WhatsApp Hack Ko Kaise Hataye in Hindi – व्हाट्सएप हैक है या नहीं कैसे पता करें? कैसे पता करें कि मेरा फोन हैक है या नहीं? क्या आप एक व्हाट्सएप यूजर हो ? और व्हाट्सएप चलाते हो और आपको डर लगा रहता है कि कहीं हमारा व्हाट्सएप जो है वह हैक तो नहीं हो गया है तो आज मैं आप सभी को इस पोस्ट के अंदर बताऊंगा कि कैसे आप सभी चेक कर सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप हैक है या फिर नहीं तो आप सभी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि आज मैं whatsapp hack hua hai kaise hataye यह सब कुछ स्टेप by स्टेप हिंदी में बताने वाला हूँ |
हैकिंग का मतलब क्या है?
देखिए दोस्तों व्हाट्सएप हैक कई प्रकार के होते हैं पहला जो आपका फोन बिना टच किए किया जाता है और इसमें आपका व्हाट्सएप ही नहीं पूरा का पूरा फोन ही hack हो जाता है
दूसरा है कि आप सभी का फोन लेने के बाद आपके व्हाट्सएप को ओपन करके और दूसरे फोन में QR Code दिखता है उसको आपके फोन से स्कैन करके आपके व्हाट्सएप को अपने फोन में ले लिया जाता है जिसे कुछ लोग इसे हैं हैक कहते हैं
व्हाट्सएप हैक है या नहीं कैसे पता करें?
तो अब मैं आप सभी को बताता हूं कि कैसे आप सभी चेक कर सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप जो है वह कहीं Hack तो नहीं है या फिर कोई आपका जो व्हाट्सएप है वह अपने फोन में एक्टिवेट कर के देख तो नहीं रहा है जो भी आप बातें कर रहे हो, जो भी आप चैटिंग कर रहे हो, तो इसको सिक्योर रखने के लिए आपको जो नीचे मैंने स्टेप बताया उन सभी को फॉलो कीजिए और उसके बाद आप सभी यह पता कर सकते हैं कि कहीं हमारा व्हाट्सएप जो है वो हैक तो नहीं है
Step 1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है
Step 2. और ऊपर में आप सभी को 3 dot का एक ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है
Step 3. अब इसके बाद आप सभी को Linked Devices इसके ऊपर क्लिक करना है
Step 4. अब आप सभी के व्हाट्सएप के अंदर कुछ ऐसे डिवाइस दिख रहे हैं जैसे कि Chrome, मोज़िला फायरफॉक्स या फिर MacOS तो समझ लीजिए कि आपका जो व्हाट्सएप है वह कहीं यूज़ हो रहा है
Step 5. यदि यहां पर पूरा खाली-खाली दिख रहा है कोई भी डिवाइस नेम नहीं दिख रहा है तो समझ लीजिए कि आपका व्हाट्सएप जो है वह 100% सेफ है और सुरक्षित भी है ! किसी ने भी आपका जो व्हाट्सएप है वह कंट्रोल नहीं किया
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Hack Kaise Karte Hain 2022 in Hindi
WhatsApp Hack Hua Hai Kaise Hataye
लेकिन अगर आपका यहां पर कोई भी डिवाइस दिख रहा है जो मैंने ऊपर नाम बताया तो यह भी मान लीजिए कि आपका जो व्हाट्सएप है वह इस डिवाइस के थ्रू कंट्रोल किया जा रहा है तो अब आप क्या कर सकते हैं कि आप उस डिवाइस के ऊपर लोंग प्रेस कीजिए और एक-एक करके जितनी भी डिवाइस आपको दिख रहे हैं उनको आप लॉग आउट कर दीजिए
इससे होगा क्या कि आपका जो भी डिवाइस आपका व्हाट्सएप चैट देख रहा होगा अब लॉग आउट हो जाएगा और वह वापस नहीं देख पाएगा तो कुछ इस तरीके से आप सभी पता कर सकते हैं कि कहीं हमारा जो व्हाट्सएप है वह हैक तो नहीं है और हैक है भी तो उससे कैसे छुटकारा पाएं यह भी आज मैंने इस पोस्ट के अंदर बता दिया !
उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट WhatsApp Hack Ko Kaise Hataye in Hindi अच्छा लगा होगा अच्छा लगे तो शेयर कीजिएगा और हम मिलते हैं फिर आप पोस्ट के अंदर के लिए आप सभी हमारे वेबसाइट के ऊपर आते रहिएगा