Naya YojanaNews

Kisano Ki Mang Kya Hai | Kisan Andolan Ki Mange Kya Hai ?

Kisan Andolan Ki Mange Kya Hai – किसान की कई सारी मांगे है, जिसमे से कुछ खास मांग जैसे की सारा उनका कर्जा माफ़ किया जाए, वो चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट लोन ही क्यूँ ना हो. इसके आलवा वे ये भी चाहते है की वृधावस्था के समय उनको फाइनेंसियल सिक्यूरिटी प्रदान की जाए. इसके अलावा कृषि वस्तुओं, फलों, सब्जियों व् अन्य उत्पादनों के लिए आयत शुल्क कम किये जाए.

जैसा की आप सभी को पता ही है किसानों का कितना बड़ा योगदान है हम और हमारे देश के लिए, लेकिन इस समय उनको काफी समस्याओं का सामान करना पड़ रहा है. जिसके चलते सभी किसानों ने मिलकर आन्दोलन शुरू कर दिया है और सरकार से मांग कर रही है.

Kisan Andolan Ki Mange Kya Hai
Kisan Andolan Ki Mange Kya Hai

अगर आपको नहीं पता है की ये आंदोलन क्यों हो रहा है और Kisano Ki Mang Kya Hai तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको बारीकी से किसान आंदोलन से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

किसान आंदोलन क्यों हो रहा है ?

किसान आंदोलन होने के कई सारे करने है, जिसमे सबसे सबसे बड़ा मुद्दा ये है की किसानों को उनके व्यवसाय के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं मिल रही है और उनको कच्चा माल जैसे की बीज, खाद व् अन्य प्रकार की जरूरते वाली चीज़े एकदम स्वच्छ नहीं मिल रही है और उसके बावजूद उसके ऊपर बहुत ज्यादा दाम बढ़ रहे है.

जिस कारन से किसान जितनी लागत लगा रहे है वो उसको वापस रिकवर नहीं कर पा रहे है. जिसके चलते उनको दूसरा लोन लेना पड़ जाता है. जिसके चलते उनके ऊपर काफी कर्जा भी बढ़ चूका है. इसलिए किसान ये आंदोलन कर रहे है. जिससे की उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए.

यह भी पढ़े – In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi

यह भी पढ़े – Fake Call Online Free Unlimited कॉल कैसे करे?

Kisan Andolan Ki Mange Kya Hai ?

किसान आंदोलन के दौरन किसान कुछ खास मांगे कर रहे है. ऐसे में अगर आपको भी नहीं पता है की Kisano Ki Mang Kya Hai तो आप निचे दिए पॉइंट्स को पढ़ सकते हो. जहाँ पर हमने, उनकी सभी मांगे पॉइंट्स में बताई हुई है.

  1. सभी वृद्ध किसान, जिनकी उम्र 58 साल पार कर चुकी है, उनके लिए पेंशन जारी की जाए. और उन सभी वृद्ध किसानों को प्रति महिना 10 हज़ार भुगतान किया जाए.
  2. किसानों के लिए कृषि वस्तुओं, फलों, सब्जियों व् अन्य उत्पादनों के लिए आयात शुल्क कम किया जाए.
  3. बीज, कीटनाशक और उर्वरक खादों के साथ ही साथ कपास सहित सभी फसलों का भी संसोधन किया जाए.
  4. आन्दोलन में सम्लित सभी किसान अपना कृषि ऋण माफ़ करने की मांग कर रहे है. इसके अलवा यदि किसी किसान ने कोई प्राइवेट लोन भी लिया है तो उसको भी माफ़ करना होगा.
  5. सभी किसान मिलकर लखीमपुर खीरी हिंसा के सभी पीड़ित लोगो के लिए न्याय की मांग कर रहे है.
  6. सभी किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने के लिए मांग कर रही है.
  7. 2021-22 में जिन – जिन किसानों के ऊपर आन्दोलन के तहत मुक़दमे किये गये थे, वो सभी ख़ारिज किये जाए.

निष्कर्ष – Kisan Andolan Ki Mange Kya Hai

हमे उम्मीद है, की आपको Kisan Andolan Ki Mange Kya Hai और किसान आंदोलन क्यों हो रहा है से जुड़ी जानकारी अच्छे से मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button