URL Kya Hota Hai, Web Browser Kya Hai, वेब ब्राउज़र क्या है
आज के समय हर कोई internet का उपयोग कर रहा है, जिसके चलते सभी लोग internet चलने के लिए web browser का भी उपयोग करते है. क्युकी आज के समय internet के बिना हमारी दुनिया अधूरी सी लगती है. जब भी हमे कोई जानकारी चाहिये होती है या फिर कोई काम ही क्यों ना करना होता है तो हम सबसे पहले गूगल पर ही जाते है ! जहां पर हम अपनी सभी समस्या का समाधान पाते है !
यदि आपको नही पता की Web Browser kya hai और types of browser के बारे में भी नही पता है तो आप इस पोस्ट में शुरुर से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आसानी से समझा सके की Web `Browser kya hai ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे !
Table of Contents
Web Browser Kya Hai?
वेब ब्राउज़र एक application व् Software है, जिसका उपयोग mobile और computer दोनों प्रकार के devices में किया जाता है ! Web Browser का इस्तेमाल करने से पहले इसको किसी devices में install किया जाता है ! उसके बाद ही Web Browser हमारे devices को internet के साथ जोड़ता है !
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो Web Browser एक ऐसा tool है जो हमारे और internet के बिच में connectivity बनाये रखने का काम करता है ! इसके बिना हम internet की दुनिया में कदम ही नहीं रख सकते ! जिसे हम आम भाषा में एक दरवाजा भी कह सकते है, जो हमे इस दुनिया से हटा कर उस internet की दुनिया में ले जाता है ! जहां पर हजारों की तादाद में webpages का collection और अन्य प्रकार की जानकारियां मोजूद है ! जिसे हमे websites के नाम से भी जानते है !
Web Browser का इतिहास क्या है ?
Web browser का आविष्कार internet के साथ ही हुआ था ! यदि हम internet की बात करे तो इसका आविष्कार 1969 में हुआ था ! उसके बाद धीरे धीरे एक से बढ़कर एक web browser बनाये गये ! जिसके चलते इन web browser को समय के साथ साथ अपडेट भी किया गया जिसमे बहुत सारे नये feature भी add किये गये जैसे – bookmarking, History, Audio & Videos आदि !
यह पोस्ट भी पढ़े – Blogging Kya Hai and Blogging Meaning in Hindi
उस समय से लेकर आज तक पूरा internet web browser के उपर ही निर्भर है ! जिसके चलते आज के समय web browser में एक competition सा शुरू हो चूका है ! समय के साथ साथ दिन प्रतिदिन नये नये web browser मार्किट में आते जा रहे है !
types of browser in hindi
आज के समय हमारे पास कई प्रकार के Web Browser मोजूद है, जिन्हें हम पल भर में install कर के उपयोग में ला सकते है और उपयोग लाये भी जा रहे है ! जो हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे है !
- Google Chrome (PC, Mobile & Tablet)
- Opera Browser (PC, Mobile & Tablet)
- UC Browser (Mobile & Tablet)
- Microsoft edge (PC, Mobile & Tablet)
- Internet Explorer (PC)
- Mozilla FireFox (PC, Mobile & Tablet)
- Safari (PC, Mobile & Tablet)
Web Browser काम कैसे करता है ?
Web Browser से internet के साथ जुड़ने के लिए हमे एक स्पेशल प्रकार के address की जरुरत होती है, जिसे हम URL के नाम से भी जानते है ! URL की full form Uniform Resource Locator होता है ! जिसकी मदद से ही हम internet के साथ कनेक्ट हो पाते है !
हमे URL तक पहुचने के लिए लिए Web Browser की जरुरत होती है, जहां पर हमे जानकारी documents, videos व् web pages के रूप में प्राप्त होती है ! जोकि web protocol की मदद से ही access किये जा सकते है !
यदि आपको web protocol नही पता तो हम आपको बता देते है web protocol का मतलब internet rules होते है जिसकी मदद से हमे किसी भी प्रकार की सूचनाओं को access करने की अनुमति प्रदान की जाती है ! web protocol कहलाता है ! web protocol को हम HTTP (Hypertext Transfer Protocol) के नाम से भी जानते है !
URL Kya Hota Hai
यूआरएल क्या होता है – URL का पूरा नाम या फुलफॉर्म यूनीफार्म रिसोर्स लाकेटर (Uniform Resource Locator) है. URL इन्टरनेट पर उपलब्ध किसी भी तरह के रिसोर्स या संसाधन का यूनिक पता (unique address) होता है. उसे ही यूआरएल कहते है. यह इन्टरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं का पता होता है.
URL का मतलब हम ऐसे समझ सकते है. की आपका एक यूट्यूब चैनल है. और उस चैनल का लिंक जो बनेगा उसे URL कहते है. Example – YouTube.com/SikheAllinHindi यह एक यूआरएल है.
difference between web browser and web server
web browser और web server के बींच मिन्लिखित अंतर है जो हम आपको निम्नलिखित points में बताने जा रहे है !
- वेब browser एक application व् सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से हम internet को आसानी से एक्सेस कर सकते है ! internet को एक्सेस करने के लिए हमे इस web browser की जरुरत पड़ेगी ही पड़ेगी ! इसके बिना internet को access करना संभव ही नही है और वही हम web server की बात करे तो web server एक ऐसी जगह है जहां से web browser कोई भी जानकारी / सूचनाओं को उठता है web server कहलाता है ! यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो web server एक ऐसी जगह है जहां पर सभी प्रकार की सुचनाये save व् store होती है web server कहलाती है !
- Web browser बिलकुल मुफ्त होता है इसके लिए हमे कोई भी शुल्क नही देना पड़ता है यदि हम web server की बात करे तो इसके setup के लिए काफी खर्चा आता है और सिको setup करने में भी समय लग सकते है !
ब्राउजर डाउनलोड कैसे करे ?
यदि आपको कोई भी ब्राउजर डाउनलोड करना चाहते है तो आप बस Google Play Store पर जाये और वहां पर जाकर अपने जो ब्राउजर डाउनलोड करना है ! उस ब्राउजर का नाम लिख कर search करे ! उसके बाद आप ब्राउजर के सामने install बटन पर click कर के आसानी से ब्राउजर डाउनलोड कर सकते है !
QnA in HIndi
क्या ब्राउजर के उपयोग से हम कोई भी जानकारी हासिल कर सकते है ?
जी बिलकुल आप ब्राउजर की मदद से कोई भी जानकारी हासिल कर सकते है बस इसके लिए सबसे पहले आपको internet की जरुरत होगी !
Types of Browser in Hindi ?
आज के समय ब्राउजर आपको कई प्रकार के देखने को मिल सकते है परन्तु आज के समय सबसे अधिक मात्रा में चलने वाले ब्राउजर Chrome, Opera और Microsoft edge आदि ही है !
ब्राउजर डाउनलोड करने के लिए हम किन किन platform का उपयोग कर सकते है ?
ब्राउजर डाउनलोड करने के लिए हम play store के अलावा गूगल पर भी जाकर कोई भी application व् सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते है, परन्तु गूगल से डाउनलोड किये हुए application व् software ज्यादा secure नही होते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को URL Kya Hota Hai, Web Browser kya hai और types of browser के बारे में काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !