Aaj Bharat Band Hai Kya 2024 | Bharat Bandh Today What Will Be Closed ?
Aaj Bharat Band Hai Kya 2024 – जी हाँ, आज के दिन यानि की 16 फ़रवरी 2024 को को पूरा भारत देश बंद रहेगा. क्युकी आज के दिन किसानों द्वारा मोर्चा निकला जा रहा है और ये मोर्चा पिछले कुछ दिन से चला रहा था. लेकिन जब किसानों की मांगों को नज़रअंदाज़ किया गया, तो सभी किसानों ने मिलकर सयुंक्त किसान मौर्चा का आवाहन कर दिया.
जैसा की आप सभी को पता ही है की हमारे देश के लिए किसान कितना एहम है, क्युकी एक वोही है, जो दिन रात कड़ी मेहनत करके अनाज उगता है और फिर पुरे भारत देश में इम्पोर्ट – एक्सपोर्ट करता है. लेकिन अभी के समय किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते सभी किसान मिलकर सरकार से मांग कर रहे है. लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला, जिसके चलते सभी किसानों ने मिलकर इस मौर्चा को अंजाम दे दिया,
जिसके चलते अभी ये न्यूज़ सुनने को मिल रही है की Is Bharat Bandh Confirmed Today 2024, अब आपके भी दिमाग में यही सवाल घूम रहा होगा की क्या सच में भारत बंद है. जिसके चलते आप गूगल पर Is There Bharat Bandh Today या फिर Bharat Bandh Today What Will Be Closed आदि लिख कर सर्च कर रहे हो, तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
जहाँ पर हम आपको Is Today Holiday यानि की क्या आज भारत बंद है इसके बारे में पूरी डिटेल्स के साथ जानकारी देने वाले है, तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की क्या सच में आज भारत बंद रहेगा.
Table of Contents
Aaj Bharat Band Hai Kya 2024 ?
जी हाँ, आज के दिन यानि की 16 फ़रवरी 2024 को पूरा भारत देश बंद रहेगा. जिसका मुख्य कारन है किसानों द्वारा मोर्चा निकालना. क्युकी पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के शंभू सीमा बॉर्डर कर धरना प्रदर्शन चल रहा था, क्युकी वो सभी सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाना चाहते है.
ऐसे में किसानों को सरकार की तरफ से कोई भी उम्मीद नहीं दिखाई दी और ना ही कोई अपडेट दिया गया. जिसके चलते सयुंक्त किसान मौर्चा का आवाहन कर दिया गया और पुरे भारत देश में कर्फ्यू की नौबत ला दी गयी.
भारत बंद होने पर क्या प्रभाव पड़ सकता है ?
अगर भारत बंद होता है तो इसमें सभी ट्रेने और फ्लाइट भी रद्द की जा सकती है और सड़क यातायात को भी बंद किया जा सकता है. इसके अलवा सभी दुकानें और बाज़ार बंद रह सकती है और सभी सरकारी कार्यलय और बैंक्स आदि भी बंद रहने की सम्भावना है.
यह भी पढ़े – Google Drive क्या है और इसमें फोटो कैसे सेव करें?
यह भी पढ़े – In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi
Bharat Bandh Today School Holiday ?
नहीं, इस अवस्था में भी स्कूल/कॉलेज नहीं बंद होंगे, लेकिन यातायात के सभी साधन बंद हो सकते है. जिससे की वो विद्यार्थी बस, कार व् बाइक आदि से स्कूल जाते है, उनको तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है. जिसके चलते सीबीएसई की तरफ से एक एडवाईजरी जारी की गयी है, जिसमे उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने स्कूल व् कॉलेज जाने के लिए सड़क रूट की बजाये मेट्रो रूट अपनाने को कहा है. अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हो, जहाँ मेट्रो वगेरह नहीं है तो आपको समय से पहले ही अपने स्कूल पर पहुंचना होगा.
इस समय स्कूल व् कॉलेज इसलिए नहीं बंद किये जा सकते है, क्युकी सभी विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक आ चुकी है. जबकि कुछ लोगो की तो परीक्षाएं शुरू भी हो गयी है. जिस कारन से सरकार नहीं चाहती है की बच्चो की सालों की मेहनत बर्बाद जाए.
नोट – ध्यान रहे, अभी इस बात के कोई भी पुखिता सबूत नहीं मिले है, की सच में ही आज के दिन कोई कर्फ्यू लगेगा भी या नहीं. लेकिन कर्फ्यू लगने की सम्भावना जताई जा रही है. इसके साथ ही साथ अभी तक ये भी क्लियर नहीं किया गया, की अगर कर्फ्यू लगता है तो बच्चो को समय से पहले कब स्कूल पहुंचना होगा.
निष्कर्ष – Aaj Bharat Band Hai Kya 2024
हमे उम्मीद है की आपको Aaj Bharat Band Hai Kya 2024 और Bharat Bandh Today School Holiday के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.