हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की neft kaise karte hai क्युकी आज के समय सभी लोग internet की क्रांति की वजह है अपने सभी कामों को को ही internet के उपर निर्भर कर दिया है ! जिसके चलते आज के समय banks भी इसी internet का फायदा उठा कर अपने customer को internet banking services प्रदान कर रही है ! जिसमे बिना बैंक जाये आप आसानी से national और international कही भी money transfar आसानी से कर सकते है !
जिसके चलते सभी customer का समय और पैसा दोनों ख़राब जाता है ! ऐसे में जिन लोगो को पता है की neft kya hota hai और neft kaise kiya jata hai वो तो बहुत ही आसानी से इन payment mathod का उपयोग करके अपने पैसे को एक जगह से दुसरे जगह transfar कर सकते है ! ऐसे में समस्या तो उन लोगो को होती है जिनको नही पता होता है की neft ka matlab kya hota hai और paisa transfer करने के लिए neft kaise karte hai तो आप hamare साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की आप neft kaise kiya jata hai.
NEFT kya hota hai ?
NEFT एक ऐसी national payment system है जिसकी मदद से आप internet का उपयोग कर बिना बैंक जाये आसानी से अपने पैसे को एक जगह से दुसरे जगह पर भेज सकते है, लेकिन इसके लिए हमें सामने वाले के बैंक account की proper bank details मालूम होनी चाहिये जैसे की Account Number, IFSC Code, Account Holder Name, Branch Name आदि ! यदि आपको ये सभी details की जानकारी है तभी आप अपने सामने वाले को neft की मदद से पैसे भेज सकते है ! इस प्रकार की प्रक्रिया को ही हम neft के नामा से जानते है !
NEFT Full Form in Hindi ?
neft की full form National Electronic Fund Transfar होती है ! जिससे की हम घर बैठे national व् international आसानी से money transfar कर सकते है !
Read More: Computer Me Time Kaise Set Karte Hain ?
Read More: Transparent Live Wallpaper Kaise Lagate Hain ?
NEFT kaise kiya jata hai ?
यदि आप neft से किसी को पैसे transfar करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की neft karne ka tarika kya hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकते है की neft kaise kiya jata hai.
- Neft करने के लिए सबसे पहले आपको अपने net banking में login करना होगा ! login करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई सारे option दिखाई देंगे !
- जैसा की हम HDFC Bank की net banking से login हो जाते है, जहाँ पर आपको Fund Transfer option पर click करना होगा !
- लेकिन Fund Transfer करने के लिए सबसे पहले आपको beneficiary add करना होगा जिसके लिए आपको request वाले option पर click करना होगा !
- request option पर click करते ही आपके सामने कई और option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Add Beneficiary वाले option पर click करना होगा !
- Add Beneficiary पर click करते ही आपके सामने कुछ beneficiary add यानि की account add करने की facility प्रदान की जाएगी !
- अब आपको NEFT/RTGS/IMPS वाले option के निचे दिखाई दे रहे go button पर click करना है !
- go button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा जहाँ पर आपको जिस भी व्यक्ति के account में पैसे भेजना चाहते हो आपको उसके account से जुडी जानकारी जैसे Account Number, Types ko Account, IFSC Code, Account Holder Name और Mail id आदि जानकारी को fill करके add button पर click कर देना है !
- add button पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको ok button पर click कर देना है !
- ok button पर click करते ही आपके सामने आपकी fill की हुई details दिखाई देगी और उसके ही निचे आपको एक comfirm का button भी दिखाई देगा ! अब आपको confirm button पर click कर देना है !
- confirm button पर click करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपने mobile number के आगे check box पर tic करना है और उसके बाद continue button पर click कर देना है !
- continue button पर click करने के बाद आपके mobile number एक otp सेंड किया जायेगा, जिसको आपको otp section में add करना है और उसके बाद आपको continue button पर click करना है !
- continue button पर click करते ही आपका add किया हुआ account number यानि की Beneficiary confirm हो जायेगा !
- इसके बाद आपको fund transfar करने के लिए आपको वापस से fund transfar पर click करना है और उसके बाद आपको NEFT वाले option के निचे go button पर click करना है !
- go button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको From Account वाले option में अपना bank account choose करना है और उसके बाद आपको Beneficiary वाले option में account holder का नाम choose करना है !
- इसके बाद आपको थोडा निचे आ जाना है जहाँ पर आपको जितना amount transfar करना है वो amount add करेगे और उसके बाद description में आप अपने पैसे transfar करने का कारन add करना होगा !
- इसके बाद आप Fund Tarnsfer Status to be sent to के सामने वाले dropdown option पर click करके आप mobile वाले option को choose कर ले और उसके बाद उसके ही निचे जिसको पैसा transfar कर रहे है उसका mobile number add कर दे !
- इसके बाद आपको check box पर click करना है और continue button पर click कर देना है ! continue button पर click करते ही आपके payment successfull complete हो जाएगी !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को neft kaise karte hai व् neft kaise kiya jata hai के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments