How to

Top 10 Best Fastag in India | Best Fastag Service Provider in India ?

Top 10 Best Fastag in India – बेस्ट फास्टेग में Punjab National Bank Fastag, ICICI Bank Fastag, Axis Bank Fastag और Kotak Mahindra Bank Fastag आदि है. इसके अलावा और भी फास्टेग है, जोकि हम इस पोस्ट में जानने वाले है.

जैसा की आप सभी को पता ही है की यातायात के साधनों की वजह से हमारे देश में एक नयी क्रांति आ चुकी है. जिसके चलते अब हम आराम से एक स्टेट से दुसरे स्टेट तक ट्रेवल कर पाते है, लेकिन जब भी हम कहीकभी एक स्टेट से दुसरे स्टेट में एन्टर करते है तो हमे कही न कही टूल प्लाजा देखने को मिल जाता है. जिसको हमे उस सड़क को इस्तेमाल करने के लिए टैक्स देना पड़ता है और हम उस टैक्स को चुकाने के लिए इस फास्टेग का इस्तेमाल करते है. जिससे की बिना रुके अपना टेक्स चूका कर आगे बढ़ा जा सके.

Top 10 Best Fastag in India
Top 10 Best Fastag in India

लेकिन क्या आपको पता है की Best Fastag Service Provider कौन कौन से है, अगर आपको नहीं पता है और आप Best Fastag Service Provider in India के बारे में जानना चाहते हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Best Fastag in India के साथ ही साथ फास्टेग कैसे ले उसके बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Top 10 Best Fastag in India ?

यदि आप भी Best Fastag in India के बारे में जानना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की कौन कौन से Best Fastag Service Provider है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को पढ़ सकते हो. जहाँ पर हमने Best Fastag Service Provider in India के बारे में बताया है.

  1. Punjab National Bank Fastag
  2. ICICI Bank Fastag
  3. SBI Fastag
  4. Gpay Fastag
  5. Axis Bank Fastag
  6. Airtel Payments Bank Fastag
  7. Yes Bank Fastag
  8. IDFC First Bank Fastag
  9. HDFC Bank Fastag
  10. Kotak Mahindra Bank Fastag

फास्टेग कैसे और कहाँ से ले ?

अगर आप भी फास्टेग लेना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की फास्टेग कैसे ले, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखत पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप आसानी से फास्टेग को ले सकोगे.

Step 1. फास्टेग लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में phonepe को ओपन करना है.

Step 2. आपको see all के उपर क्लिक करना है.

Step 3. इसके बाद buy FASTag के उपर क्लिक करना है.

Step 4. और फिर आपको Vehicle registartion number के section में अपने गाड़ी का नंबर ऐड कर देना है.

Step 5. उसके बाद Select ID पर क्लिक करके आधार कार्ड को choose करना है.

Step 6. और उसी के निचे AADHAR NUMBER वाले section में अपना आधार नंबर ऐड कर देना है.

Step 7. PAN वाले section में अपना पैन कार्ड नंबर ऐड करना है.

Step 8. फिर अपना मोबाइल नंबर ऐड करके Continue के उपर क्लिक करना है.

Step 9. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा, जिसको आपको OTP Section में ऐड करके Verify OTP पर क्लिक कर देना है.

Step 10. इसके बाद आपके सामने आपकी गाड़ी की डिटेल्स आ जाएगी, जहाँ पर आपको कितना पे करना है वो भी दिखाई देगा.

Step 11. Select the type of vehicle वाले section में आपको ये बताना है की आपका vehicle आप खुद personly use करते हो या फिर commercial है.

Step 12. अपने हिसाब से choose करके continue के उपर क्लिक करना है.

Top 10 Best Fastag in India
Top 10 Best Fastag in India

Personal Details

Step 13. सबसे पहले आपको Mr., Mrs क्या हो, उसको choose करना है, फिर उसके बाद First Name और Last Name ऐड कर देना है.

Step 14. इसके बाद आपको जेंडर choose करना है.

Step 15. और Mother Name में अपनी माता का नाम ऐड करना है.

Step 16. Date of Birth में आपको अपनी जन्म तारीख ऐड करनी है.

Step 17. और उसके बाद अपनी मेल को ऐड करना है फिर Continue के उपर क्लिक करना है.

Address

यह भी पढ़े – Insta Me Online Band Kaise Kare | Instagram Se Online Kaise Hataye ?

यह भी पढ़े – Google Drive क्या है और इसमें फोटो कैसे सेव करें? rklearningpoint.com

Step 18. अब Add New Address के उपर क्लिक करना है.

Step 19. फिर While using the app के उपर क्लिक करना है.

Step 20. और उसके बाद confirm button पर क्लिक करना है.

Step 21. इसके बाद अपना house number, street, landmark वगेरह ऐड करना है.

Step 22. और अब save as के निचे आप्शन में आपको ये choose करना है की अपने जो एड्रेस अभी ऐड किया है वो आपके ऑफिस का एड्रेस है या घर का.

Step 23. फिर उस व्यक्ति का नंबर ऐड करना है, जिसके नाम पर गाड़ी है. उसके निचे आपको गाड़ी के मालिक का नाम देखने को मिल जायेगा.

Step 24. Save Address के उपर क्लिक करे.

Delivery Address

Step 25. आपको आपका पूरा एड्रेस दिखाई देगा, पर State section में अपना स्टेट ऐड कर ले.

Step 26. और continue बटन के उपर क्लिक कर दें.

Top 10 Best Fastag in India
Top 10 Best Fastag in India

Step 27. अब आपको अपनी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और Proceed to pay के उपर क्लिक करना है.

Step 28. आपको एक टाइमर दिखाई देगा और उसी के निचे फिर से Proceed to pay के उपर क्लिक कर देना है.

Step 29. पेमेंट होते ही आपका फास्टेग आर्डर हो जायेगा और आपके एड्रेस पर 2 से 3 दिन के अंदर ही आपका फास्टेग आपको मिल जायेगा.

Best Fastag in India

निष्कर्ष – Top 10 Best Fastag in India

हमे उम्मीद है की आपको Top 10 Best Fastag in India और फास्टेग कैसे ले और कहाँ से ले के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

4/5 - (1 vote)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button