षा फिजिक्स, कमेस्ट्री और बायोलोजी के साथ उत्तीर्ण कर ली है और आगे डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको MBBS की ग्रेजुऐशन डिग्री complete करनी होगी ! ये लगभग 5 साल के करीब होता है ! इस ग्रेजुएशन के साथ साथ आपको internship भी करनी होती है ! जिसकी समय अवधि लगभग एक साल की होती है !
आपकी ग्रेजुएशन क complete होने के बाद आपको MBBS की परीक्षा देनी होती है, यह परीक्षा CBSE द्वारा करवाई जाती है, जिसके मदद से ही आपको मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है ! यहाँ पर आपके रैंक द्वारा ही निर्धारित किया जाता है की आपको कौन से कॉलेज में प्रवेश दिया जायेगा !
डॉक्टर की सैलरी (वेतन) कितनी होती है ?
आज के समय में डॉक्टरो की सैलरी कभी भी एक सामान नही रह सकती, ये तो आपको भी पता है दिन प्रतिदिन देश में इतनी बिमारी बढती जा रही है ! जिसके चलते हमारे देश के डॉक्टरो की सैलरी भी बढती जा रही है ! जिस कारन डाक्टरों का वेतन कोई फिक्स नही होता है !
यदि हम researcher के अनुसार देखे तो एक सरकारी डॉक्टर की सैलरी 1.25 लाख के करीब होती है और वही एक MBBS डॉक्टर की बात करे तो उसकी सैलरी मात्र 60 हज़ार रूपये महिना होती है परन्तु फिर भी इनकी सैलरी में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है !
में आशा करता हु आप सभी को ये पोस्ट Doctor Kaise Bane in Hindi अच्छे से समझ आई होगी ! यदि अभी भी आपके मन के कोई सवाल है, तो आप हमे कमेंट्स में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देने में बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments