AppsHow toWhatsApp

Whatsapp par Location kaise bhejte hain ? Live Location kaise bhejte hain

Whatsapp par Location kaise bhejte hain – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की live location kaise bhejte hain, ये तो आप जानते ही है जब भी हमें कोई समस्या होती है या फिर हमें कुछ समझ नही आता है तो ऐसे में हम internet का ही सहारा लेते है ! जिसके उपयोग से हम आपकी मुश्किल से मुश्किल समस्या को हल कर लेते है ! ठीक इसी प्रकार जब हमको कही हा रास्ता नही पता होता है तो ऐसे में हम internet का उपयोग करके map का ही सहारा लेते है, जिससे की हम आसानी से अपनी सही जगह पर पहुच जाये ! जिसके चलते कई बार हमें अपनी live location share करनी पड़ती है, जिससे की हमारा जानने वाला हम तक आसानी से पहुच सके ! 

ऐसे में जिसको अपनी live location share करनी आती है वो आसानी से share कर देता है और वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग है जिनको ये ही नही पता होता है location kaise bhejte hain, यदि आप भी ऐसे लोगो में से हो जिसको apni location kaise bheje इसके बारे में कुछ भी नही पता है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की real live location share kaise kare

live location share kaise kare
live location share kaise kare

यह पोस्ट भी पढ़े – How to unblock on WhatsApp without WhatsApp group & without Deleting Account

Live Location kaise bhejte hain ?

यदि आप भी किसी को अपनी real live location भेजना चाहते हो परन्तु आपको पता नही है की कैसे real location kaise bhejte hain, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते हो ! जिसकी मदद से आप भी आसानी से किसी को भी अपनी live location भेज सकते हो !

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के map app में आ जाना है और उसके बाद आपको top bar में दिखाई दे रहे search bar में apni location को search करना है यानी कि आप जिस loaction में जाना चाहते है उस location का नाम लिख कर सर्च करने है 
  • Search करते ही आपके सामने उस location का मैप आ जायेगा और उसके ही नीचे bottom में एक direction का ऑप्शन दिखाई देगा ! आपको उसके ऊपर क्लिक करना है !
  • direction ओर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी , जहां ओर आपको top bar में एक बार फिर से आपकी location पूछी जाएगी !
  • अब आपको your location की जगह अपनी real location डालनी है यदि आपको अपनी real location का नाम नही पता है तो आपको Choose Starting Point पर click करके Your Location वाले option पर click करना है ! 
location kaise bhejte hain
location kaise bhejte hain
  • your location पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको OK वाले option पर click करना है !
  • Okk पर click करते ही आपके सामने आपके द्वारा पूछी गयी location आ जाएगी, अब आपको ये अपनी Live Location share करने के लिए आपको top बारे में right side में 3 दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना है !
  • 3 dot पर click करते ही आपके सामने कई सारे option आ जायेगे, अब आपको Share Directions पर click करना है ! Share Directions पर click करते ही आपके सामने आपकी location share करने के लिए कई सारे option आ जायेगे !
  • अब आपको यहाँ उस platform को select करना है, जिसकी मदद से आप अपने friend को अपनी real live location भेजना चाहते हो !
  • जैसे की हम whatsapp की मदद से हम अपने friend को live location भेजना चाहते है, अब उसका नाम select करना है और उसके बाद तीर (Next Button)  click करना है ! 
apni location kaise bheje
apni location kaise bheje
  • तीर (Next Button)  पर click करते ही आपकी real location आपके friend के पास पहुच जाएगी !
  • यदि आप सिर्फ अपनी ही location share करना चाहते है तो आप Share your Location पर click करना होगा और उसके बाद अपने friend को share कर दे !

whatsapp par location kaise bhejte hain ?

यदि आप whatsapp की मदद से live location भेजना चाहते हो, परन्तु आपको whatsapp par location kaise bhejte hain इसका पूरा process पता नही है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसनी से समझा सके की whatsapp की मदद से किसी को भी apni location kaise bheje. इसलिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करना होगा ! जिससे की आप भी आसानी से अपनी real location किसी को भी share कर सको !

  • सबसे पहले आपको अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको उस व्यक्ति को select करना है जिस व्यक्ति को आप अपनी real live location भेजना चाहते हो ! उसके बाद आपके सामने एक new page खुलेगा !
  • जहाँ पर आपको bottom bar में Link वाले option पर click करना है ! लिंक वाले icon पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको कई सरे option दिखाई देंगे, अब आपको Location वाले option पर click करना है !
  • Location वाले option पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Continue वाले option पर click करना होगा ! 
  • Continue पर click करते ही आपके सामने एक बार फिर से new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Only This Time वाले option पर click करना होगा !
whatsapp par location kaise bhejte hain
whatsapp par location kaise bhejte hain
  • Only This Time पर click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा, जहाँ पर आपको आपकी location का live map दिखाई देगा और उसके ही निचे Send Your Current Location का भी option दिखाई देगा ! अब आपको उस Send Your Current Location वाले option पर click कर देना है !
  • Send Your Current Location पर click करते ही आपकी real live location आपके friend के पास पहुच जाएगी ! इस प्रकार आप अपनी real location को share कर सकते है !
location kaise bhejte hain
location kaise bhejte hain

OnA in Hindi

Whatsapp पर हम अपनी live location कैसे share करे ?

Whatsapp पर अपनी live location share करने के लिए whatsapp में जाकर location वाले option पर click करके अपनी live location share कर सकते हो !

क्या हम सीधे map से अपनी live location share कर सकते है ?

जी हाँ, बिलकुल आप map का उपयोग करके भी live location share कर सकते है !

क्या हम map में अपना घर देख सकते है ?

जी नही, आप map में अपना घर नही देख सकते है, लेकिन आप अपने घर की live location जरुर देख सकते है, जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने घर को map में add करना होगा !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को live location kaise bhejte hain व् whatsapp par location kaise bhejte hain अच्छे समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button