Internet

IAS Officer Power in Hindi, IAS Officer Salary, Car, Uniform, Dress, IAS Officer Power

क्या आपको पता है की आईएएस की life स्टाइल क्या है IAS Officer Lifestyle in Hindi और उनका खान-पान क्या है ! IPS cars कोन सी यूज़ करते है ! यदि आपको भी IPS Officer के life style के बारे में जानना है और आप भी एक आईपीएस ऑफिसर बनना कहते हो, तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े ! जहा पर आपको IPS के पुरे life स्टाइल के बारे में पता लगेगा !

IAS Offier kya hai ?

IAS Officer एक ऐसा अधिकारी होता है, जिसके हाथ में एक छेत्र का पूरा कण्ट्रोल होता है ! यह प्रक्रतिक आपदाओ से लेकर आपतकालीन चुनोतियो के लिए सक्षम रूप से कार्य करता है ! यदि हम आसान शब्दों में कहे तो IPS एक वो ऑफिसर है जो अपने राज्ये के पुलिस फ़ोर्स को कुछ बल (Power) प्रदान करती है ! IAS ऑफिसर कहलाता है ! अगर आप एक IAS Officer Kaise Bane ये जानना चाहते है तो ये पोस्ट को जरूर पढ़े :- IAS Officer Kaise Bane

IAS Officer Kaise Bane

IAS Officer की सैलरी क्या है ?

एक IAS officer की salary बहुत ही अच्छी खासी होती है ! salary के साथ साथ इनको अन्य सुविधाए भी दी जाती है जैसे cars, pension आदि ! यदि हम एक IAS Officer की salary की बात करे तो इनकी सैलरी लाखों में होती है ! यदि हम इनकी कुल धनराशी की बात करे तो एक IAS अधिकारी की सैलरी प्रति महिना 1 लाख के करीब होती है और वही हम कैबिनेट पद वाले के आईएएस की बात करे तो इनकी सैलरी 2 लाख से 3 लाख के बिच में होती है ! जोकी इनको प्रति महिना के रूप में दी जाती है !

IAS Officer की Power क्या है ?

IAS Officer Power – IAS Officer सभी प्रकार की चुनोतियों के लिए तैयार रहता है ! ये अप्ताकलिन स्थिथि में अपने राज्य सभी पुलिस फ़ोर्स को कोई भी शक्ति बल प्रदान कर सकता है ! इसके पास सरकार द्वारा लागु किये हुए कानून को अपने राज्य में लागु करने का पूरा हक़ होता है ! जिसके चलते ये जब चाहे तब सरकार द्वारा कानून को अपने राज्य में लागू कर सकता है !

 IAS Officer Power in Hindi
IAS Officer Power in Hindi

एक राज्य में IAS Officer कितने हो सकते है ?

किसी भी राज्य में IAS अधिकारी एक सामान नही होते है ! सभी राज्य में IAS Officer की गिनती कम या ज्यादा हो सकती है क्युकी किसी भी राज्य में IAS officer की गिनती उस राज्य के छेत्रफल व् कार्यो के अनुसार की जाती है !

सभी राज्यों में कितने कितने IAS Officer हो सकते है ?

  • हम निम्नलिखित पॉइंट्स में कुछ राज्यों के नाम जानेगे, की किस राज्य में कितने IAS Officer है !
  • उत्तर प्रदेश – 515
  • पश्चिम बंगाल – 277
  • मध्य प्रदेश – 341
  • पंजाब – 182
  • हरियाणा – 155
  • झारखण्ड – 144
  • हिमाचल प्रदेश – 115

IAS की Age limit क्या होती है ?

IAS Age Limit : आज के समय बहुत सी IAS Officer की Age Limit को लेकर बहुत सी अफवाहे सामने आ रही है की IAS ऑफिसर की आयु 32 से घटकर 26 हो चुकी है परन्तु ये बिलकुल सच नही है !
जबकि एलीट आईएएस एकेडमी के रोषित शर्मा ने बताया की ऐसा कुछ भी नही है ! आईएएस परीक्षा में बैठने के लिए सामान्य वर्ग की आयु 32 वर्ष और OBC के लिए 35 और ST/SC के लिए 37 वर्ष की है ! एक IAS Officer की age limit उसके वर्ग के अनुसार निर्भर करती है ! सभी वर्गो के लिए अलग अलग आयु limit लागु की गयी है !

ये भी पढ़े – Doctor Kaise Bane in Hindi Complete Guide 2021

एक IAS officer की qualification क्या होनी चाहिये ?

IAS officer Qualification – एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित Qualification होनी चाहिये, जो हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे है !
आपको IAS बनने के लिए 11वी में कोई भी subject ले सकते है, arts, commerce व् science आदि ! 11वी में आप कौन सा subject ले रहे हो, इस बात से आपके IAS बनने में कोई फरक नही पड़ेगा ! क्युकी इस बात को लेकर बहुत से लोग इसलिए परेशान रहते है की उन्हें IAS बनने के लिए 11वी से ही कौन से subject चुनने होंगे, तो आप बिना किसी झिजक के IAS बनने के लिए कोई भी विषय चुन सकते है !
इसके बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन भी करनी होगी !
ग्रेजुएशन करने के बाद आपको UPSC परीक्षा के लिए आवेदन भी करना होगा !
इसके बाद आपको Preliminary Exam भी क्लियर करना होगा !
Preliminary Exam क्लियर करने के बाद आप interview देकर आप इस IAS पद के योग्य बन सकते हो !

एक IAS officer की dress कैसी होती है ?

IAS officer Dress या Uniform – IAS ऑफिसर की कोई dress नही होता या हम यूँ कह सकते है की IAS ऑफिसर का कोई dress code नही होता ! ये लोग हमेशा फॉर्मल Uniform में होते है परन्तु IPS Officers की dress होती है जो उनको परमानेंट ड्यूटी के दौरान पहन कर रखनी होती है !

AS officer Dress या Uniform
IAS Vinayak Mahamuni

IAS officer को Car किसके द्वारा मिलती है ?

IAS officer Car – यदि आप एक IAS ऑफिसर बन चुके हो या बनने वाले हो तो आपको सरकार की तरफ से IAS Car बिलकुल मुफ्त में मिलेगी ! परन्तु फिर भी किसी न किसी कारन से IAS के वेतन से हर माह 1 हज़ार रुपये की कटोती की जाती है पर फिर भी कुछ लोगो का दावा है की IAS बनने के बाद आपको जो कुछ भी सरकार की तरफ से मिलता है वो सब आपको बिलकुल मुफ्त में दिया जाता है ! जिसके बदले में आपसे कोई भी शुल्क नही लगता है !

IAS officer Car
IAS officer Car

How many IAS Officer are selected every year ?

IAS Officer के लिए हर साल अलग अलग पद की रिक्तियां खली होती है ! जिस कारन से कभी कोई फिक्स गिनती नही है की हर साल कितने IAS Officer select किये जाते है ! यदि हम आजतक न्यूज़ channel की reports के अनुसार बात करे तो 2005 में 457 पद नियुक्त किये गये थे और वही 2014 में 1365 पद नियुक्त किये गये थे ! इससे आपको साफ पता लगता है की कभी भी इन पदों की नियुक्ति एक सामान नही रही और न ही रहेगी !

IAS Officer Lifestyle in Hindi

में आशा करता हु, आप सभी को, IAS Officer Lifestyle in Hindi अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके संभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

4.3/5 - (6 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button