Best Friend de Kab Manaya Jata Hai: इस दिवस को अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है, जबकि अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में इसको 30 जुलाई को घोषित किया गया था.
जैसा की आप सभी को पता ही है हमारे देश में कई सारे दिवस व् त्यौहार आते है, जोकि लोग अक्सर उसको बड़ी ही धूमधाम से मानते है, लेकिन आज हम किसी त्यौहार के बारे में नहीं, बल्कि फ्रेंडशिप डे के बारे में जानने वाले है. ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की Best Friend de Kab Hai तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
जहाँ पर हम आपको Happy Best Friend Day Kab Hai और क्यों मनाया जाता है उसके बारे में बारीकी से बताएगें. तो आते है सीधे मुद्दे पर और फ्रेंडशिप से जुड़ी जानकारी हासिल करते है.
Best Friend de Kab Manaya Jata Hai ?
इस डे को अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. लेकिन ये डे सिर्फ आज कल से ही नहीं शुरू हुआ है बल्कि ये सालों साल से ऐसे ही चलते आ रहा है. इस फ्रेंडशिप डे को पहली बार 1958 में मनाया गया था और उस समय इसको पराग्वे में 30 जुलाई 1958 को अंतरास्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित कर दिया गया था.
परन्तु सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका ने इसको 2011 में अधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे घोषित कर दिया, लेकिन उसके बावजूद भी भारत समेत कुछ देशों में इस फ्रेंडशिप डे को अगस्त के पहले रविवार के दिन ही मनाया जाता है.
यह भी पढ़े – Calender Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain | कैलंडर को हिंदी में क्या कहते है ?
यह भी पढ़े – Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai | Cyber Crime KE Liye Helpline Number ?
फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है
यह फ्रेंडशिप डे दोस्तों की यादों के पलों को साथ में एन्जॉय करने के लिए मनाया जाता है, इसका उद्देश्य सिर्फ लोगो के दिलों में दोस्ती के भाव को बनाये रखना है. जिस कारन इस दिन को मनाया जाता है.
निष्कर्ष – बेस्ट फ्रेंड डे कब मनाया जाता है
हमे उम्मीद है की आपको Best Friend de Kab Manaya Jata Hai और क्यों मनाया जाता है उसके बारे में जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.