How toMobile Phone

Phone Update Kaise Hota Hai | Phone Ko Update Kaise Kare | Mobile Update Karna Hai ?

Phone Ko Update Kaise Kare – फ़ोन को अपडेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में आकर System Update में आकर System/Software Update पर क्लिक करके Download and Install पर क्लिक करना है. और उसके बाद आपको Install Now पर क्लिक करना है. इतना करते ही आपका System Update होना शुरू हो जायेगा.

ये तो आप सभी को पता ही है आज के समय Technology का विकास बहुत तेज़ी से हो रहा है और ऐसे में सभी mobile company अपने यूजर के experience को और भी बेहतर बनाने के लिए समय समय अपडेट निकालते रहते है. अगर आपके भी मोबाइल में अपडेट आया है और आपको भी अपना मोबाइल update karna hai लेकिन आपको नही पता है की mobile update kaise kare.

फ़ोन को अपडेट कैसे करे
phone ko update kaise kare

जिस कारन आप आय दिन गूगल पर mobile ko update kaise kiya jata hai या फिर phone update karne se kya hota hai आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट ख़ास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में phone ko update kaise kare in hindi के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Phone Update Kya Hota Hai ?

फ़ोन अपडेट एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से हमारे मोबाइल Phones की कमियों (Bugs) को दूर कर, उनमे कुछ नए बदलाव लाये जाते है. जिससे की उनको पहले से और कही बेहतर बनाया जा सके. जिसको हम फ़ोन अपडेट के नाम से जानते है.

Phone Update Kaise Kare ?

उत्तर – Phone अपडेट करने के लिए यदि आपके मोबाइल में भी अपडेट आया हुआ है. और आप उसको अपडेट करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है, की phone update kaise karte hain तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप खुद से ही mobile update kaise kiya jata hai के बारे में जान कर खुद से ही अपना मोबाइल अपडेट कर सको.

  • अपने मोबाइल को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में आ जाना है और उसके बाद आपको System Update वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
phone ko update kaise kare in hindi
phone ko update kaise kare in hindi

Note: जरुरी नही है की सभी फ़ोन में System Update का ही आप्शन हो, बल्कि कई फ़ोन में System Update की जगह आपको Software Update का भी आप्शन देखने को मिल सकता है.

Read More: Mera Net Jaldi Kaise Khatam Ho Jata Hai | Mobile Me Data Jaldi Khatam Ho Jata Hai Kaise Thik Kare?

Read More: WhatsApp Banned My Number Solution | This Account Cannot Use WhatsApp

  • इसके बाद आपको Download and Install वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
फ़ोन अपडेट कैसे करे
phone update karne se kya hota hai
  • अब Install Now वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
mobile update kaise kare
mobile update kaise kare
  • इसके बाद आपके सामने आपका फ़ोन अपडेट होना शुरू हो जायेगा, लेकिन इससे पहले आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आपका मोबाइल इन्टरनेट के साथ कनेक्ट होना जरुरी है. जिसके बिना आपका मोबाइल अपडेट नही हो सकता.

F&Q in Hindi

प्रश्न 1. फोन को अपडेट करना है तो कैसे करें?

उत्तर – phone update करने के लिए आपको मोबाइल में System Update की सेटिंग में जाना होगा.

प्रश्न 2. मोबाइल में अपडेट का मतलब क्या होता है?

उत्तर –मोबाइल अपडेट करने का मतलब आपके मोबाइल में पुरानी कमियों को दूर करना होता है.

प्रश्न 3. फोन अपडेट करने से क्या नुकसान होता है?

उत्तर – फ़ोन अपडेट करने से आपके मोबाइल के features में आपको बदलाव देखने को मिल सकता है, जोकि आपके समझने में दिक्कत हो सकती है.

प्रश्न 4. फ़ोन अपडेट नहीं करेंगे तो क्या होगा?

उत्तर – यदि आप अपने फ़ोन को अपडेट नही करोगे तो ऐसे में आपके मोबाइल में धीरे धीरे सभी apps काम करना बंद कर सकते है और उसी के साथ ही साथ आपका मोबाइल भी पहले से कही अधिक स्लो हो सकता है, जिसके चलते आपके मोबाइल में बग्स आने का खतरा बना रहता है.

प्रश्न 5. मोबाइल बार बार अपडेट क्यों मांगता है?

उत्तर – आपके मोबाइल की कंपनी अपने यूजर के experience को और भी बेहतर करने के लिए फ़ोन के अंदर नए नए फीचर ऐड करते रहते है, जिसके चलते बार बार आपका फ़ोन भी अपडेट मांगता रहता है.

निष्कर्ष: Phone Update Kaise Kare

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को phone ko update kaise kiya jata hai व् mobile update karne ka tarika क्या है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button