New Web Series 2024 List Hindi: इस साल कई सारी वेब सीरीज रिलीज़ हो चुकी है और होने वाली है, लेकिन उनमे से सबसे बेस्ट वेब सीरीज Cubicles S3, Indian Police Force, Criminal Record, Echo और Griselda है. जोकि इसी साल रिलीज़ की गयी है.
जैसा की आप सभी को पता ही है की अब मूवीज से ज्यादा वेब सीरीज देखने का क्रेज बढ़ चूका है, जिसके चलते सभी लोग Movie से ज्यादा Web-Series को ही देखना पसंद करते है. जिसमे अंदर उनको भरपूर ड्रामा, थिल्र और सस्पेंस देखने को मिलता है. अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, जोकि वेब सीरीज के दीवाने हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
जहाँ पर हम आपको Best New Web Series 2024 List Hindi के बारे में में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको रिलीज़ की गयी वेब सीरीज के साथ ही साथ आने वाली वेबसीरीज के बारे में भी बता सके.
Table of Contents
New Web Series 2024 List Hindi?
यदि आप New Web Series की तलाश कर रहे हो, तो आप निचे बताई गयी वेब सीरीज को देख सकते हो, जहाँ पर हमें Top 5 New Web Series के बारे में बताया है, जोकि इस साल रिलीज़ हुई है.
Cubicles S3
ये एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसमे corporate इंडस्ट्री से जुड़ी स्टोरी शेयर की गयी है. इस वेब सीरीज में आपको मजाक मस्ती के साथ ही साथ एक सही मीनिंग भी मिल जायेगा. जिससे की आप अपने जीवन के एक गहराई में उतर कर ये जान सकोगे की क्या वाकई रियल लाइफ में ऐसा ही होता है, क्युकी इसको एक कर्मचारी/पेशेवर की कहानी को ध्यान में रख कर बनाया गया है. जिसको SonyLive के उपर रिलीज़ किया जा चूका है और इसकी रिलीज़ डेट 5 जनवरी 2024 है.
Criminal Record
यह वेबसीरीज आपको क्रिमिनल और थिर्ल से भरपूर देखने को मिलेगी. इसके कुल 8 एपीसोड है, जोकि सभी एपिसोड सबसे पहले इंग्लिश में ही रिलीज़ किये जायेगें. जिसकी रिलीज़ डेट 10 जनवरी 2024 है. लेकिन जब ये आठों एपिसोड रिलीज़ हो जायेगें, तब उसके बाद इन सभी एपिसोड को हिदी में भी डब किया जायेगा.
Echo
इस वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के उपर रिलीज़ किया जा चूका है, जिसके अंदर आपको भरपूर एक्शन, थिर्ल, क्राइम और adventure देखने को मिलेगा. ये शो काफी मजेदार होने वाला है, क्युकी इस वेब सीरीज को मार्वल स्टूडियोज के अंतगर्त बनाया गया है. यदि हम इसके रिलीज़ डेट की बात करे, तो इस वेब सीरीज को इसी नए साल के 10 जनवरी 2024 को रिलीज़ किया गया है.
Indian Police Force
ये वेबसीरीज एक इंडियन वेबसीरीज है, जिसमे आपको रोहित शेट्टी एक पुलिस फ़ोर्स के किरदार में देखने को मिलेगें. जिसके चलते ये वेब सीरीज काफी ज्यादा ही चर्चाओं में है. जिसके चलते इस Web Series को World Wide Web के माध्यम से Amazon Prime Video OTT Platform के उपर रिलीज़ किया गया है और इसकी रिलीज़ डेट 19 जनवरी 2024 है.
Griselda
इसके अंदर भी आपको क्राइम, सस्पेंस और ड्रामा भरपूर देखने को मिलेगा. अगर आपको भी क्राइम और ड्रामा में इंटरेस्ट है, तो ये वेब सीरीज आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाली है. जिसके कुल 6 एपिसोड है. जोकि आपको सभी एपिसोड netflix के उपर देखने को मिल जायेगें और इसको रिलीज़ 25 जनवरी 2024 किया गया था.
यह भी पढ़े: Flour Test Kya Hota Hai | Floor Test Kya Hota Hai in Hindi ?
यह भी पढ़े: Insta Me Online Band Kaise Kare | Instagram Se Online Kaise Hataye ?
Upcomming New Web Series 2024
अगर आप ये भी जानना चाहते हो की आगे और कौन कौन सी New Web Series Release होने वाली है और किस प्लेटफार्म के उपर रिलीज़ होगी, तो आप निचे दिए गये Webseries Chart को देख सकते हो, जहाँ पर आपको वेबसीरीज के नाम के साथ ही साथ उनकी रिलीज़ डेट और प्लेटफार्म के बारे में भी बताया है.
Movie & Web Series Name | Release Date | Relase on Platform |
---|---|---|
The 30th Annual Screen Actors Guild Awards | 24 February 2024 | Netflix |
Sunflower Season 2 | 1 March 2024 | Zee 5 App |
Showtime | 8 March 2024 | Disney Hotstar |
3 Body Problem | 21 March 2024 | Netflix |
Dark Matter | 8 May 2024 | Apple TV+ |
Palm Royal | 20 March 2024 | Apple TV+ |
Heartbreak High Season 2 | 11 April 2024 | Netflix |
Bandidos | 13 March 2024 | Netflix |
Maharani Season 3 | 7 March 2024 | Sony Live |
Shogun | 27 February 2024 | Disney Hotstar |
निष्कर्ष – New Web Series 2024 List Hindi
हमे उम्मीद है, की आपको New Web Series 2024 List Hindi और Upcomming New Web Series 2024 से जुड़ी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.